Category Archives: नवगछिया

तेजस्वी पब्लिक स्कूल में नए सत्र का हुआ शुरुआत, उत्साहित होकर पहुंचे बच्चे अपना क्लास ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया: तेजस्वी पब्लिक स्कूल में नए सत्र 2025-26 का धूमधाम से हुआ शुभारंभ नवगछिया के गोसाई गांव स्थित तेजस्वी पब्लिक स्कूल में 2025-26 के नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत बच्चों के साथ सेल्फी लेकर और उन्हें टीका लगाकर धूमधाम से की गई। इस अवसर पर स्कूल के संचालक सी पी एन चौधरी ने बताया कि इस सत्र में बच्चों को नई शिक्षा योजनाओं और बेहतर संसाधनों का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस सत्र में बच्चों के शैक्षिक विकास के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। साथ ही, बच्चों को कई नई सुविधाएं और अवसर प्रदान किए जाएंगे, जिससे उनकी पढ़ाई और समग्र विकास में मदद मिलेगी। स्कूल के प्रशासक नितिन कुमार ने कहा कि इस […]

यह दुनिया केवल दिखावा है हमें सावधान रहने की जरूरत है: स्वामी विनोदानंद सरस्वती ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया घाट ठाकुरबाड़ी में चल रहे 9 दिवसीय रामकथा के चौथे दिन बुधवार को प्रयागराज से आए कथा वाचक स्वामी विनोदानंद सरस्वती ने कहा कि यह दुनिया केवल दिखावा है हमें सावधान रहने की जरूरत है। मन की बात सबको बताना नहीं चाहिए। पाप अपना छुपाना नहीं चाहिए। जो सामान्य रूप से सबका कल्याण करें वही शंकर है। जिस कार्य में अभिमान हो वह परोपकार हो ही नहीं सकता। किसी के दुर्गुण को ना देखें उसके गुण को देखें। रिक्त को भरने का जो काम करें वही राम है। सिर्फ दुनिया वाले को ही भगवान की जरूरत नहीं पड़ती, भगवान को भी दुनिया वालों की जरूरत पड़ती है। कथा के दौरान उन्होंने सखी री बांके बिहारी से हमारी लड़ गई […]

जिलाधिकारी ने भैरवा तलाब तथा एसटीपी सेंटर का किया निरीक्षण ||GS NEWS

DESK20250

एसटीपी में ट्रायल रन करने का दिया निर्देश भागलपुर । जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के द्वारा 2 अप्रैल को भैरवा तालाब और सराय स्थित एसटीपी सेंटर का निरीक्षण किया गया। टीएमबीयू भागलपुर विश्वविद्यालय में बरसात के दिनों में जल जमाव की समस्या का निदान को लेकर पानी के निकास हेतु भैरवा तालाब में चल रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया गया तथा संबंधित पदाधिकारी/अभियंता को आवश्यक निर्देश दिए। सराय अवस्थित बन रहे महत्वाकांक्षी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के निरीक्षण के दौरान बुडको के कार्यपालक अभियंता ने उन्हें बताया कि आईपीएस (इंलेट पंपिंग स्टेशन) 7, 9 और 10 बन गया है। दो महीने के अंदर 6 और 8 भी बन जाएगा। वुडको के अभियंताओं ने जिलाधिकारी को नक्शे के माध्यम […]

नवगछिया में “महिमा बाबा गणिनाथ की” फिल्म की हुई शूटिंग || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया: माँ फिल्म क्रिएशन के बैनर तले बाबा गणिनाथ सेवा समिति के तत्वावधान में टी. पी. सागर की प्रस्तुति “महिमा बाबा गणिनाथ” हिन्दी फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया। साथ ही मुहूर्त निकालकर नवगछिया में इस फिल्म की शूटिंग की शुरुआत भी की गई। यह फिल्म भगवान शंकर के मानस पुत्र बाबा गणिनाथ की महिमा पर आधारित है। फिल्म में सनातन धर्म को बचाने, सत्य मार्ग पर चलने, नारी के सम्मान की रक्षा करने और बाबा गणिनाथ के चमत्कारों को दिखाने पर जोर दिया गया है। बिहार, झारखंड और नेपाल समेत कुल 14 जगहों पर इसकी शूटिंग की जाएगी। इस फिल्म के प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और राइटर टी. पी. सागर हैं, जिन्होंने एक बेहतरीन स्क्रिप्ट तैयार की है, जिसे दर्शक बेहद […]

कटिहार-बखरी मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, नवगछिया के व्यवसायी प्रवीण भगत गंभीर रूप से घायल ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया: कटिहार-बखरी मार्ग पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में नवगछिया के प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं समाजसेवी प्रवीण भगत गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी स्कॉर्पियो कार को एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे का विवरण घटना उस समय हुई जब प्रवीण भगत कटिहार से अपने घर लौट रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बखरी के पास उनकी कार और एक तेज़ रफ्तार ट्रक के बीच ज़बरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और भगत जी को गंभीर चोटें आईं। अस्पताल में इलाज जारी दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन ने उन्हें भागलपुर के एक अस्पताल […]

Noimg

इस्माइलपुर कटाव स्थल पर गोलीबारी मामले में हुई छापेमारी ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया। इस्माइलपुर बिनटोली तटबंध के समीप कटाव से बचाव कार्य कर रहे संवेदक के हाईवे पर रविवार देर शाम हुई गोलीबारी के मामले में नवगछिया पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की। चिन्हित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इस्माइलपुर और गोपालपुर पुलिस के साथ दियारा क्षेत्र में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। देर रात तक छापेमारी जारी थी। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की रंगदारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है, तो उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) ओमप्रकाश ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और चिन्हित अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब […]

Noimg

नया टोला फुलकिया में भीषण आग, दो घर जलकर खाक ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया के इस्माइलपुर प्रखंड के नया टोला फुलकिया में देर दोपहर बाद लगी आग में दो घर जलकर खाक हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया, वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अनिल पोद्दार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन को भी जानकारी दी गई। इसके बाद अंचल अधिकारी स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और प्रभावित परिवारों को तत्काल पॉलीथिन व अन्य आवश्यक सामान देने की बात कही। इस आगजनी में संजीव मंडल और प्रवीण मंडल का घर पूरी तरह जल गया, जिससे करीब एक से डेढ़ लाख रुपये नगद समेत अन्य कीमती सामान नष्ट हो गए। गौरतलब है कि सोमवार को इसी पश्चिमी भिट्ठा पंचायत में […]

Noimg

परिजनों की चीखें, कंट्रोल रूम की देरी और 20 मिनट बाद पहुंची एंबुलेंस ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया: अनुमंडलीय अस्पताल में सोमवार रात अफरा-तफरी मच गई, जब भवानीपुर निवासी एक युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए लाया गया। युवक ने पति-पत्नी के विवाद के कारण जान देने की कोशिश की थी। युवक की पहचान टिंकू कुमार पिता अवधेश शर्मा उम्र 26 वर्ष के रूप में हुई । परिजनों के अनुसार, वे रात 9:30 बजे युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन समय पर एंबुलेंस सुविधा नहीं मिल सकी। अस्पताल परिसर में 20 मिनट तक परिजन चीखते-चिल्लाते रहे, मगर कोई ठोस मदद नहीं मिली। एंबुलेंस कंट्रोल रूम ने फोन पर घायल की जानकारी लेने में 6 मिनट लगाए, लेकिन इसके बावजूद रेफर होनें के बाद एंबुलेंस को अस्पताल के गेट तक पहुंचने में 20 मिनट का समय […]

बिना संपर्क पथ के चल रहा आरओबी का कार्य, दिनभर पलटते रहे टोटो, क्या बड़े हादसे का इंतजार ????? ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया। नवगछिया अनुमंडल के रेलवे केबिन के पास रोड ओवर ब्रिज के अस्पताल की ओर का कार्य प्रगति पर है, लेकिन निर्माण में लापरवाही से हादसों की आशंका बढ़ गई है। आरोप है कि बिना संपर्क पथ बनाए ही सड़क पर गड्ढा खोदकर काम शुरू कर दिया गया है, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़क पर मात्र 8 से 10 फीट की कच्ची, पतली पट्टी छोड़ दी गई है, जिस पर वाहन किसी तरह गुजर रहे हैं। दोनों ओर से यातायात होने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है और लगातार टोटो पलटने की घटनाएं हो रही हैं। बताया जा रहा है कि बीते दो दिनों—सोमवार और मंगलवार को करीब एक दर्जन टोटो पलट […]