Category Archives: नवगछिया

हत्या कांड के अभियुक्त के फरार होने पर दारोगा और चौकीदार निलंबित, होमगार्ड पर कार्रवाई की अनुशंसा ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया : हत्या कांड के अभियुक्त के पुलिस हिरासत से भागने के मामले में नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में ओडी पदाधिकारी दारोगा दिवाकर कुमार और चौकीदार सकलदेव पासवान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं, संतरी ड्यूटी में तैनात बिहार होमगार्ड जवान पंचम कुमार के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। एसपी ने बताया कि 14 जुलाई 2024 को वादिनी ने आवेदन देकर आरोप लगाया था कि 8 जुलाई को रात में उनके 26 वर्षीय पुत्र अभिनंदन कुमार (पिता पोखरी मंडल) को रिश्तेदार छोटू कापड़ी (पिता राजेंद्र कापड़ी, घर छोटी परबत्ता, थाना इस्माइलपुर, भागलपुर) बुलाकर ले गया था, जो अब तक वापस नहीं आया। जांच के दौरान पता चला कि […]

दीक्षांत समारोह सह शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया । बिहपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय पछियारी टोला औलियाबाद में दीक्षांत समारोह सह शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी समारोहपूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक अनिल कुमार दीपक ने की, जबकि मंच संचालन वर्ग अष्टम की छात्रा अलका कुमारी ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाध्यापक अनिल कुमार दीपक, मुख्य अतिथि मड़वा पूरब पंचायत की मुखिया उषा निषाद, पंसस दारोगा प्रसाद सिंह, समाजसेवी शिवनंदन सिंह, मत्स्यजीव सहयोग समिति के अध्यक्ष अमित कुमार सुमन, शिक्षक अच्युतानंद पाठक, अधिवक्ता संजय सिंह एवं अन्य शिक्षकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। लोकनृत्य व लोकगीत से मोहा मनबच्चों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें सभ्यता, संस्कृति और परंपरा को जीवंत करने के लिए लोकनृत्य व लोकगीत की शानदार प्रस्तुति दी गई। बच्चों […]

लीची पेड़ से लटका अधेड़ का शव बरामद, इलाके में सनसनी ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया के परबत्ता थाना क्षेत्र के राघोपुर बड़ी अलालपुर पंचायत में शनिवार को एक अधेड़ व्यक्ति का शव लीची पेड़ से लटका मिला। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान जागेश्वर सिंह (55 वर्ष), पिता स्व. राघो सिंह, निवासी बड़ी अलालपुर के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही परबत्ता थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया। लंबे समय से था बीमार मिली जानकारी के अनुसार, जागेश्वर सिंह लंबे समय से गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे, जिससे वह मानसिक रूप से अस्वस्थ रहते थे। परिजनों का मानना है कि बीमारी से तंग आकर उन्होंने आत्महत्या […]

सुल्तानगंज पुलिस ने लूटकांड समेत पांच अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK20250

लूटा गया मोबाइल बरामद, अन्य मामलों में भी हुई कार्रवाई भागलपुर । सुल्तानगंज थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर लूटकांड सहित अन्य मामलों में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि सुल्तानगंज थाना कांड संख्या 281/23 (दिनांक 31/5/23) धारा 395 भादवि के तहत लूटकांड में शामिल दो आरोपियों – राजबल्लभ कुमार (पिता रामबरन महतो, ग्राम ख्वाचक, थाना मेदनी चौकी, जिला लखीसराय) एवं छोटू कुमार (पिता बिलो बिंद, ग्राम पिलदौरी बिंद टोला, थाना सुल्तानगंज, जिला भागलपुर) को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही, लूटा गया मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। इसके अलावा, सुल्तानगंज थाना कांड संख्या 89/25 (दिनांक 1/3/25) धारा 30(A) बिहार […]

राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की बैठक, 29 अप्रैल को परशुराम महोत्सव मनाने का निर्णय ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया। नवगछिया के स्थानीय घाट ठाकुरवाड़ी में शुक्रवार को राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता शाखा पंडित ललित शास्त्री ने की। बैठक में सर्वसम्मति से आगामी 29 अप्रैल, मंगलवार को जगतपति नाथ महादेव मंदिर गौशाला परिसर में परशुराम महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया। महोत्सव के दौरान जगतपति नाथ महादेव का रुद्राभिषेक, परशुराम पूजन चालीसा पाठ, हवन, झांकी, सम्मान समारोह और भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। बैठक में नीरज शर्मा, पंडित नंदलाल तिवारी, पंडित सुभाष पांडे, भोला शर्मा, पंडित कन्हैया शर्मा, पंडित पवन झा, पंडित श्रीराम पाठक, सजन शर्मा, श्रीधर खंडेलवाल, मनोज शर्मा, मोहन शर्मा, अमर शर्मा सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे। DESK2025

Noimg

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने सांसद रामजी लाल सुमन का पुतला फूंका ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के बैनर तले रविवार को नवगछिया के जीरो माइल पर प्रदेश महासचिव रजनीश सिंह के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन का पुतला दहन किया गया। कार्यक्रम में सर्व समाज के लोगों ने भाग लिया। प्रदेश महासचिव रजनीश सिंह ने कहा कि राणा सांगा शौर्य, वीरता, पराक्रम और राष्ट्रभक्ति के प्रतीक हैं। ऐसे में सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राज्यसभा में राणा सांगा को ‘गद्दार’ कहना और यह बयान देना कि हिंदू समाज उनके वंशज हैं, शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज अपने वीरों का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। पूर्व प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह उर्फ झाबो दा ने कहा कि ऊंची राजनीति बंद होनी चाहिए, क्योंकि महानायक […]

Noimg

एसपी ने किया अंचल कार्यालय बिहपुर का वार्षिक निरीक्षण ||GS NEWS

DESK20250

विभिन्न बिंदुओं पर दिए दिशा-निर्देश नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार के द्वारा शुक्रवार को अंचल कार्यालय बिहपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस क्रम में नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश, बिहपुर अंचल निरीक्षक पवन कुमार सिंह एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। निरिक्षण के दौरान विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा एवं दिशा निर्देश दिये। जिसमें कार्यालय में संधारित सभी पंजीयों का अवलोकन कर अद्यतन रखने हेतु निर्देशित किया गया। लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन, पर्यवेक्षन हेतु लंबित कांडो में शीघ्र पर्यवेक्षन निर्गत करने के साथ साथ अनुसंधानकर्तावार निरंतर कांडों का समीक्षा हेतु निर्देशित किया गया। DESK2025

रामचरितमानस नवाह परायण यज्ञ का 50वां स्वर्ण जयंती समारोह 30 मार्च से ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया। नवगछिया रामचरितमानस नवाह परायण यज्ञ समिति के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामचरितमानस नवाह परायण यज्ञ एवं राम कथा की अमृत वर्षा का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया जाएगा। यह कार्यक्रम 30 मार्च से 7 अप्रैल 2025 तक घाट ठाकुरवाड़ी, नवगछिया में आयोजित होगा। इस वर्ष यह आयोजन 50वें स्वर्ण जयंती समारोह के रूप में मनाया जाएगा। आयोजन को लेकर 29 मार्च को प्रातः 9 बजे भव्य झांकी एवं गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो पूरे नगर का भ्रमण करते हुए वापस घाट ठाकुरवाड़ी पहुंचेगी। यज्ञ में पंडित चंदन झा के आचार्यत्व में 21 विद्वानों द्वारा संगीतमय नवाह परायण प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा। वहीं, प्रयागराज से पधारे स्वामी विनोदानंद सरस्वती […]

Noimg

बिहपुर के जामा मस्जिद में तरावीह आयोजित ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया । माह ए रमजान में शुरू हुए खत्म कुरान की मुकम्मल कुरान शरीफ की खत्म तरावीह की नमाज अदा की गई। तरावीह की नमाज मदरसा जामिया शाह मोहब्बतिया के शिक्षक हाफिज काडी तारीक अनवर के दूारा सुनाई गई। तरावीह के समापन पर बडी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग पानी, तेल, धागा लेकर दम (फिकवाने) पहुंचे थे। मौके पर बिहपुर के खानका ए आलिया फरीदिया मोहब्बतिया के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी एवं नायव सज्जादानशी हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी ने बताया कि माह ए रमजान में मुकम्मल कुरान शरीफ को सुनना साहबे कराम की सुननत है। तरावीह के समापन के मौके पर जामा मस्जिद के इमाम हजरत मौलाना अबूसालेह फरीदी, इरफ़ान आलम, कर्रार खॉ, ऐनामुल आलम, […]