Category Archives: नारायणपुर

दुकान एवं होटल में पुलिस ने की ताबड़तोड़ छापेमारी ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर बाजार में संदिग्ध होटल एवं दुकानों में वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार भवानीपुर पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर विभिन्न होटल में जॉच पड़ताल किया।उक्त जानकारी थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने देते हुए बताया की एएसआई मुकेश सिंह पुलिस जवानों के द्वारा दुकान एवं. होटल की तलाशी लिया गया और संचालक एवं ग्राहक से पुछताछ किया गया। इस दौरान सख्त लहजे में पान गुटखा,पान मशाला,सिगरेट,शराब गॉजा जैसे नशीला पदार्थ दुकान में पाए जाने एवं होटल में बैठकर सेवन करने की सुचना पाए जाने पर नशेड़ी के साथ होटल संचालक के विरुद्ध कानुनी कार्रवाई की हिदायत दिया गया है। DESK 04

Noimg

बीरबन्ना अग्निपीड़ितों के बीच झोपड़ी अनुदान राशि वितरित ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – प्रखंड परिसर में शुक्रवार को चार बजे बीरबन्ना अग्निपीड़ितों के बीच आपदा अधिनियम के अनुसार अग्नि सहायता अंतर्गत झोपड़ी अनुदान हेतू आठ हजार व बर्तन क्रय हेतू बारह हजार सहित प्रति व्यक्ति कुल नौ हजार दो सौ रूपया का चेक सौंपा गया. प्रभारी सीओ नीतेश कुमार सेठ ने कहा कि कुल 77 लोगों के बीच राशि विपरीत की गयी. अग्निपीड़िता उषा देवी ने कहा कि हमलोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना की जरूरत है. मौके पर राजस्व अधिकारी भरत कुमार झा,अंचल नाजिर संजय पोद्दार, दिलखुश यादव, अंचल कर्मी पवन कुमार, सूदन देवी, गौतम कुमार, सुदील यादव, प्रेमलता देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे. DESK 04

Noimg

स्कूली छात्रा से छेड़खानी मामले में आरोपित शिक्षक का दुधैला स्कूल में की गई प्रतिनियुक्ति ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के नगरपारा पुरब पंचायत के भ्रमरपुर मध्य विद्यालय अनुसूचित टोला में कार्यरत शिक्षक तरुण कुमार के द्वारा स्कूली छात्रा द्वारा आवेदन देकर छेड़खानी करने की शिकायत बाद विधालय में छात्र छात्रा एवं अभिभावक द्वारा हंगामा बाद आरोपित शिक्षक को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने पर प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने जॉच कर विभाग द्वारा दुधैला मध्य विद्यालय में प्रतिनियुक्ती की गई है। जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।ग्रामीण का आरोप है की विभाग द्वारा आरोपित शिक्षक को क्लीनचिट दे दिया गया है। मामले को लेकर नारायणपुर प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नितिश्वर पांडे ने बताया की सारी रिपोर्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी भागलपुर को सौंप दिया गया है जिसमें शिक्षक और छात्रा के बयान का उल्लेख है। जहॉ […]

प्रखंड मुख्यालय में तीन जून को शिक्षकों द्वारा होगा धरना प्रदर्शन ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट भागलपुर के तत्वावधान में आठ सुत्री मॉग को लेकर प्रखंड मुख्यालय नारायणपुर मेंएक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया है जिसको लेकर अनुमंडला पदाधिकारी नवगछिया,प्रखंड विकास पदाधिकारी नारायणपुर एवं भवानीपुर पुलिस को आवेदन के. माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराई गई है।उक्त जानकारी बिहार गोप गुट के भागलपुरजिला उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार यादव ने देते हुए बताया कि शिक्षकों के आठ सूत्री मांगों को लेकर 3 जून को ग्यारह बजे से प्रखंड मुख्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना होगा। DESK 04

Noimg

शिक्षक पर लगे आरोपों की जांच को पहुंचे बीईओ ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – मध्य विद्यालय भ्रमरपुर अनुसूचित जाति टोला विद्यालय में गुरुवार को प्रभारी बीईओ नीतिश्वेर पांडे ने शिक्षक तरूण कुमार पर लगे आरोपों के कई बिदुओं पर जांच किया. उन्होंने बताया कि इस विद्यालय के शिक्षक तरुण कुमार के खिलाफ विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सामूहिक हस्ताक्षर युक्त आवेदन प्रभारी प्रधानाध्यापक के माध्यम से दिया है, जिसमें बताया है कि शिक्षक तरुण कुमार वर्ग 7 के छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करते हैं. बीईओ ने आरोपों के संबंध में विद्यालय के शिक्षक व विद्यार्थियों से पूछताछ की. डीईओ के निर्देश के आलोक में जांच पड़ताल की जा रही है. प्रभारी बीईओ नीतिश्वेर पांडेय ने कहा कि जांच पड़ताल की जा रही है. तत्काल आरोपी शिक्षक को उत्क्रमित उच्च विद्यालय दुधैला […]

विभिन्न विद्यालयों में समर कैंप शुरू ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में गुरूवार को “समर कैंप” की शुरुआत की गयी. जिसको लेकर संबंधित 27 विद्यालयों में 120 कर्मी के द्वारा केंद्र संचालित किया जा रहा है.शिक्षा सेवक अली राजा ने बताया कि समर कैंप में प्रारंभिक ,अक्षर, शब्द स्तर के बच्चों को शामिल किया गया. इसमें 34 शिक्षा सेवक /शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज) एवं 85 कर्मी पीटीईसी नगरपारा के. प्रशिक्षु , नेहरू युवा केन्द्र, युवा मंडल एवं जीविका के कर्मी मिलकर समर कैंप केंद्र का संचालन मध्य विद्यालय नवटोलिया, मध्य विद्यालय गनौल, मध्य विद्यालय मधुरापुर ( बालक) समेत अन्य विद्यालयों में कर रहे हैं . यह कैंप एक माह तक चलेगा.जिसमें रंदीप राजन , राजीव कुमार, रुस्तम, इमरान,मज़हर, शमशाद, अकरम,प्रवेज,राजेश ऋषिदेव, इंसान, नफील,निकहत प्रवीण, […]

Noimg

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर कार्यक्रम आयोजित ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – आम लोगों में तम्बाकू एवं अन्य नशीली चीजों से दूर रखकर स्वस्थ समाज से सशक्त एवं पराक्रमी राष्ट्र नवनिर्माण हेतु शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इण्डिया के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को उच्च विद्यालय नारायणपुर में किया गया . कार्यक्रम के प्रथम सत्र में विद्यालय के छात्र – छात्राओं एवं शिक्षकों के सहयोग से ” नशा मुक्ति जागरूकता रैली ” निकाली गई जो विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए लोगों को ‘ तम्बाकू छोड़ें , स्वस्थ रहें , गाँधी जी का राम राज – नशा मुक्त स्वस्थ समाज , पढ़े लिखे का यही पहचान – नशा मुक्त स्वस्थ इंसान , आदि नारों से जागरूक किया . रैली का नेतृत्व शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया के सचिव […]

Noimg

शिक्षक पर छात्राओं ने लगाया अश्लील हरकत करने का आरोप ||GS NEWS

DESK 040

सीनियर कक्षा में पढ़ाना पसंद करते है शिक्षक नारायणपुर – मध्य विद्यालय भ्रमरपुर अनुसूचित जाति टोला में बुधवार को विद्यालय के शिक्षक द्वारा अपने ही विद्यालय के छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार व अश्लील हरकत का आरोप स्कूली विद्यार्थियों द्वारा लगाये जाने का मामला प्रकाश में आया है. ग्रामीण सूत्र बताते है कि मामला मंगलवार को अस्तित्व में आ गया था. प्रभारी प्रधानाध्यापक के पास आरोपित शिक्षक के विरूद्ध बच्चों ने शिकायत किया था. जिसपर प्रधानाध्यापक ने उक्त शिक्षक को सातवीं -आठवीं वर्ग कक्ष से हटाकर चौथा – पंचमा क्लास में भेजने की बात कही थी लेकिन आरोपी शिक्षक अभिभावक से मिलकर बच्चों के बारे में प्रचारने लगा.जिससे मामला अभिभावक के संज्ञान में आ गया और बुधवार को अभिभावक व बच्चों […]

नारायणपुर : सड़क दुर्घटना में गार्ड जख्मी ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर भगवान पेट्रोल पंप के आसपास रविवार की रात्रि लगभग साढ़े दस बजे खगड़िया जिला के शेर इटहरी निवासी बाईक सवार सुजीत कुमार (46 ) सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गया. सुजीत ने बताया कि सामने से आ रही ट्रक की रौशनी से आंख के सामने डार्क हो गया और खड़ी ट्रक से टकरा गया. उन्होंने कहा कि वह गया जिला के एक बैंक में गार्ड के रूप में काम करता हैं. भागलपुर ट्रेन पकड़ने जा रहे थे.इस दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सूचना पर भवानीपुर पुलिस में एसआई अवधेश राम ने घटनास्थल पर दलबल के साथ पहुंचकर जख्मी को ईलाज के लिए पीएचसी लाया.जहां डा बीपीन कुमार ने जख्मी का ईलाज किया. बेहतरीन चिकित्सा […]