Category Archives: निधन

Noimg

क्रांतिकारी कवि श्याम नारायण तूफान का निधन || GS NEWS

DESK 040

जीएस न्यूज , नवगछिया नवगछिया व आस पास के इलाके के जाने माने कवि रंगरा के सधुवा निवासी श्याम नारायण तूफान नहीं रहे. गुरूवार को उन्होंने अपने पैतृक आवास पर देह त्याग किया. वे 82 वर्ष के थे. शुक्रवार को उनका दाह संस्कार गंगा घाट पर किया गया. मालूम हो कि इलाकाई कविता और साहित्य जगत में श्री तूफान करीब सात दशकों तक सक्रिय रहे. उन्होंने स्थानीय स्तर से निकलने वाली कई पत्र पत्रिकाओं का संपादन भी किया. वर्ष 1990 के दशक में उनकी इनकलाबी कलम नामक साहित्यिक पत्रिका काफी लोकप्रिय हुई थी. मंच पर वे क्रांतिकारी कवि के रूप में विख्यात थे. सामाजिक विसंगती और आवाम की आवाज को उठाया करते थे. एक वर्ष पहले तक वे इलाके में […]

दियारा में किसान पर जानलेवा हमला कर किया घायल || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर। सोनवर्षा गंगा दियारा में एक किसान को बेरहमी से पीट कर घायल कर देने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर किसान नवल किशोर कुंवर ने बिहपुर थाने में केस दर्ज कराते हुये गांव के ही टुनटुन चौधरी और मुकेश चौधरी कों नामजद आरोपी बनाया है।अपने आरोप में बताया की एक दिसंबर को सोनवर्षा दियारा में अपना खेत देखने गया था। तभी गांव के ही उपरोक्त नामजदों ने हाथ में देशी कट्टा ,लाठी व खंती लेकर जानलेवा हमला कर दिया। मुकेश ने कट्टा मेरे सीने में सटा दिया। मैं भागा और गिर गया।उसने फायर भी किया। गोली नही लगी। मैं चिल्लाने लगा तो लाठी व खंती से ताबड़तोड़ प्रहार कर मुझे घायल कर दिया।मेरे कमर में रखा बारह हजार […]

खेल शिक्षिका के निधन पर महाविद्यालय में शोक सभा || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – नवगछिया के स्थानीय मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में कार्यरत पीटीआई नीलम कुमारी के निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर दो मिनट का मौन रख कर मृत आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की गयी और परिजनों को इस दुख की घड़ी में सहनशक्ति देने की प्रार्थना की गयी. इस अवसर पर कई वक्ताओं ने कहा कि नीलम कुमारी की असामयिक मौत खेल व शिक्षा जगत के लिये अपूरणीय क्षति है. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ श्रीमती सुदामा यादव, वरीय शिक्षक अनिल कुमार मंडल, अरुण कुमार समेत अन्य भी मौजूद थे. इधर नवगछिया के बुद्धिजीवी वर्गों ने नीलम कुमारी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है. भाजपा नेता पूर्व सांसद […]

सोनवर्षा में एक ही महादलित परिवार के पांच लोग बंद घर में खून से मिले लथपथ घायल ,एक बच्चे की हुई मौत, घायल मायागंज रेफर || GS NEWS

DESK 040

एसडीपीओ ,बिहपुर थानाध्यक्ष ने किया सघन पड़ताल एफएसएल जांच टीम ने लिये जांच सेंपल बिहपुर। बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनवर्षा वार्ड नंबर 15 महादलित टोला में गुरुवार की सुबह करीब छह बजे एक बंद घर से एक ही महादलित परिवार के पांच सदस्य खून से लथपथ और गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिले। जैसे ही इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों को मिली तो बड़ी संख्या लोग उसके घर पर जमा हो गये। लोगों ने इस घटना की जानकारी बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह को दिया और पुलिस घायलों को इलाज के लिये बिहपुर सीएचसी भेजा। जिसमें एक घायल बालबीर कुमार (2 वर्ष ) की मौत अस्तपाल आने से पहले ही हो गई थी।वहीं घायलों में भूपेंद्र दास (35वर्ष ),आरती […]

नवगछिया के ख़रीक में ट्रेन से कटकर वृद्ध की गयी जान|| GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के खरीक में गुरूवार की सुबह रेलवे पश्चिम केबिन के समीप लगदाहा के पास ट्रेन से कटकर 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी. मामले की जानकारी मिलते ही खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार एवं रेल पुलिस घटना स्थल पहुँची. शव की पहचान ध्रुबगंज निवासी रामकिशोर के रूप में हुई. पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी.परिजन घटना स्थल पहुँचे. शव दो हिस्सों में बंट गया था. जिसके कारण परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं हुए. पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर शव परिजनों के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार मृतक अपने घर से गुरूवार की तड़के सुबह अपना खेत जा रहा था.शौच लगने पर वह रेलवे ट्रेक किनारे शौच करने लगा.इसी दौरान एक अज्ञात ट्रेन […]

बोले नवगछिया एसपी – स्कार्पियो चालक की हत्या मामले का जल्द होगा खुलासा || GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के खरीक में स्कार्पियो चालक हत्याकांड मामले में एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि उन्होंने खुद मामले का पर्यवेक्षण किया है. केस के संबंध में पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है. रहस्यमय मामला है. लूट करना अपराधियों की मंशा नहीं थी. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में मामले की जांच की जा रही है. पेट्रोलिंग का व्यापक प्रभाव नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि पुलिस द्वारा की जा रही पेट्रोलिंग से घटनाओं में अप्रत्याशित कमी आयी है. पुलिस जिले में कुल नौ जगहों पर रोज पेट्रोलिंग हो रही है. पेट्रोलिंग अभियान पर डीजीपी साप्ताहिक रिव्यू करते हैं. जब ऐसी स्थिति है तो इस कार्य में लापरवाही कतई […]