Category Archives: नारायणपुर

नारायणपुर : जीपी कॉलेज में विदाई समारोह आयोजित ||GS NEWS

DESK 040

धवार को जयप्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर में गणित विभाग के उप प्राचार्य सह कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. नलिन कुमार को समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. राजवंश यादव , सभी शिक्षकगण एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के द्वारा उन्हें पुष्पगुच्छ, माला एवं चादरपोशी से सम्मानित किया। प्रो. कुमार 44 वर्षों तक अपने पद पर आसीन रहें। इस दरम्यान महाविद्यालय में प्रभारी प्राचार्य के रूप में कार्य किया। प्राचार्य ने कहा इनके शिक्षा से छात्र एवं अनुभव से महाविद्यालय हमेशा लाभान्वित होता रहा। समारोह में पूर्व प्राचार्य डॉ एस एन सहाय, डॉ आरके श्रीवास्तव, डॉ महतो,प्रो शैलेंद्र, डा जलेश्वर, डा कुशवाहा, प्रो अक्षय, डा रीतिका, डा राजीव, डा रंजीत, संजय,प्रशांत, सुनील, अमोल,रवींद्र, मो जुवेर, सुमन आदि DESK 04

नारायणपुर का राजमिस्त्री चंडीगढ़ में सड़क दुर्घटना का शिकार हुआ ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर: प्रखंड अंतर्गत नारायणपुर निवासी करीब पैसठ वर्षीय बासदेव मंडल चंडीगढ़ के मुहाली में सड़क दुर्घटना का शिकार हुआ। बासुदेव मंडल राजमिस्त्री का काम करता था। वह शुक्रवार को अपने आवास से साइकिल द्वारा काम करने के लिए कार्यस्थल पर जा रहा था। रास्ते में अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार ने साइकिल में जोरदार टक्कर मारा जिससे मौके पर वासदेव मंडल का मौत हो गया। मुहाली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिये कब्जा में लिया। वासदेव मंडल के कई स्वजन भी मुहाली में रहते हैं सूचना मिलने पर सभी ने पहुंचकर इसकी जानकारी पुलिस को दिया। इस घटना से नारायणपुर में स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। DESK 04

नारायणपुर : मधुरापुर में एक मृत युवती के जिंदा होने का मामला चर्चा का विषय बना ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर: शनिवार को प्रखंड के मधुरापुर बाजार में एक मृत युवती के जिंदा होने का मामला चर्चा का विषय बना है। बताया जाता है कि मधुरापुर निवासी अनिल पोद्दार की करीब अठारह वर्षीय पुत्री सिमरन कुमारी लगभग एक माह से बीमार थी। उसका इलाज भी चल रहा था। शुक्रवार को डॉक्टर ने उसे मृत बताया सिमरन को घर लाने के बाद घर में मातम के साथ करनन का आवाज आना शुरू हो गया। सिमरन के लिए घर के बाहर बाँस का अर्थी ही भी तैयार हो रहा था लेकिन अचानक इस मातम ने शनिवार को मोड़ ले लिया। घरवालों के कथनानुसार घरवालों सिमरन के आँख,मुँह, शरीर में कुछ हरकत होने लगा। इसलिए घरवालों ने उसे बिहपुर में एक डॉक्टर के […]

नारायणपुर : डे-नाइट क्रिकेट टुर्नामेंट उद्धघाटन मैच में मधुरापुर टीम विजेता ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के राम जानकी मंदिर ठाकुरबाड़ी मधुरापुर के मैदान में शुक्रवार को आयोजित डे- नाइट क्रिकेट टुर्नामेंट के उद्धघाटन मैच का मुकाबला युवा क्रिकेट क्लब मधुरापुर एवं नाज स्पोर्ट्स क्लब नारायणपुर के बीच रोमांचक मैच खेला गया.टुर्नामेंट का उद्धघाटन जदयू नेता सोनू कुमार शर्मा एवं समाजसेवी शकील अहमद उर्फ लल्लू मुखिया ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए युवा क्रिकेट क्लब मधुरापुर ने आठ ओवर में 66 रनों का लक्ष्य रखा.जवाब मे उतरी नाज स्पोर्ट्स क्लब नारायणपुर की. टीम 64 रनों पर सिमट गई.आयोजन समिति द्वारा युवा क्रिकेट क्लब मधुरापुर को विजेता घोषित किया गया.विजेता टीम के पियूष कुमार को मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया.मौके पर आयोजक मिथुन कुमार,बिजय शर्मा, […]

नारायणपुर : प्रखंड स्तरीय क्वीज प्रतियोगिता में मोहम्मद शाहनवाज अव्वल ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर-शुक्रवार को ज्ञान गंगा क्विज नारायणपुर द्वारा जेपी कॉलेज नारायणपुर में प्रखंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में कुल 162 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें सामान्य ज्ञान, विज्ञान, गणित एवं रिजनिंग के कुल 100 प्रश्न पूछे गए। जिसमें कुल अभ्यर्थियों में टॉप 20 को प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रथम स्थान मोहम्मद शाहनवाज,द्वितीय स्थान देव राज अर्ष एवं तृतीय स्थान दीपक कुमार ने प्राप्त किया। ज्ञान गंगा के संचालक दिवेश कुमार यादव एवं कमेटी के सदस्यों द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मौके पर सम्मानित अतिथि डॉ राजीव कुमार ,संजय कुमार, संतोष कुमार, अमरजीत कुमार, नितेश कुमार ,दीपक ,अभिनंदन विनीत ,कौशल, सुमित ,विकास ,तपन ,अजय, चंदन मनजीत, रितेश ,नीतीश कुमार आदि मौजूद थे। […]