March 7, 2021
नारायणपुर : बीडीओ एवं थाना प्रभारी ने बैंक का लिया जायजा ||GS NEWS
DESK 04नारायणपुर – प्रखंड के विभिन्न बैंक का शनिवार को नारायणपुर बीडीओ हरिमोहन कुमार एवं भवानीपुर थाना प्रभारी रमेश कुमार साह ने विभिन्न बैंक का जायजा लिया जिसमें स्टेट बैंक शाखा सिंहपुर मधुरापुर,पीएनबी बैंक शाखा नगरपारा,यूको बैंक शाखा नारायणपुर, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा नारायणपुर,डाकघर नारायणपुर का जायजा लिया साथ ही शाखा प्रबंधक से मिलकर समस्या व खाताधारकों को सुविधा संबंधित वार्ता की जिसमें एमबीआई के प्रबंधक ने कहा कि गार्ड को लाइसेंसी हथियार की जरूरत है। DESK 04