Category Archives: नारायणपुर

Noimg

शेष बचे पंचायतों में शीघ्र होगा डब्लूपीयू निर्माण ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर प्रखण्ड परिसर में बीडीओ वेश्म में मंगलवार को प्रखंड परियोजना अनुश्रवण इकाई की बैठक आहूत की गई. बैठक में एसएलडब्लूएम के तहत शेष बचे तीन पंचायत नगरपारा दक्षिण,भवानीपुर और बैकठपुर दुधैला में यथाशीघ्र कार्य शुरू करने हेतु कार्य योजना की मंजूरी दी गयी. बीडीओ हरिमोहन कुमार ने बताया कि साफ सफाई और स्वच्छता बनाये रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गये हैं. अवशिष्ट प्रसंस्करण इकाई में तैयार हो रहे जैविक खाद के प्रयोग करने और व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु सभी उपस्थित सदस्यों से कहा गया.आवश्यकतानुसार सोक पिट,जंक्शन चैम्बर आदि बनाये जाने पर बल दिया गया ताकि तरल कचरे का निस्तारण आसानी से किया जा सके.मौके पर सीओ अजय सरकार, एलएस रूबी कुमारी , बीएन विहंगम , विनोद कुमार, प्रमोद […]

Noimg

बीरबन्ना चौक से दो देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस और एक खोखा के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – झंडापुर ओपी और भवानीपुर ओपी पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर भवानीपुर के नारायणपुर बीरबन्ना चौक से दो देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, एक खोखा और चार मोबाइल के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में मधुरापुर कुम्हार टोली के आंकित कुमार, मधुरापुर बाजार निवासी अमन कुमार और चकरामी निवासी सूरज कुमार है. . मामले की बाबत नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार ने अपने कार्यालय में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि झंडापुर ओपी पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में एक बाइक पर सवार दो लड़कों को रुकने का इशारा किया लेकिन दोनों लड़के पुलिस को देखते ही मोटरसाइकिल को और ज्यादा तेज चला कर बीरबन्ना चौक की ओर भाग […]

Noimg

मत्सयजीवी सहयोग समिति का आमसभा आयोजित ||GS NEWS

DESK 040

मछुआरे ने पोखर, ढाब व जलकर जीर्णोद्धार का उठाया गया मुद्दा नारायणपुर प्रखंड के नगरपारा पूरब पंचायत के सतियारा( भ्रमरपुर )में मत्सयजीवी सहयोग समिति लिमिटेड कार्यालय परिसर के आसपास शुक्रवार को मत्सयजीवी सहयोग समिति के मंत्री निरंजन सिंह के नेतृत्व में आमसभा का सफल आयोजन हुआ. आम सभा का सभापतित्व प्रमोद कुमार मंडल ने किया.इस दौरान मछुआरे द्वारा अंचल अंतर्गत पोखर, ढाब, दह जलकर आदि का जीर्णोद्धार करने का मुद्दा उठाया गया. आमसभा के दौरान वित्तीय वर्ष का आम सभा के साथ ही वित्तीय वर्षों का लेखा जोखा आमसभा में अनुमोदित हुआ. प्रधानमंत्री मत्सय संम्पदा योजना के तहत सरकारी एवं गैर सरकारी जलकर की जीर्णोद्धार पर चर्चा किया गया.आमसभा के दौरान मंत्री निरंजन सिंह ने बताया की बिहार जलकर प्रबंधन […]