Category Archives: नारायणपुर

नारायणपुर पीएचसी को मिला तीन ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर ||GS NEWS

DESK 040

पीएचसी नारायणपुर को मिला ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर।नारायणपुर, शुक्रवार को नारायणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को तीन कंसन्ट्रेटर उपलब्ध करवाया गया। स्प्रीट ऑफ अमेरिका द्वारा इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ ह्यूमेन वैल्यूज संस्था के माध्यम से यह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजेंद्र कुमार विद्यार्थी को उपलब्ध करवाया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह उपकरण इस क्षेत्र के लिए अमूल्य धरोहर है। इससे कोरोना और अस्थमा के मरीजों के अलावा गंभीर तौर पर बीमार लोगों के इलाज में मदद मिलेगी। इस उपकरण को नारायणपुर लाने में नगरपारा के बबलू कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मौके पर श्याम जैन, प्रदीप जैन, मुन्नाजी, पशुपति, अशोक यादव, अशोक सिंह और अस्पताल मैनेजक शंकर पासवान मौजूद थे। DESK 04

नारायणपुर बीडीओ के सरकारी वाहन में कार ने मारी टक्कर,बीडीओ,चालक जख्मी,सीओ चोटिल || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

राजेश भारती की रिपोर्ट नारायणपुर- प्रखंड के राजमार्ग संख्या 31 पर भगवान पेट्रोल के पास गुरुवार की संध्या नारायणपुर बीडीओ हरिमोहन कुमार,सीओ अजय कुमार सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के भूमिहीन लाभुक को जमीन उपलब्ध कराने के लिए जमीन देखने गए थे ताकि गरीबों का आशियाना बन सके।बीडीओ का चालक वाहन लेकर एनएच 31 किनारे था जिसमें दोनों अधिकारी बैठे थे।वहाँ मौजूद लोग जमीन बता रहे थे।दोनों अधिकारी चालक के साथ सरकारी वाहन में थे।इसी दौरान तेज रफ्तार से अनियंत्रित कार संख्या UP16CU8237 मारुति सुजूकी ने टक्कर मार दिया।कार खगड़िया की तरफ से आ रही थी। जिससे नारायणपुर बीडीओ और चालक भ्रमरपुर का बिजय कुमार जख्मी हुआ।सीओ को मामूली चोट आयी है।लेकिन सभी खतरे से बाहर है।सुजुकी में भी बैठा सभी […]

बीआरसी नारायणपुर में पंचायत शिक्षक नियोजन 2019 की काउंसलिंग के लिए बैठक, बैकठपुर दुधेला पंचायत में संशय की स्थिति || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर: गुरुवार को बीआरसी नारायणपुर में बीडीओ हरिमोहन कुमार, बीइओ नीतेश्वर पांडे ने पंचायत शिक्षक नियोजन 2019 की काउंसलिंग के लिए पंचायत सचिव, मुखिया और प्रतिनियुक्त शिक्षकों के साथ बैठक किया। काउंसलिंग बारह जुलाई को कन्या मध्य विद्यालय मधुरापुर में सुबह साढ़े दस बजे से लेकर साढ़े चार बजे तक होगा। बैठक में कहा गया कि भवानीपुर, नगरपारा दक्षिण,नगरपारा उत्तर,सिंहपुर पूरब,सिंहपुर पश्चिम,जयपुर चुहर पूरब,बैकठपुर दुधेला पंचायत में बाइस रिक्त पदों के लिए काउंसलिंग होगा।लेकिन बैकठपुर दुधेला में काउंसलिंग को लेकर संशय की स्थिति है। इसके लिए दस शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति कन्या मध्य विद्यालय मधुरापुर में किया गया है। सात पंचायत का काउंसलिंग कन्या मध्य विद्यालय मधुरापुर के अलग-अलग कमरे में होगा। बैठक में उप प्रमुख अशोक कुमार यादव, वरीय बीआरपी […]

नारायणपुर : छात्र राजद के मनोनीत हुए 15 पदाधिकारी || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर : नवगछिया छात्र राजद जिलाध्यक्ष हेमंत कुमार सिंह ने पंद्रह पदाधिकारी को पद पर मनोनीत किया। जिला उपाध्यक्ष सह प्रभारी कमल यादव को छात्र राजद जिला उपाध्यक्ष आशीष यादव वन, मु शाहनवाज को मनोनीत किया गया। जिला महासचिव आशीष यादव टू गोपाल यादव, सन्नी यादव,राज सानु झा, नवगछिया जिला सचिव राहुल यादव, नीरज यादव, नंदन यादव,मिट्ठु यादव, मनीष कुमार को मनोनीत किया गया। जिला मीडिया प्रभारी प्रीतम यादव सलमान खान को संयुक्त रूप से बनाया गया। नवगछिया जिला कोषाध्यक्ष राजकुमार यादव जिला प्रवक्ता संदीप यादव को मनोनीत किया गया। Barun Kumar Babul

नारायणपुर : शादी की नीयत से अपहरण मामले में एक गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 040

मधुरापुर का गिरफ्तार आरोपी शमशाद आलम। नारायणपुर: प्रखंड की भवानीपुर पुलिस ने शादी की नीयत से अपहरण मामले में मधुरापुर के शमशाद आलम को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी की पुष्टि भवानीपुर ओपी अध्यक्ष रमेश कुमार साह ने किया। चौबीस जून को मधुरापुर के दवा दुकानदार की पुत्री का शादी की नीयत से शमशाद आलम के पुत्र ने अपहरण कर लिया है। मामला दवा दुकानदार की पुत्री और समसाद के पुत्र के बीच प्रेम प्रसंग का है। इस बावत दवा दुकानदार ने शमशाद आलम उसके पुत्र सहित कुल छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाया है । अभी तक युवती को बरामद नहीं किया गया है युवक भी गिरफ्तार नहीं हुआ है ।इसी मामले में युवक के पिता को गिरफ्तार करके […]

नारायणपुर : ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में एक का मौत || GS NEWS

DESK 040

साली की शादी में जा रहा था कुर्सेला नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट नारायणपुर: मंगलवार की रात्रि प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत भगवान पेट्रोल पंप के सामने एनएच 31 पर ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की टक्कर में खगड़िया जिला अंतर्गत झंझरा निवासी करीब 35 वर्षीय बालमुकुंद मुनी का मौत हो गया जबकि उसका चचेरा भाई अंकित कुमार 16 वर्षीय चोटिल है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बालमुकुंद मुनि अपने चचेरे भाई दीपक कुमार के साथ मोटरसाइकिल से कुर्सेला साली की शादी में शामिल होने जा रहा था। भगवान पेट्रोल पंप के सामने एनएच 31 पर पहले से ट्रैक्टर लगा था। अचानक सामने ट्रैक्टर देखकर बालकुलमुनि संतुलन खो बैठा और ट्रैक्टर से सीधी टक्कर मोटरसाइकिल का […]

नारायणपुर : बारह जुलाई को पंचायत शिक्षकों का काउंसलिंग होगा ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर : पंचायत शिक्षक नियोजन 2019 के लिए बारह जुलाई को कन्या मध्य विद्यालय मधुरापुर में साढ़े दस बजे से काउंसलिंग होगा। इस बारे में जानकारी देते हुए शिक्षा विभाग के सीनियर बीआरपी मिथिलेश कुमार ने बताया कि इसके लिए पंचायत सचिव और दस शिक्षकों को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सात पंचायत भवानीपुर, नगरपारा दक्षिण,नगरपारा उत्तर,सिंहपुर पूरब,सिंहपुर पश्चिम,जयपुर चुहर पूरब,बैकठपुर दुधेला में कुल बाइस पद रिक्त हैं। इसके लिए मेधा सूची में जिस अभ्यर्थी का नाम आया है वह आवश्यक कागजात लेकर सुबह दस बजे तक में कन्या मध्य विद्यालय मधुरापुर पहुंच जाएंगे। सुबह साढ़े दस से लेकर साढ़े चार बजे तक काउंसलिंग होगा। DESK 04