Category Archives: नारायणपुर

Noimg

नवटोलिया में चला मिशन लाइफ अभियान ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के सिंहपुर पश्चिम पंचायत के नवटोलिया गॉव में रविवार को मिशन लाइफ अभियान अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र भागलपुर के तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मधुर मिलन नायक, नमामि गंगे परियोजना के गंगादुत,स्पीयरहेड के सहभागिता के साथ जैव विविधता संरक्षण हेतु पक्षियों के लिए नमामि गंगे कलश वृक्षों में बांधे गए,जिससे पक्षियों को गर्मी में जल की कमी नहीं हो।जिसके पश्चात सांकेतिक वृक्षारोपण और मिशन लाइफ शपथ लिया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगो में पर्यावरण अनुरूप जीवनशैली अपनाने हेतु जागरूकता का प्रसार करना है।कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मधुरमिलन नायक तथा रनदीप राजन,संतोष ,दिलीप,अंगद, कौशल ,सोनू आदि गंगादूत उपस्थित रहे।जिला परियोजना पदाधिकारी (नमामि गंगे) ने बताया कि मिशन लाइफ पर्यावरण के प्रति जागरूक जीवन शैली अपनाने का […]

Noimg

शराब रखी कार गड्ढे में गिरी, दुर्घटनाग्रस्त ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर शनिवार की दोपहर बाद नवगछिया से खगड़िया की तरफ जा रही कार असंतुलित होकर बीरबन्ना आनंद बाग के पास गड्डे में जा गिरी. इस दौरान कार सवार भागने में सफल रहा.सूचना पर भवानीपुर पुलिस पहुंचकर छानबीन किया.जहां दुर्घटनाग्रस्त कार के पिछले हिस्से में बनावटी डिक्की में भारी मात्रा में शराब बरामद किया. भवानीपुर पुलिस के मुताबिक एम्पीयर ब्लू का 12 बोतल , रॉयल स्टेग्री का 21 सहित आफिसर च्वाइस ( फ्रुटी ) का लगभग तीन सौ बोतल बरामद किया गया. मौके पर पुअनि बसंत कुमार, राजीव यादव, अवधेश राम व मुकेश सिंह सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहें. DESK 04

Noimg

शादी के एक दिन बाद ससुराल से प्रेमी संग फरार हुई विवाहिता, पुलिस ने किया बरामद ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया पुलिस नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के एक गांव में शादी कर ससुराल पहुंची नवविवाहिता का फरार होने और पुलिस द्वारा नवविवाहिता को बरामद कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. मालूम हो कि घटना को लेकर पीड़ित पति नंदलाल ठाकुर ने भवानीपुर थाना में अज्ञात के विरुद्ध 22 मई को दर्ज करायी थी. 23 को नवविवाहिता को भवानीपुर ओपी पुलिस ने बरामद कर लिया है. चुकी नवविवाहिता बालिग है, इसलिये न्यायालय से उसकी इच्छा के अनुसार अभियुक्त कथित प्रेमी की मां के पास रहने की सहमती दी गयी है. जबकि नवविवाहिता के पति का आरोप है कि उसकी पत्नी उसके पैसे व जेवर लेकर भाग गयी है. नवगछिया पुलिस के वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देशन में भवानीपुर पुलिस […]

जे पी कॉलेज में कुलपति के जांच का दिखा असर ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुुर के कुलपति प्रो जवाहरलाल के द्वारा गुरुवार को जेपी कॉलेज नारायणपुर में औचक निरीक्षण में जांच के दौरान कई प्रकार की कमिययां पायी गयी थी. उक्त समस्या को कॉलेज प्रबंधन द्वारा महाविद्यालय से दुर करने का आदेश दिया गया था. जिसको लेकर शुक्रवार को कॉलेज प्रबंधन द्वारा वाटर कूलर, बिजली, पानी की व्यवस्था के लिए कार्यालय स्तर से महाविद्यालय प्राचार्य से आदेश प्राप्त कर वाटर कूलर व इलेक्ट्रिक प्लंबर मिस्त्री से संपर्क किया जा रहा था. महाविद्यालय द्वारा बताया गया की क्रय समिति की अनुशंसा के पश्चात वाटर कूलर की खरीद एवं पुस्तकालय में छात्रों को बैठने के लिए कुर्सी समेत अन्य सुविधा दिया जाएगा. DESK 04

Noimg

औचक निरीक्षण में पहुँचे कुलपति ||GS NEWS

DESK 040

जेपी कॉलेज मे दूर होगी अध्यापकों की कमी नारायणपुर – जयप्रकाश महाविद्यालय में गुरूवार को लगभग ग्यारह बजे टीएमबीयू कुलपति प्रो जवाहर लाल औचक निरीक्षण में पहुंचे. प्राचार्य कक्ष में उन्होंने अध्यापकों की उपस्थिति पंजी नहीं पाया , शिक्षकेत्तर कर्मियों की उपस्थिति पंजी, छुट्टी से संबंधित फाइल का जांच किया.जहां उन्होंने प्रो. अनुप कुमार की छुट्टी से संबंधित आवेदन को त्रुटिपूर्ण पाया.जिसके आलोक में उनका वेतन कटेगा. अध्यापकों से संबंधित कक्षा के विद्यार्थियों की उपस्थिति , वर्ग संचालन की स्थिति, व अन्य शैक्षणिक क्रियाकलाप की जानकारी लिया. प्रशासनिक भवन से निकलकर उन्होंने साइंस ब्लाक के विभिन्न प्रयोगशालाओं का निरीक्षण किया.रसायनशास्त्र के प्रयोगशाला में जमी धुल देख उन्होंने कहा कि प्रयोग नहीं होता है. जंतु विज्ञान व भौतिकी विज्ञान की प्रयोगशाला […]