Category Archives: नारायणपुर

Noimg

चौहद्दी से गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार | | GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर चौहद्दी गॉव से एलटीएफ प्रभारी हरिशंकर कश्यप ने गुप्त सुचना पर लंबे अरसे से पुलिस को चकमा देकर गॉजा का तस्करी कर फल फूल रहे चौहद्दी निवासी त्रिवेणी भगत के पुत्र तस्कर संजय भगत को पॉच किलो गॉजा के साथ एलटीएफ प्रभारी हरिशंकर कश्यप ने भवानीपुर पुलिस के जेएसआई अवधेश राम व सशस्त्र बल के साथ गिरफ्तार किया।उक्त जानकारी एडिशनल प्रभारी मुलायम प्रसाद यादव ने देते हुए बताया की गिरफ्तार तस्कर को पीएचसी नारायणपुर में स्वास्थ्य जॉच के बाद न्यायिक हिरासत में न्यायालय से जेल भेजा गया। DESK 04 B

Noimg

नारायणपुर में गणेश चतुर्थी पर होगा नाट्य कला मंचन एवं मटकाफोड़ व खेल प्रतियोगिता ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत के श्री कृष्ण मंदिर परिसर नारायणपुर में गणेश चतुर्थी महोत्सव ग्रामीणों के सहयोग से धुमधाम से मनाया जाएगा। आयोजन समिति द्वारा बताया गया की गणेश चतुर्थी महोत्सव 19 से 22 सितंम्बर तक आयोजन किया जाएगा। चतुर्थी महोत्सव पर युवाओं द्वारा नाट्य कला का मंचन,मटकाफोड़,कबड्डी, बालीबॉल,बॉल बैडमिंटन,सुई धागा दौड़,कुश्ती,जलेबी दौड़,गणित दौड़, कुर्सी दौड़,बोरा दौड़ प्रतियोगिता होगा। जिसमें नारायणपुर ग्रामवासी के सहयोग से युवाओं द्वारा तिरंगा को बचाओ,डोली की बिंदिया का नाट्य कला का मंचन के साथ साथ विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा। DESK 04 B

Noimg

जेपी कॉलेज नारायणपुर में हड़ताल के बीच होगी स्नातक पार्ट टू की परीक्षा ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – जेपी कॉलेज नारायणपुर में हडताल के बीच स्नातक पार्ट टू की परीक्षा शुक्रवार को होगी। उक्त जानकारी प्रभारी प्राचार्य डॉ. सत्येंद्र कुमार ने देते हुए बताया कि नियमित कॉलेज कर्मी 13 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल हैं।जबकी एलएनबीजे भ्रमरपुर का परीक्षा केंद्र स्नातक पार्ट टू के लिए जेपी कॉलेज नारायणपुर को बनाया गया है। आज द्वितीय पाली में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी । ग्यारह शिक्षक और तीन संविदाकर्मी की मदद से परीक्षा लिया जाएगा।मालूम हो की जे पी कॉलेज शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।जिसको लेकर जे पी कॉलेज के कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार यादव ने बताया की हड़ताल हम लोगों का मांग के लिए जारी रहेगा। परीक्षा में हम लोग […]

Noimg

हाई स्कूल नारायणपुर में दरोगा ने बच्चों के बीच हिंदी दिवस के महत्व पर डाला प्रकाश ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – माध्यमिक उच्च विद्यालय नारायणपुर में गुरुवार को हिंदी दिवस के अवसर पर दरोगा द्वारा छात्रों के बीच हिन्दी दिवस पर प्रकाश डाला गया।अवसर पर छात्र-छात्राओं को भाषा,नाटक,काव्य,पाठ,गायन स्लोगन सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए कार्यक्रम के तहत बच्चों ने हिंदी भाषा के महत्व पर अपने-अपने विचार प्रकट किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भवानीपुर ओपी के प्रभारी थानाध्यक्ष मुलायम प्रसाद यादव ने बच्चों को संबोधित कर हिंदी दिवस के महत्व को बताते हुए कहा कि हिंदी देश को जोड़ने वाली भाषा है। हिन्दी भाषा व्यक्ति,परिवार और समाज को एक सूत्र में जोड़ती है।इसलिए देश के विकास में इस जुराब का महत्व होना आवश्यक है। मौके पर प्रधानाध्यापक प्रभंजन कुमार, ओमप्रकाश यादव, रविन्द्र यादव, रामानन्द पासवान, दिवाकर कुमार,सुजय कुमार, […]

Noimg

जेपी कॉलेज में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति-जनजाति व छात्राओं से सामान्य पाठ्यक्रम में किसी भी प्रकार की शुल्क नहीं||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर : जयप्रकाश महाविद्यालय में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति-जनजाति व सभी वर्गों की छात्राओं से सामान्य पाठ्यक्रम में सभी भी प्रकार के शुल्क नहीं लिये जायेंगे. प्रभारी प्राचार्य डॉ सत्येंद्र कुमार ने बताया कि योगदान के बाद बिहार सरकार व विश्वविद्यालय के निर्देश पर एससी, एसटी व बालिकाओं का नि:शुल्क नामांकन लिया जा रहा है. सांकेतिक रूप से एक रुपया का रसीद काटा जा रहा है. जिन छात्राओं से शुल्क लिया जा चुका है उन्हें रसीद दिखाने पर वापस कर दिया जायेगा.अभाविप नारायणपुर के नगर मंत्री, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पंकज यादव व अन्य ने इसके लिए नये प्रभारी प्राचार्य से मांग की थी. DESK 04

Noimg

कृष्जन्माष्टमी पर आयोजित दंगल प्रतियोगिता में महिला वर्ग में पटना की नुतन एवं पुरूष में यूपी के अरविंद यादव बने विजेता||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – श्री कृष्ण मंदिर परिसर नारायणपुर में कृष्णाष्टमी मेले के अवसर पर ग्रामीणों के सहयोग से मेला समिति के तत्वावधान में दंगल प्रतियोगिता में शुक्रवार को अंतराष्ट्रीय पहलवानों ने अपना अपना दाॅव पेच के साथ दमखम दिखाया। दंगल का शुभारंभ मेला समिति के अध्यक्ष पुर्व बीइईओ रणविजय यादव एवं प्रमुख प्रतिनिधि मंटु यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्धघाटन किया।मालूम हो की कृष्णाष्टमी मेला परवान पर है। मेले में विभिन्न प्रकार के झुले के साथ दुकानें सजी हुई है।और कथावाचिका वर्षा नागर के द्वारा प्रवचन किया जा रहा है।शुक्रवार को आयोजित दंगल प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में यूपी चंदौली के अरविन्द यादव प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर विजेता बने वहीं बनारस के आशीष यादव द्वितीय और पुलिस जिला नवगछिया […]

Noimg

जन्माष्टमी पर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर : एनएच 31 बस स्टैंड के समीप श्रीकृष्ण मंदिर परिसर में गुरुवार को जन्माष्टमी पर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. आयोजन में एक महिला व 25 पुरूष पहलवानों की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया. कुश्ती की शुरुआत नेपाल से आयी महिला पहलवान मनीषा व बनारस की पूजा यादव की जोड़ी को आजमाकर किया गया. कुश्ती में महिला पहलवानों की जोड़ी में मनीषा विजेता रही. मेला संचालन समिति के मंटू यादव ने बताया कि पुरुष कुश्ती में बनारस के आशीष यादव का सर्वोच्च प्रदर्शन रहा. जिसे रेफरी गुलशन यादव व महेन्द्र यादव के द्वारा विजेता घोषित किया गया. शुक्रवार को दोपहर तीन बजे से महिला पहलवानों व नेपाल के आशीष थापा व उनके आठ सदस्यीय टीम व अन्य के […]