April 9, 2025
नवगछिया में खुलने जा रहा है TumbleDry का नया आउटलेट: जर्मन बेस्ड ऑर्गेनिक केमिकल से वाशिंग और लैगून टेक्नोलॉजी के सेवाओं का अनुभव लेंगें नवगछियावासी – GS NEWS
Barun Kumar Babulनवगछिया, नवगछिया बाजार के व्याहुत चौक, गजाधर भगत रोड, अन्नपूर्णा होटल के बगल में, टम्बल्ड ड्राई का नया वॉशिंग और ड्राई क्लीनिंग आउटलेट जल्द ही खुलने वाला है। इस नए आउटलेट से अब नवगछिया और आसपास के लोग उच्च गुणवत्ता वाली वॉशिंग, ड्राई क्लीनिंग, साड़ी पॉलिश, स्टीम आयरनिंग और स्टार्च (कपड़ों को कड़क करने के लिए) जैसी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। टम्बल्ड ड्राई आपके कपड़ों की सफाई के लिए बेहतरीन और विश्वसनीय सेवाएं प्रदान करता है, जिनसे आपके कपड़े नए जैसे नजर आएंगे। हमारी प्रमुख सेवाएं: जर्मन बेस्ड केमिकल से वाशिंग और लैगून टेक्नोलॉजी: टम्बल ड्राई की वाशिंग प्रक्रिया में जर्मन बेस्ड ऑर्गेनिक केमिकल्स का उपयोग होता है, जो कपड़े के फेब्रिक को पूरी तरह से साफ और सुरक्षित […]