Category Archives: नवगछिया

Noimg

लुधियाना में फैक्ट्री हादसे में गोपालपुर के युवक की मौत, परिजनों में मातम ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के बाबू टोला कमला कुंड गांव निवासी अशोक यादव के 35 वर्षीय पुत्र हाकिम यादव की मौत लुधियाना में फैक्ट्री गिरने से हो गई। 7 मार्च को फैक्ट्री में काम के दौरान अचानक भवन गिर गया, जिसमें हाकिम मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। स्थानीय प्रशासन ने उसे मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया। मृतक की पत्नी हेमा देवी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हाकिम दो-तीन महीने पहले अपने साथियों के साथ लुधियाना गया था। वह काफी मेहनती युवक था। पूर्व पंचायत समिति […]

Noimg

हमले से आहत युवक ने नवगछिया एसपी से लगाई न्याय की गुहार, कार्रवाई नहीं होने पर आ”त्मदाह की चेतावनी ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया के गोपालपुर गंगा क्षेत्र के सैदपुर निवासी पीयूष झा और उनके भाई शिवाशीष झा ने नवगछिया एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीयूष झा ने आवेदन में बताया कि 25 मार्च को वह अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से मायागंज अस्पताल में भर्ती घायल भाई शिवाशीष झा को देखने जा रहा था। इसी दौरान मालपुर और मकंदपुर के बीच पीछे से स्कूटी सवार नीलेश झा और रुपेश झा ने ओवरटेक कर घातक हथियार से हमला कर दिया। वार पीयूष के सिर की बजाय दाहिने हाथ की कोहनी के ऊपर लगा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अत्यधिक खून बहने के कारण वह बेहोश हो गया, जिसके बाद पत्नी ने किसी तरह मायागंज अस्पताल में […]

Noimg

प्रशासन के किले में शराबबंदी की पोल: नवगछिया कोर्ट और पुलिस मुख्यालय के पास मिलीं सैकड़ों शराब की खाली बोतलें ||GS NEWS

DESK20250

बिहार में शराबबंदी कानून की सख्ती पर सवाल खड़े करने वाली एक तस्वीर नवगछिया से सामने आयी है। न्यायालय और पुलिस प्रशासन के मुख्यालय के समीप सैकड़ों शराब की खाली बोतलें मिलने से हड़कंप मच गया। यह नजारा राज्य सरकार की शराबबंदी की सच्चाई को उजागर करने के लिए काफी है। नवगछिया अनुमंडल के कोर्ट परिसर, एसपी कार्यालय, एसडीपीओ कार्यालय, मध्य निषेध सह उत्पाद थाना, लोक शिकायत कार्यालय, भवन निर्माण विभाग, पीएचडी विभाग और बीएमपी कार्यालय के समीप भारी मात्रा में विदेशी और देसी शराब की खाली बोतलें बरामद की गईं। यह इलाका प्रशासन का अभेद्य किला माना जाता है, जहां जिले के सबसे बड़े अधिकारी बैठते हैं। सवाल उठता है कि जब कानून के रखवालों के नाक के नीचे […]

बिहपुर के कोसी पार गोविंदपुर-मुसहरी व कहारपुर के कटाव विस्थापितों के पुर्नवास का मुद्दा सदन में उठाया ||GS NEWS

DESK20250

वीरपुर-बिहपुर एनएच 106 सडक सह पुल के लिए अधिग्रहित जमीन का मुआवजा राशी से वंचित रैयतों व किसानों का मुद्दा उठाया नवगछिया । बिहपुर विस के भाजपा विधायक इं शैलेंद्र ने गुरुवार को गैर सरकारी संकल्प के माध्यम से बिहपुर प्रखंड के कोसी पार गोविंदपुर-मुसहरी व कहारपुर के कटाव विस्थापितों के पुर्नवास का मुद्दा बिहार विधानसभा के सदन में उठाया। विधायक श्रीशैलेंद्र ने कहा कि 2015 से ही कुल 327 विस्थापित परिवार बिहपुर में रेलवे की जमीन पर व अन्य जगह जैसे-तैसे रहने को विवश है। बसावट के लिए अबतक इन्हें जमीन आवंटित नहीं किया गया है। वर्ष 2022-23 में केवल 80 व वर्ष 2024-25 में 50 यानि कुल 130 विस्थापित को ही जमीन का पर्चा मिला है। इधर रेलवे […]

Noimg

बैडमिंटन संघ के राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव मोदी की मां का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया : बिहपुर प्रखंड अंतर्गत बिहपुर मध्य पंचायत के कसेरा टोला निवासी बाल बैडमिंटन संघ के राज्य प्रवक्ता सह नवगछिया पुलिस जिला सचिव ज्ञानदेव मोदी की मां निर्मला देवी (85) का बुधवार शाम निधन हो गया। उनके निधन की खबर फैलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। बिहपुर के भाजपा विधायक इं. शैलेंद्र, राज्य बाल बैडमिंटन संघ व राज्य पिकलबाल संघ के सचिव गौरीशंकर और रंजन गुप्ता ने शोक जताते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। दिवंगत का अंतिम संस्कार गुरुवार को स्थानीय गंगाघाट पर संपन्न हुआ। गुरुवार सुबह श्रद्धांजलि देने वालों में जिप सदस्य मोईन राईन, जिप प्रतिनिधि चंदन भारद्वाज, पूर्व जिप सदस्य घंटु सिंह, मुखिया मनोज लाल, सरपंच प्रमोद सिंह, पूर्व मुखिया रविंद्र […]

Noimg

टैंकर-टोटो की टक्कर में टोटो चालक समेत तीन यात्री घायल ||GS NEWS

DESK20250

टैंकर चालक फरार, उपचालक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, टैंकर जप्त नवगछिया । ख़रीक थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 ख़रीक चौक समीप गुरुवार दिन के 11:30 बजे तेज रफ्तार टैंकर संख्या बीआर 09 जी बी 9959 और यात्री टोटो वाहन में टक्कर हो जाने से टोटो सड़क पर पलट गया। हादसे में टोटो चालक सहित तीन यात्री घायल हो गए। सूचना मिलते ही ख़रीक थाना पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को ख़रीक पीएचसी इलाज के लिए. पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने तीनों का उपचार किया। इधर घटना के बाद टैंकर छोड़कर चालक मौके से भागने में सफल रहा। वही मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उपचालक को पकड़कर ख़रीक पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने […]

Noimg

तेज रफ्तार के कारण ट्रक 10 फीट गड्ढे में पलटा, चालक आंशिक रूप से जख्मी ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया : बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नन्हकार के समीप एनएच-31 पर बुधवार की रात तेज रफ्तार के कारण एक बीसीएम ट्रक (संख्या बीआर 31 जीए 6412) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे 10 फीट गड्ढे में पलट गया। हादसे में ट्रक चालक को आंशिक चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही बिहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी चालक को इलाज के लिए बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां डॉक्टर ने उसका उपचार किया। चालक की पहचान मुजफ्फरपुर निवासी रियाज आलम (पिता मराज उल हक) के रूप में हुई है। चालक ने बताया कि वह मुजफ्फरपुर से पूर्णिया खाली बोरा पहुंचाने जा रहा था। नन्हकार के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ओवरटेक करते हुए अचानक सामने आ गया। सामने से आ […]

Noimg

नगर परिषद में सैरात बंदोबस्ती का आयोजन ||GS NEWS

DESK20250

बस स्टैंड शौचालय, विज्ञापन और वाटर एटीएम की हुई बंदोबस्ती नवगछिया नगर परिषद द्वारा सैरात बंदोबस्ती कार्यक्रम का आयोजन नगर परिषद कार्यालय सभागार में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद की सभापति प्रीति कुमारी ने की। मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार, सशक्त स्थायी समिति सदस्य नागेश्वर प्रसाद सिंह, रंजीत भगत उर्फ मुन्ना भगत और ज्ञान सागर कुमार मौजूद रहे। कार्यक्रम में सबसे पहले नवगछिया बस स्टैंड शौचालय की बंदोबस्ती की गई, जिसकी अधिकतम बोली 37 लाख 18 हजार रुपये में अंगद कुमार यादव को दी गई। इसके बाद विज्ञापन होर्डिंग की बंदोबस्ती 52 हजार रुपये में बरुण कुमार के नाम पर हुई। तीसरी बंदोबस्ती में वाटर एटीएम को 6 हजार रुपये में अंगद कुमार को दिया गया। कार्यपालक […]

Noimg

रविंद्र हत्याकांड के आरोपी कुख्यात नीरज कुमार यादव गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK20250

लूट कांड में रहा है अपराधिक इतिहास नवगछिया एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 20 अक्टूबर 2024 को नवगछिया थानांतर्गत नया टोला में बेतिया जिला अंतर्गत लोगनाहा वर्तमान पता नयाटोला नवगछिया निवासी रविंद्र कुमार पिता अशर्फी चौधरी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में मृतक की पत्नी के फर्द बयान के आधार पर नवगछिया थाना कांड संख्या 347/24, धारा- 103 (1) / 3 (5) एवं 27 शस्त्र अधिनियम के तहत 02 नामजद एवं 03 अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। उक्त कांड के उद्भेदन हेतु गठित टीम के द्वारा सूचना / आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए घटना में संलिप्त 03 अभियुक्तो को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में […]