Category Archives: नवगछिया

Noimg

बैडमिंटन संघ के राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव मोदी की मां का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया : बिहपुर प्रखंड अंतर्गत बिहपुर मध्य पंचायत के कसेरा टोला निवासी बाल बैडमिंटन संघ के राज्य प्रवक्ता सह नवगछिया पुलिस जिला सचिव ज्ञानदेव मोदी की मां निर्मला देवी (85) का बुधवार शाम निधन हो गया। उनके निधन की खबर फैलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। बिहपुर के भाजपा विधायक इं. शैलेंद्र, राज्य बाल बैडमिंटन संघ व राज्य पिकलबाल संघ के सचिव गौरीशंकर और रंजन गुप्ता ने शोक जताते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। दिवंगत का अंतिम संस्कार गुरुवार को स्थानीय गंगाघाट पर संपन्न हुआ। गुरुवार सुबह श्रद्धांजलि देने वालों में जिप सदस्य मोईन राईन, जिप प्रतिनिधि चंदन भारद्वाज, पूर्व जिप सदस्य घंटु सिंह, मुखिया मनोज लाल, सरपंच प्रमोद सिंह, पूर्व मुखिया रविंद्र […]

Noimg

टैंकर-टोटो की टक्कर में टोटो चालक समेत तीन यात्री घायल ||GS NEWS

DESK20250

टैंकर चालक फरार, उपचालक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, टैंकर जप्त नवगछिया । ख़रीक थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 ख़रीक चौक समीप गुरुवार दिन के 11:30 बजे तेज रफ्तार टैंकर संख्या बीआर 09 जी बी 9959 और यात्री टोटो वाहन में टक्कर हो जाने से टोटो सड़क पर पलट गया। हादसे में टोटो चालक सहित तीन यात्री घायल हो गए। सूचना मिलते ही ख़रीक थाना पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को ख़रीक पीएचसी इलाज के लिए. पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने तीनों का उपचार किया। इधर घटना के बाद टैंकर छोड़कर चालक मौके से भागने में सफल रहा। वही मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उपचालक को पकड़कर ख़रीक पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने […]

Noimg

तेज रफ्तार के कारण ट्रक 10 फीट गड्ढे में पलटा, चालक आंशिक रूप से जख्मी ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया : बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नन्हकार के समीप एनएच-31 पर बुधवार की रात तेज रफ्तार के कारण एक बीसीएम ट्रक (संख्या बीआर 31 जीए 6412) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे 10 फीट गड्ढे में पलट गया। हादसे में ट्रक चालक को आंशिक चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही बिहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी चालक को इलाज के लिए बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां डॉक्टर ने उसका उपचार किया। चालक की पहचान मुजफ्फरपुर निवासी रियाज आलम (पिता मराज उल हक) के रूप में हुई है। चालक ने बताया कि वह मुजफ्फरपुर से पूर्णिया खाली बोरा पहुंचाने जा रहा था। नन्हकार के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ओवरटेक करते हुए अचानक सामने आ गया। सामने से आ […]

Noimg

नगर परिषद में सैरात बंदोबस्ती का आयोजन ||GS NEWS

DESK20250

बस स्टैंड शौचालय, विज्ञापन और वाटर एटीएम की हुई बंदोबस्ती नवगछिया नगर परिषद द्वारा सैरात बंदोबस्ती कार्यक्रम का आयोजन नगर परिषद कार्यालय सभागार में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद की सभापति प्रीति कुमारी ने की। मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार, सशक्त स्थायी समिति सदस्य नागेश्वर प्रसाद सिंह, रंजीत भगत उर्फ मुन्ना भगत और ज्ञान सागर कुमार मौजूद रहे। कार्यक्रम में सबसे पहले नवगछिया बस स्टैंड शौचालय की बंदोबस्ती की गई, जिसकी अधिकतम बोली 37 लाख 18 हजार रुपये में अंगद कुमार यादव को दी गई। इसके बाद विज्ञापन होर्डिंग की बंदोबस्ती 52 हजार रुपये में बरुण कुमार के नाम पर हुई। तीसरी बंदोबस्ती में वाटर एटीएम को 6 हजार रुपये में अंगद कुमार को दिया गया। कार्यपालक […]

Noimg

रविंद्र हत्याकांड के आरोपी कुख्यात नीरज कुमार यादव गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK20250

लूट कांड में रहा है अपराधिक इतिहास नवगछिया एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 20 अक्टूबर 2024 को नवगछिया थानांतर्गत नया टोला में बेतिया जिला अंतर्गत लोगनाहा वर्तमान पता नयाटोला नवगछिया निवासी रविंद्र कुमार पिता अशर्फी चौधरी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में मृतक की पत्नी के फर्द बयान के आधार पर नवगछिया थाना कांड संख्या 347/24, धारा- 103 (1) / 3 (5) एवं 27 शस्त्र अधिनियम के तहत 02 नामजद एवं 03 अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। उक्त कांड के उद्भेदन हेतु गठित टीम के द्वारा सूचना / आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए घटना में संलिप्त 03 अभियुक्तो को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में […]

भाई ने बहन के घर में की लाखों की चोरी, बिजली-पानी काटने का भी आरोप ||GS NEWS

DESK20250

औद्योगिक थाना की उदासीनता पर पीड़िता ने आईजी से लगाई गुहार भागलपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के बहादुरपुर में एक भाई द्वारा बहन के घर में चोरी और बिजली-पानी का कनेक्शन काटने का मामला तूल पकड़ने लगा है। पीड़िता श्रेया रानी ने अपने भाई नितिन कुमार निर्मल, जो पेशे से शिक्षक है, पर आरोप लगाया है कि उसने उसके घर का ताला तोड़कर स्कूटी समेत लाखों के जेवरात चुरा लिए और फरार हो गया। इतना ही नहीं, नितिन ने अपनी बहन के घर का बिजली-पानी कनेक्शन भी काट दिया, जिससे पीड़िता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। श्रेया ने बताया कि उसने मामले की शिकायत औद्योगिक थाना में की, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई […]

भवानीपुर में बकरी चोरी का मामला, ग्रामीणों ने चोर को पकड़ पुलिस के हवाले किया ||GS NEWS

DESK20250

नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के बीरबन्ना गांव में मंगलवार रात हुई बकरी चोरी की घटना बुधवार को गांव और चौक-चौराहों पर चर्चा का विषय बन गई। इसी बीच इंदिरा मंच चौक, भ्रमरपुर से डुम्मर हाट जा रहे बकरी चोर को ग्रामीणों ने चार बकरियों के साथ पकड़ लिया और भवानीपुर पुलिस को सौंप दिया। घटना को लेकर बीरबन्ना निवासी समीना खातून ने खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के एकनियां निवासी मेघु सहनी, बिहपुर निवासी मो. कारे अली और झंडापुर निवासी रघुवीर सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि चोरी की गई चार बकरियों के साथ मेघु सहनी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। […]

जीबी कॉलेज नवगछिया में बिहार दिवस समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया : सांस्कृतिक परिषद, जीबी कॉलेज नवगछिया की ओर से महाविद्यालय परिसर में बिहार दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. (डॉ.) शिव शंकर मंडल ने की, जबकि संचालन सचिव डॉ. उषा शर्मा ने किया। समारोह में राजीव रंजन ने बिहार दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला, वहीं ललित ने “बिहार विकास गीत” और पूरबी ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में क्विज प्रतियोगिता और “बिहार: एक गाथा” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें रेशम कुमारी और अभिषेक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रियंका कुमारी, सीमा कुमारी और ज्योति कुमारी ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। प्राचार्य ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर […]

कनकीटोला में महिला की संदिग्ध मौत, पति के बयान पर प्राथमिकी दर्ज ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया के परवत्ता थाना क्षेत्र के कनकीटोला में घास काटने गई महिला की संदिग्ध मौत के मामले में नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मृतका की पहचान किरण देवी के रूप में हुई है, जो कैलाश मंडल की पत्नी थी। घटना गुरुवार की है। किरण देवी घास काटने के लिए गैनी यादव के खेत गई थी, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान परिजनों को गैनी यादव के खेत में किरण देवी का शव मिला। मामले में मृतका के पति कैलाश मंडल के बयान पर गैनी यादव के पुत्र दिवाना यादव और दिवाना के शाला को नामजद आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल […]