Category Archives: नारायणपुर

Noimg

भूमि विवाद से संबंधित जनता दरबार का आयोजन ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर : भवानीपुर थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद से संबंधित जनता दरबार का आयोजन हुआ. सीओ विशाल अग्रवाल ने बताया कि कुल आठ मामले की सुनवाई हुई. जिसमें तीन मामले ऑन द स्पाॅट निष्पादित किया गया. निष्पादित मामले में भ्रमरपुर गांव से रैयती भूमि पर एक पक्ष द्वारा घर बनाने पर द्वितीय पक्ष को आपत्ति था. प्रथम पक्ष के पास संबंधित भूमि का पर्याप्त दस्तावेज होने के कारण मामला उनके पक्ष में निष्पादित हुआ जबकि द्वितीय पक्ष वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया. मौजमा गांव से रैयती भूमि पर बंटवारा संबंधी दो मामले आये. दोनों मामलों में आपसी सहमति से बंटवारा करने का सुझाव दिया गया. शेष पांच मामले में संबंधित राजस्व कर्मचारी को स्थलीय जांच कर प्रतिवेदन सौंपने […]

Noimg

नवगछिया पुलिस को मिली सफलता – अपराध की योजना बना रहे 08 अपराधी गिरफ्तार, अवैध हथियार एवं अन्य सामान बरामद || GS NEWS

Manjusha Mishra0

नवगछिया पुलिस को एक बड़ी सफ़लता मिली हैं । इस संबंध में नवगछिया एसपी नें प्रेस वार्ता कर बताया कि दिनांक-29.03.24 के करीब रात्रि 02:30 बजे थानाध्यक्ष भवानीपुर को सूचना मिली की बहियार गंगा दियारा क्षेत्र में बने अपने बासा में इंदु यादव अपने गिरोह के सदस्य के साथ इकट्ठा होकर डकैती की योजना बना रहे है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधिक्षक नवगछिया के निर्देशन में एक टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इन्दु यादव पे० स्वछ किशुन यादव सा०-चौहद्दी थाना-भवानीपुर जिला-भागलपुर के सा०-मौजमा बहीयार गंगा दियारा में बने बासा का घेराबंदी कर मुसखार का तलाशी लेने पर डकैती की योजना बना रहे कुल 08 व्यक्तियों को संदिग्ध हालत में हथियार […]

Noimg

तालाब की जलकुंभी में छुपाया 180 मिली की 125 बोतल विदेशी शराब बरामद ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर : भवानीपुर पुलिस व एलटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना पर बुधवार की रात्रि संयुक्त कार्रवाई में आशाटोल गांव के जनार्दन शर्मा के बासा से सटे तालाब की जलकुंभी में छुपाया गया 180 मिली की 125 बोतल विदेशी शराब बरामद किया.पुअनि जोखन राम ने बताया कि एलटीएफ व भवानीपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आशाटोल गांव में जनार्दन शर्मा के बासा पर उनके दामाद तेलडीहा निवासी अभय शर्मा शराब का खेप लाया है. सूचना पर भवानीपुर पुलिस व एलटीएफ की टीम बताये गये स्थान पर पहुंची. पुलिस को आता देख एक आदमी अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग गया. तलाशी के दौरान बासा से सटे तालाब के जलकुंभी के अंदर उजले रंग की प्लास्टिक के बोरे में […]

Noimg

नारायणपुर रेलवे स्टेशन के बाहर ऑटो टोटो पार्किंग स्थल का हुआ उद्घाटन ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। नारायणपुर क्षेत्र के लोगों और विशेष रूप से यात्रियों की बहुप्रतीक्षित मांग आज रेलवे स्टेशन नारायणपुर में पार्किंग स्थल/ऑटो स्टैंड की शुरुआत के साथ पूरी हो गई, जिससे यात्रियों को अपने गंतव्य की ओर आगे की यात्रा में सुविधा होगी। इस पार्किंग स्थल के अनुज्ञप्तिधारी भगवान प्रसाद यादव ने नवगछिया पत्रकार बसंत कुमार, नवीन पटेल, नारायणपुर रेलवे स्टेशन अधीक्षक सहित दर्जनों लोगों की उपस्थिति में पुरोहित सुनील कुमार झा के द्वारा पार्किंग स्थल पर पूरे विधि विधान से भगवान विश्वकर्मा का मंत्रोच्चारण के साथ पूजा. अर्चना के बाद संयुक्त रूप से फीता काटकर तथा नारियल तोड़कर पार्किंग स्थल ऑटो स्टैंड का उद्घाटन किया। वही मौके पर पत्रकार बसंत कुमार ने कहा कि पार्किंग स्थल बनने से लोगों और विशेष […]

नारायणपुर मधुरापुर बाजार के कई व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों पर इनकम टैक्स का छापा ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। नारायणपुर प्रखंड के मधुरापुर बाजार में गुरुवार को आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की। बाजार में अचानक सेल्स टैक्स ऑफिसर के आने से दुकानदारों व गल्ला व्यवसाइयों में हड़कंप मच गया। करीब 12 बजे के बाद सभी व्यवसाइयों ने अपने अपने दुकानों के शटर गिरा दिए और फरार हो गया। बाजार में दिनभर व्यवसायियों ने अपनी अपनी प्रतिष्ठानो को बंद रखा। जानकारी मिली कि आयकर विभाग की टीम दिन के करीब ग्यारह बजे नारायणपुर का मधुरापुर बाजार स्थित एक बड़े प्रतिष्ठान के पास पहुंचे। वहां से कई दुकान का मुयआना किया लेकिन अधिकांश प्रतिष्ठान बंद पाये गये। सूत्र बताते हैं कि आयकर अधिकारियों के आने की सुचना पूर्व में ही दुकानदारों को मिल गई थी। जिस कारण टीम […]

Noimg

भवानीपुर थाना में होलिका दहन व होली को लेकर शांति समिति की बैठक आहूत ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर : भवानीपुर थाना में होलिका दहन व होली को लेकर शांति समिति की बैठक बुधवार को थाना परिसर में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार की अध्यक्षता में हुई.बैठक में होलिका दहन को लेकर गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया गया. थानाध्यक्ष ने उपस्थिति जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व अन्य लोगों से कहा कि होलिका दहन वैसे स्थान पर करे जहां किसी का घर न हों. किसी के घर से कोई वस्तु जबरन उठाकर होलिका दहन नहीं करेंगें. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. होली में कोई शराब पीकर हुड़दंग नहीं करेंगें न डीजे बजायेंगें. डीजे बजने पर डीजे संचालक पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. शांति व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वाले बख्शें नहीं जायेगें. उपस्थित लोगों से शांति व्यवस्था में सहयोग […]

Noimg

जयरामपुर की टीम ने सौ रनों से जीत दर्ज कर किया चैंपियन ट्राफी पर कब्जा | | GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : रविवार को बिहपुर प्रखंड के जयरामपुर प्लस टू हाईस्कूल के मैदान पर टी-ट्वेंटी चैंलेज क्रिकेट चैंपियनशिप का फाईनल मैच जयरामपुर और औलियाबाद के बीच खेला गया.जिसमें जयरामपुर की टीम ने सौ रनों से जीत दर्ज चैंपियन ट्राफी पर कब्जा जमाया.टास जीतकर जयरामपुर की टीम ने पांच विकट खोकर 270 रन बनाया.जिसमें रोशन ने 136 व सूरज ने 77 रनों का योगदान दिया.औलियाबाद के अमन,विक्कू,आर्यण व विभीषण ने एक-एक विकेट लिया.जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी औलियाबाद की टीम ने महज 170 रनों पर ही सिमट गई।जिसमें संतोष ने 45 व अमित ने 26 रन बनाया.जयरामपुर के नीलम ने तीन,राजेश,सुधांशु व गौतम ने दो-दो विकेट लिया.जयरामपुर के रोशन व सूरज मैन आफ द मैच व सिरीज बने.यहां खिलाड़ियों के शानदार […]

Noimg

श्याम महोत्सव पर नारायणपुर में झूमे श्रद्धालू ||GS NEWS

DESK 04 B0

मारवाड़ी समाज द्वारा निकाली गई बाबा खाटू श्याम की भव्य निशान यात्रा के साथ दो दिवसीय श्याम महोत्सव संपन्न नवगछिया। नारायणपुर प्रखंड के मधुरापुर बाजार में मारवाड़ी समाज के द्वारा श्रीकृष्णा विवाह भवन परिसर में दो दिवसीय श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। शुक्रवार की संध्या भगवान श्रीकृष्ण, राधे श्याम खाटू श्याम, राधे राधे की जयघोष के साथ कलकत्ता से आए गायक एवं गायिका द्वारा श्याम महोत्सव के अवसर पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुती दिया गया। जिसपर श्रद्धालुओ ने भी भक्तिमय माहौल में जमकर थिरके। शनिवार की सुबह करीब आठ बजे मारवाड़ी ठकुड़बारी परिसर से खांटू श्याम महोत्सव के अंतिम दिन भव्य निशान यात्रा निकाली गयी। जो की बलाहा एवं मधुरापुर बाजार के विभिन्न मार्ग का भ्रमण कर […]