January 5, 2000
नवगछिया प्रखंड क्षेत्र में 260 किशोरों को लगा वैक्सीन GS NEWS
Barun Kumar Babulकोरोना के प्रसार को रोकने के लिए नवगछिया प्रखंड क्षेत्र में 260 किशोरों 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन का प्रथम डोज दिया गया। इंटरस्तरीय हाईस्कूल नवगछिया में टीकाकरण केंद्र का उद्धाघटन अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल, पीएचसी प्रभारी डॉ. बरूण कुमार व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। टीकाकरण केंद्र लूरी दास टोला, अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र ढोलबज्जा, साहु परवत्ता, जमुनिया, नवगछिया पीएचसी, टीका एक्सप्रेस, नवगछिया स्टेशन, हाइस्कूल नवगछिया, रूंगटा बालिका हाइस्कूल नवगछिया में टीकाकरण केंद्र बनाया गया था। Barun Kumar Babul