Category Archives: निभाष मोदी की रिपोर्ट

भागलपुर के भैरोपुर गांव में हुआ नशा मुक्त अभियान के तहत संवाद कार्यक्रम // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर के भैरोपुर गांव में भागलपुर जिला के स्थापना दिवस के दिन नशा मुक्त अभियान के तहत संवाद कार्यक्रम रखा गया जिसमें लोगों को नशा से दूर रहने की सलाह दी गई। बताते चलें कि भैरोपुर गांव के लोग रात जगा कर नशा करने वाले लोगों, नशा करने वाले व्यवसायियों, अपराध करने वालों के खिलाफ एक मुहिम चलाई है और रात भर जग कर पहरेदारी करते नजर आते हैं. परंतु किसी के बारे में अगर किसी तरह प्रशासन को शिकायत की जाती है तो उल्टे शिकायत करने वाले पर ही आरोप लगाया जाता है इसको लेकर एक मुहिम के तहत संवाद कार्यक्रम किया गया और इस कार्यक्रम में उप मेयर राजेश वर्मा, भैरोपुर गांव के मुखिया, सरपंच […]

विधायक गोपाल मंडल ने कहा जब भी कोई धुन बजता है मैं अपने आप को रोक नहीं पाता क्योंकि मैं शुरु से कलाकार हूं // GS NEWS

DESK 04 B0

अंगिका फिल्म खगड़िया वाली भौजी मे भी गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ने किया है काम निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर के नवगछिया में एक विवाह समारोह के दौरान गोपालपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल डांस करते नजर आए थे जिसका वीडियो वायरल होने के बाद विधायक ने कहा कि वह शुरू से कलाकार हैं और जब कोई अच्छा धुन बजता है तो उनका पैर और मन अपने आप थिरकने लगता है। शादी समारोह के दौरान अच्छा गाना बज रहा था। वहीं कुछ बच्चों ने डांस करने के लिए बुला लिया तो वह अपने आप को रोक नहीं पाए और डांस करने लगे। वहीं उन्होंने कहा कि किसी लड़की के साथ तो डांस नहीं कर रहे थे अगर ऐसा कहते तब गलत […]

साईं बिहार द्वारा मनाया गया भागलपुर जिला का 246 वां स्थापना दिवस // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,साई विहार द्वारा भागलपुर ज़िला का 246 वाँ स्थापना दिवस साई विहार जगदीशपुर में केक और मिठाई खिलाकर बड़े हर्षोंउल्लास के साथ मनाया गयाइस मौक़े पर डॉक्टर अनिरुद्ध मंडल ,सतीश सिंह ,अमित यादव,रमाकान्त मंडल, जयराम सिंह सहित दर्जनो साई विहार कार्यकर्ता मौजूद थे साई विहार के सूड्डू साई ने बताया कि 4 माई 1773 ईस्वी में भागलपुर ज़िला का स्थापना हुआ था हम सब बहुत गौरवान्वित है कि हम लोग भागलपुर ज़िला का वासी है जहाँ दानवीर कर्ण की धरती रहा है सिल्क उद्धोग ,कतरनी चावल ,चूड़ा ,ज़रदालु आम यहाँ का प्रसिद्ध है DESK 04 B

जिला परिषद भवन व नगर निगम में भागलपुर जिला का 249 वा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर जिला का 249 वां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन शहर के कई संस्थानों में किया गया। जिला परिषद भवन में पहली बार भागलपुर जिला का स्थापना दिवस मनाया गया। जिला परिषद भवन, नगर निगम के अलावे कई जगहों पर यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला परिषद भवन में जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, उप विकाश आयुक्त, समाजसेवी, शिक्षाविद, व्यवसाई के अलावे दर्जनों लोग मौजूद थे। सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यकर्म की शुरुआत हुई। साथ ही नगर निगम में मेयर, उपमेयर, सभी वार्ड के पार्षदों ने दीपक जला कर खुशी का इज़हार किया गया। वहीं जिला परिषद भवन मे संकल्प रूपी गुब्बारा को सभी अथितियों ने मिलकर आसमान में उड़ाया। भागलपुर जिला के 249वें स्थापना […]

एक तरफ जहां तमंचे पे डिस्को, वहीं दूसरी ओर वीडियो बनाने को लेकर हुई झड़प // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर, आजकल हर शादी में तमंचा लहराना आम बात हो गई है उसी बाबत भागलपुर के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के हसनगंज चमरटोली की घटना है। बीते रात शादी समारोह में डांस करने के क्रम में हथियार निकाल कर डांस कर रहे युवक का वीडियो बना रहे युवक को वीडियो बनाने से मना कर रहा था। वीडियो बनाने के बाद युवक को सुबह घर में घुसकर हथियार से मारपीट और परिजन को भी मार कर घायल कर दिया। जब परिजन मोजाहिदपुर थाना अपनी शिकायत को लेकर थाना अध्यक्ष के पास गए तो उन्होंने केस नहीं लेंगे यह कह कर भगा दिया उसके बाद परिजन वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम के पास गुहार लगाने पहुंच गया। एसएसपी बाबूराम के संज्ञान लेने […]

भागलपुर जिला के स्थापना दिवस के मौके पर हेमन ट्रॉफी जीतकर बिहार के नंबर वन जिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों एवम टीम स्टाफ को किया गया सम्मानित // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर जिला के स्थापना दिवस के मौके पर उड़ान संस्था द्वारा हेमन ट्रॉफी जीत कर बिहार राज्य की नंबर वन जिला क्रिकेट टीम बनने वाली भागलपुर जिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों एवं टीम स्टाफ को सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में सम्मानित किया गया। उड़ान संस्था की अध्यक्ष अरुणिमा सिंह ने खिलाड़ियों के और बेहतर परफॉर्मेंस को बरकरार रखने के लिए यह कार्यक्रम रखा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भागलपुर की मेयर सीमा साह थीं। वहीं विशेष अतिथि के रूप में भागलपुर के शिक्षाविद राजीव कांत मिश्रा एवं बीडीसीए के सचिव डॉ आनंद मिश्रा थे। वहीं समाजसेवी सुमन सिंह ने बताया कि बिहार राज्य में सीनियर वर्ग के सबसे प्रतिष्ठित घरेलू अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता हेमन ट्रॉफी 2022-23 का […]

होमगार्ड की 657 अभ्यर्थियों के लिए मारवाड़ी कॉलेज मैदान में हुई बहाली प्रक्रिया शुरू // GS NEWS

DESK 04 B0

अभ्यर्थियों की प्रवेश से पहले हुई बायोमेट्रिक जांच, फर्जी अभ्यर्थियों पर होगी कानूनी कार्रवाई निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर,मारवाड़ी कॉलेज के मैदान में आज से होमगार्ड के लिए बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो 4 मई से 16 मई तक मारवाड़ी कॉलेज के मैदान में ही अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा और चिकित्सीय परीक्षण चलेगा। भागलपुर और नवगछिया में होमगार्ड के 657 पदों के लिए परीक्षा प्रक्रिया प्रारंभ है । बहाली में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए पहली बार अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक आधारित जांच हुई।परीक्षा में आधार कार्ड व थंब इंप्रेशन का मिलना जरूरी था । होमगार्ड के वरीय जिला समादेष्टा त्रिलोक नाथ झा ने बताया कि पहली बार बहाली में अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक आधारित जांच की गई है। होमगार्ड की बहाली […]

भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने कहा- सरकार सिर्फ कानून बदलने का काम कर रही, उस पर कोई कार्यवाही नहीं // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,नए कानून में शराब पीने वालों को सरकारी नौकरी नहीं मिलने, राशन कार्ड से मिलने वाले फायदे को बंद करने, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित चरित्र प्रमाण पत्र ऐसे लोगों का नहीं बनने के कानून को लेकर विधायक दल के नेता ने कहा कि सरकार सिर्फ कानून बदल रही है। वही राज्य के बड़े पदाधिकारी शराब के अवैध कारोबार में सनलिप्त हैं। सबसे पहले ऐसे अधिकारियों पर और डीजीपी पर कार्रवाई कर उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए। वही उन्होंने कहा कि देश में बीजेपी की सरकार है और जदयू उस गठबंधन में है। पहले पूरे देश में नियम लागू करना चाहिए। उसके बाद बिहार में इस तरह का कानून लाना चाहिए। नया कानून गरीबों के लिए ठीक नहीं […]

इंट्रो आपने शादियों तो बहुत देखी होंगी लेकिन हम शादी एक ऐसी दिखाने जा रहे हैं जो शायद अभी तक ना देखी हो // GS NEWS

DESK 04 B0

सुजीत सिंह चौहान नवगछिया, गोपालपुर क्षेत्र के इस शादी में बिना आमंत्रण के ही हजारों लोग शामिल हो गए और दूल्हा दुल्हन के साथ सेल्फी लेने में मस्त हो गया।आप सोच रहे होंगे ऐसी कौन सी अनोखी शादी है।तो आइए आपको दिखाते हैं। बैंड बाजा और बारात सब कुछ वैसा ही जैसा आमतौर पर शादियों में देखने को मिलता है,लेकिन यह शादी आम शादियों से कुछ अलग रही। शादी में बिना बुलाए सेल्फी लेने वाले आदमी को खूब देखा, शादी को अनोखी शादी इसलिए कह रहे हैं क्योंकि दूल्हा 36 इंच का और दुल्हन 34 इंच की है। और वह भी हर किसी की तरह भविष्य की सपने संजोए सात फेरे लेकर जन्म जन्मांतर के लिए एक दूजे के हो […]