Category Archives: नारायणपुर

झपटमार ने वृद्ध से छीना साठ हजार रूपये ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीरबन्ना गांव के आगे सतियारा चकरामी गली में बाइक पर सवार दो अज्ञात झपटमारों ने सोमवार की दोपहर चकरामी के सेवानिवृत्त रेलकर्मी सुधाकर झा से साठ हजार रुपए छीन लिये. छीना झपटी में रूपया का बचाव कर रहे वृद्ध दुर्घटनाग्रस्त हो गये. वृद्ध अपने बेटी के साथ यूको बैंक नारायणपुर शाखा से रूपया निकासी कर घर लौट रहा था. तभी यह घटना उनके घर जाने वाले रास्ते में हुई. घटना को अंजाम देकर झपटमार बीरबन्ना की तरफ भाग गया. पीड़ित वृद्ध पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष नीलांबर झा नीलू के पिता है. सूचना पर भवानीपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक पड़ताल की. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी […]

Noimg

बहुत ही जागृत है भ्रमरपुर मणिद्वीप की दुर्गा माँ ||GS NEWS

DESK 04 B0

जानिए मां के दरबार की खासियत भागलपुर जिला अंतर्गत नारायणपुर प्रखंड के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ मणिद्वीप दुर्गा मंदिर भ्रमरपुर शक्ति की देवी की रूप में जानी जाती है। यहां के लोगों का मानना है कि जो भी भक्त सच्चे मन से मां की आराधना करते हैं, उनकी मनोकामना पूरी होती है। दुर्गा पूजा के अलावा यहां पर सालों भर भक्तों का तांता लगा रहता है। यहां बांग्ला पद्धति एवं तांत्रिक पद्धति से मां की पूजा होती है। कलश स्थापना के साथ ही प्रतिदिन पंडित यहां पाठ करते हैं। विदित हो कि दुर्गा मंदिर की स्थापना वीरबन्ना ड्योढी के पूर्वज राजा बाबू बैरम सिंह के द्वारा सन 1684 ई. में किया गया था। बाद में सन 1765 ई. में राजा बाबू […]

Noimg

नारायणपुर रेलवे स्टेशन पर चोरों का आतंक: यात्रियों के सामान की चोरी ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। बरौनी-कटिहार रेलखंड के नारायणपुर रेलवे स्टेशन पर इनदिनों चोर उचक्कों के आतंक से रेल यात्री काफी परेशान हो रहे हैं। लगातार मोबाइल छिनतई के अलावे यात्रियों के सामान की चोरी आम बात हो गई है। ताजा मामला शुक्रवार/गुरुवार रात करीब 2 बजे अज्ञात चोर ने स्टेशन पर सो रहे यात्रियों का सामान चोरी कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार खगरिया जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र के सलारपुर बाजार निवासी मदीना खातून पति मो मजेबुल, नूरजहां खातून पति स्व सलीम, अफसाना खातून पति मो जाकिर हुसैन, अमीना खातून पति मो रज्जाक, मो मजहर पिता मो मजेबुल, मो तबारक पिता जाकिर हुसैन सभी पटना से शृंगारिक सामानों की खरीददारी करके घर लौट रहे थे। पीड़ित महिला मदीना खातून ने बताया कि […]

गनौल में दो वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर : बुधवार की संध्या गनौल गांव में ननिहाल में रह रहे नवगछिया पचगछिया निवासी मो अफजल के दो वर्षीय पुत्र शाहिद की गंगा नदी में डूबने से tragically मौत हो गई। मृतक का चचेरा नाना मो इसराइल ने बताया कि बच्चा लगभग एक महीने से ननिहाल में रह रहा था। बांध पर खेलने के दौरान अचानक गंगा के बढ़ते पानी में गिरने से शाहिद की डूबने से मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव को बरामद किया गया। परिजन शव को पीएचसी नारायणपुर ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने जानकारी दी कि शव का पोस्टमार्टम देर रात अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में कराया गया, और अंतिम संस्कार के लिए […]

नवगछिया के मकंदपुर चौक से स्कार्पियों की चोरी, पीड़ित नें दर्ज कराई प्राथमिकी ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के सिघिंया मकंदपुर (मकंदपुर चौक एनएच 31 ) निवासी चंदन कुमार चौधरी ने अपने घर के दरवाजे पर खड़ी स्कार्पियों गाड़ी चोरी होने का आरोप लगाया है। चंदन कुमार ने इस संबंध में गोपालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। चंदन ने पुलिस को बताया कि अज्ञात चोरों ने उनकी निजी गाड़ी चुरा ली, जिसकी खोजबीन करने के बावजूद गाड़ी का कोई पता नहीं चला। गाड़ी का रंग उजला है और चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें चार चोर गाड़ी चुराते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और चोरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। DESK 04 B

नारायणपुर में बाढ़ अनुश्रवण समिति की बैठक : प्रभावितों को राहत देने पर चर्चा ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – अंचल कार्यालय में मंगलवार को बाढ़ अनुश्रवण समिति की बैठक बीडीओ खुशबू की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में रायपुर की मुखिया सिंधू शर्मा ने कोशी की बाढ़ से प्रभावित तेलडीहा गांव में सामुदायिक किचन, चापाकल, प्लास्टिक सीट और चलंत शौचालय की मांग की। सिंहपुर पूरब पंचायत की मुखिया शांति देवी ने मधुरापुर रेलवे केबिन से कब्रिस्तान तक बाढ़ से प्रभावित लोगों की समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने गोगरी नारायणपुर तटबंध के पास रहने वाले लोगों के 23 तारीख को आए आंधी-तूफान में घर गिरने का मुद्दा उठाया और उचित मुआवजे की मांग की। नगरपारा उत्तर के मुखिया संजीव कुमार उर्फ गुड्डू यादव ने नारायणपुर के बाढ़ प्रभावितों के लिए मुआवजे की आवश्यकता जताई। बैकठपुर दुधैला के […]

नारायणपुर में दशहरा पर्व को लेकर दुर्गा पूजा शांति समिति की बैठक ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – दशहरा पर्व को लेकर मंगलवार को नारायणपुर स्टेशन परिसर में दुर्गा पूजा शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में थाना बिहपुर के रेल थानाध्यक्ष सुदामा पासवान, बिहपुर आरपीएफ के जगजीवन राम, समाजसेवी मो शोएब अली, अर्जुन यादव, निरंजन यादव, सुशील पोद्दार, आरिफ अली, प्रभाष यादव, अशोक यादव, अनिल ठाकुर और अनिल यादव सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे। इस बैठक का उद्देश्य पर्व के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखना था। समिति ने सभी सदस्यों से मिलकर पर्व को सफल और शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की योजना बनाई। DESK 04 B

नारायणपुर में बाढ़ : कोसी नदी का पानी गांव में प्रवेश, स्कूल में भी पानी भरा |GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – रायपुर पंचायत के वार्ड नंबर एक स्थित तेलडीहा गांव में मंगलवार को कोशी नदी का पानी गांव में प्रवेश कर गया है। इससे कई घरों में पानी घुस गया है। वार्ड सदस्य सविता देवी ने बताया कि जलस्तर बढ़ने के कारण लोग अपने मवेशियों और आवश्यक सामान के साथ स्थानीय बांध पर शरण ले रहे हैं। गांव की सड़क पर भी पानी बह रहा है, जिससे प्रमोद नागर ने चिंता व्यक्त की है कि गांव से जोड़ने वाली सड़क ध्वस्त होने के कगार पर है। वहीं, मध्य विद्यालय तेलडीहा के निचले कमरे में पानी भर गया है, जिससे मंगलवार को भी पठन-पाठन बाधित हुआ। प्रभारी प्रधानाध्यापक दीपक कुमार ने बताया कि निचले कमरे में घुटना भर पानी है […]

पीएचसी में अग्निशमन विभाग द्वारा आग से बचाव की मॉकड्रिल आयोजित ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर : सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अग्निशमन विभाग ने आग लगने से बचाव के तरीकों की मॉकड्रिल आयोजित की। इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड, एएनएम और स्वास्थ्य कर्मियों को अग्नि सुरक्षा के विभिन्न उपायों की जानकारी दी गई। अग्निशामक अधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि 65 कॉलम में फायर ऑडिट किया गया है और मॉकड्रिल का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर अग्निशमन विभाग के मोहन कुमार, रंजन कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक शंकर पासवान, रौशन कुमार, अनुपम कुमारी, आपदा मित्र कुमार दिलशान, अजीत कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे। DESK 04 B

बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए दिया सीओ को आवेदन ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर के बैकठपुर दुधैला पंचायत के वार्ड नंबर आठ के वार्ड सदस्य अनिल कुमार मंडल ने बुधवार को सीओ नारायणपुर को आवेदन देकर अपने वार्ड क्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की है। अनिल कुमार ने बताया कि उनके वार्ड की जनता को अब तक न तो पालीथीन सीट मिली है, न ही सूखा या पका भोजन। पूर्व वार्ड सदस्य शैलेश मंडल और वार्ड नंबर एक की सदस्या रिंकी देवी ने भी शिकायत की कि पंचायत में कहीं भी सामुदायिक किचन का संचालन नहीं हो रहा है। ग्रामीण संजय भारती ने बताया कि वार्ड नंबर दो, तीन, चार और पांच को पालीथीन सीट मिल चुकी है, लेकिन वार्ड नंबर एक, छह और आठ के लोगों […]