Category Archives: नारायणपुर

बिहपुर में चार लाख की हुई लूट की घटना की कहानी थी मनगढंत, पुलिस पूछताछ तो सामने आई कहानी ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया : बिहपुर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड आरामिल के पास अपराधियों द्वारा लत्तीपुर निवासी दिनेश झा से हुई चार लाख के लूट की घटना दिनेश की मणग्रंथ कहानी थी. पुलिस पूछताछ में पूरी कहानी सामने आई है. इस संदर्भ में बिहपुर पुलिस ने एसपी सुशांत कुमार सरोज को दिनेश झा के द्वारा बिहपुर थाना में झूठा लूट कांड अंकित कराने की रिपोर्ट भी लिखित रूप से किया. दिनेश झा ने पुलिस पूछताछ में लूट घटना को झूठ बताते हुए यह स्वीकार किया है कि पूरी कहानी मणग्रंथ थी. इस संदर्भ में उन्होंने बिहपुर पुलिस को लिखित भी दिया है. एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि बिहपुर में हुए चार लाख की लूट की घटना झूठी घटना थी. उन्होंने […]

बिहपुर पीएचसी में कोरोना जांच की धीमी गति से युवा नाराज ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर : बिहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना जांच के लिए युवाओं की लंबी कतार लगी रही. दूसरी तरफ कोरोना जांच की धीमी गति को लेकर युवाओं ने नाराजगी जाहिर की. शनिवार को सुबह से हीं युवाओं की लंबी कतार लगी हुई थी. प्रखंड के लगभग सभी गांव के युवा आगामी फौज की बहाली में जाने को लेकर कोरोना जांच के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंच रहे हैं. शुक्रवार को काफी कोरोना जांच कराने आए काफी संख्या में युवाओं को दिन के एक बजे हीं घर ये कह कर लौटा दिया गया की कल आना. जिसके कारण और अधीक संख्या में युवाओं की भीड़ बढी. हालांकी विभाग कम कर्मी होने की दुहाई देते दिखे. ज्ञात हो की फौज की […]

बिहपुर : आखिर क्यों पहुंच रहा है दुकान जनवितरण का चावल || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बीते गुरुवार को देर रात बभनगामा मुखिया मनोज भगत के द्वारा जनवितरण के चावल को दुकान में भेजते पाया गया जिसके कारण मुखिया और पैक्स के बीच आरोप पत्यरोप का सिलसिला चल निकला पर सवाल यह है की आखिर गरिबों को मिलने वाले चावल दुकान तक पहूँच क्यों रहे हैं. एक चक्र क्रम देखें तो गरीब का चावल दुकान और दुकान का चावल फिर गोदाम का सिलसिला दिखता है. ग्रामिणों ने थाने में कहा की चावल दुकान में बदलने के लिए ले जाया गया था पर यहां भी जनवितरण के खाद्यान पर भी सवाल है की किस प्रकार का चावल मुहैय्या कराया है जो बदलने या बेचने की नौबत आन पड़ती है. किस प्रकार के गरीब लोग हैं […]

नारायणपुर : हाईस्कूल नारायणपुर में जीविका ने रोजगार मार्गदर्शन मेला की आयोजित ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर में शुक्रवार को जीविका परियोजना द्वारा रोजगार सह मार्गदर्शन मेला आयोजित किया गया. उद्धघाटन बीडीओ हरिमोहन कुमार,प्रखंड प्रमुख रिंकु देवी, जिला परियोजना पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से द्विप प्रज्वलित कर किया.मेला में 1072 युवा एवं युवतियॉ ने रजिस्टेशन कराया. जिसमें लाइफ इंश्योरेंस,टाटा मोटर्स,फ्लेनसी उद्योग,एमआरटी सहित अन्य कंपनी में विभिन्न पदों के लिए रजिस्ट्रेशन कराया गया है. जीविका परियोजना के बीपीएम बी एस विहंगम ने बताया कि प्रखंड में रोजगार मेला लगाने से बेरोजगार युवा युवतियॉ को रोजगार का अवसर मिलता है.वहीं बीडीओ हरिमोहन कुमार ने इस मेला को लगाने के लिए पुरे परियोजना की सराहना की मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि मंटु यादव ने कहा की . युवाओं को रोजगार के लिए हरसंभव सहयोग के […]