Category Archives: नारायणपुर

Noimg

पूर्व सांसद के प्रथम पुण्यतिथि पर प्रतिमा का अनावरण ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर प्रखंड के नारायणपुर गांव में गुरूवार को पूर्व सांसद स्व डाॅ. रविन्द्र कुमार राणा के प्रथम पुण्यतिथि पर उनके आवासीय परिसर में प्रतिमा का अनावरण वर्तमान सांसद अजय कुमार मंडल के द्वारा किया गया. प्रतिमा आनावरण करने के बाद पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया गया. प्रतिमा अनावरण सह श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता पूर्व विधायक अमित राणा व संचालन पूर्व राजद जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद अजय कुमार मंडल ने कहा कि पूर्व सांसद एक प्रखर समाजवादी प्रखर नेता थे.उन्होंने भागलपुर, नवगछिया व खगड़िया में कई विकास कार्य करते हुए नवगछिया अनुमंडल में चार प्रखंड नारायणपुर, खरीक, इस्माइलपुर व रंगरा चौक को बनवाये.नवगछिया इस्टर्न काॅमर्स के अध्यक्ष अजय रूंगटा ने कहा कि […]

Noimg

संस्थानों में मनाया गया बिहार दिवस ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी व गैर सरकार विद्यालयों में बिहार दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया.मध्य विद्यालय बलाहा के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार मंडल ने बताया कि प्रभात फेरी,भाषण प्रतियोगिता व सांस्कृतिक उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया .जिसमें सफल विद्यार्थीयों को पुरस्कृत किया गया. मध्य विद्यालय मधुरापुर बालक के छात्रों ने आकर्षक रंगोली बनाया. मध्य विद्यालय मिर्जापुर , मध्य विद्यालय गनौल में,मध्य विद्यालय रायपुर, सहित अन्य विद्यालयों में चित्रकला , नृत्य व विभिन्न तरह का आयोजन किया गया. वहीं नेहरू युवा केन्द्र व नमामि गंगे के तहत विश्व जल दिवस पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों ने बलाहा गंगा नदी के किनारे जल शपथ का आयोजन किया. मौके पर वनरक्षी सुमित कुमार, रंदीप राजन,अभिषेक, छोटू व युवा मंडल के सदस्य उपस्थित […]

Noimg

लगातार बारिश से गेहूं लगी फसल को नुकसान ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से गेहूं लगी फसल को नुकसान हो सकता हैं. नवटोलिया निवासी किसान दिनेश यादव ने कहा कि इस तरह लगातार बारिश हुई तो उपजदर में कमी होगा.वजन कम होगा.गेहूं का रंग भटरंग होगा.शाहपुर निवासी किसान महेश मंडल ने कहा कि मेरा तीन बीघा में लगा. दलहनी फसल मसूर बर्बाद हो गया.इसी गांव के पूर्व मुखिया दिनेश मंडल का एक बीघा मसूर और दो बीघा सरसों को क्षति पहुंचा हैं. नरेंद्र यादव ने कहा कि दियारा में उखाड़ा हुआ मसूर जो पातन में बिछा हुआ है सड़ने गलने की संभावना हैं.जबकि मकई लगे किसान को लाभ हैं.इसी तरह चिंता किसान बबलू चौधरी, अशोक ऋषिदेव, संतोष दास ,गोविंद राम जता रहे हैं. DESK […]

Noimg

धम्म यात्रा के दौरान नारायणपुर पहुंचे थाइलैंडी बौद्ध भिक्षु, विक्रमशिला रवाना ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय बलाहा पूरब के पास रविवार की सुबह एक बगीचा में बौद्ध भिक्षु धम्म यात्रा के दौरान नारायणपुर पहुंचे.इन लोगों के साथ चल रहें गया के सुरेश कुमार यादव ने कहा कि थाईलैंड से कलकत्ता एयरपोर्ट पहुचे हैं वहां से बोधगया पहुंचें.बोधगया से विभिन्न बौद्ध स्थलों का दर्शन करने निकलें हैं. थाइलैंड के बौद्ध भिक्षु फ्राक्रु सेरी ने कहा कि हमलोग 96 की संख्या में विक्रमशिला के लिए निकलें हैं.भगवान बुद्ध की धरती पर हमलोग आनंदित है. यह हमलोग का सौभाग्य हैं. सभी बौद्धिष्ट आदरणीय पीयेदुन के नेतृत्व में धम्म यात्रा कर रहें हैं.सहयोगी उपेंद्र यादव ने बताया कि धम्म यात्रीबोधगया,सारनाथ,कौशांबी,श्रावस्ती, लुंबुनी सहित अन्य जगहों पर भ्रमण कर चूके हैं. इसी सिलसिले में पैदल धम्म […]

Noimg

एसडीपीओ पहुंचे भवानीपुर थाना, स्कॉर्पियो लूट कांड में पीड़ित से ली जानकारी ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर चकरामी गांव निवासी अमित कुमार मंडल का शनिवार की सुबह अज्ञात पांच फर्जी पुलिस वाला बता कर स्कॉर्पियो गाङी को लेकर भागने मामले में नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार रविवार को जांच करने भवानीपुर थाना पहुंचे. थाना में बुलाकर पीड़ित अमित कुमार मंडल से घटना के बारे में बिशेष जानकारी ली. पीड़ित ने बताया की पटना टोल टैक्स पर अपराधियों की गाड़ी देखा गया हैं. जिसका फुटेज पुलिस को उपलब्ध करा दिया गया हैं. अमित कुमार मंडल ने जांच में पुलिस की कार्यशैली को असंतोषजनक बताया.पीड़ित ने अन्य साक्ष्य सहित वीडियो फुटेज भी उपलब्ध कराया. एसडीपीओ नें थाना के एसआई राजीव कुमार सहित अन्य पदाधिकारी को स्कार्पियों खोजबीन के सम्बंध में दिशा-निर्देश दिया.मौके पर […]

Noimg

पुलिस बनकर ठग,उड़ा ले गए स्कोर्पियो ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – भवानीपुर थानाध्यक्ष क्षेत्र के नारायणपुर चकरामी निवासी स्वर्गीय जयप्रकाश जयी के बड़े पुत्र अमित कुमार मंडल से शनिवार की अहले सुबह मिलने के नाम पर घर में प्रवेश कर,खुद को पुलिस बता बदमाश स्कार्पियो उड़ा ले गयें. पीड़ित अमित कुमार मंडल ने बताया कि शनिवार की सुबह सोये थे. पड़ोसी ने आवाज लगाया कि कुछ लोग आये हैं.दरवाजा खोलने पर अंदर पांच छह लोग प्रवेश किया.जहां खुद का परिचय पुलिस के रूप में दिया.उसमें एक ने कहा कि आप गाड़ी एमडी. सैन से खरीदे हैं.आपकी गाड़ी चोरी का गाड़ी हैं. मूल गाड़ी स्टेशन पर खड़ी है.थाना चलिए. इसी क्रम में एक ने खुद को गाड़ी मालिक बता मुझसे हमारे गाड़ी का चाभी मांगा.जिसे मैने देने से इंकार कर […]