Category Archives: निभाष मोदी की रिपोर्ट

दिन में बीच सड़क पर धू-धू कर जलती रही ओवरलोड ट्रक // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपुर जिला के कहलगांव प्रखंड अंतर्गत पकड़तल्ला मे NH80 पर शॉर्ट सर्किट से एक 12 चक्का गाड़ी में आग लग गया,गाडी का नंबरBR 10 =04019666 ,है !!!ग्रामीणो की मदद से आग पर काबु पाया गया नही तो हो सकती थी बडी दुर्घटनाज्ञात हो की 2 दिन पहले ही पीरपैंती क्षेत्र मे थाना प्रभारी राजकुमार के द्धारा एलाउंस करवाया गया था ओवरलोड गाडी को बिहार मे नही घुसने दिया जाएगा अब सवाल यह उठता है पीरपैंती थाना प्रभारी के अलाउंस करवाने के बावजूद आखिर मिर्जाचौकी बैरियर से ओवरलोड ट्रक कैसे पास होती है साक्ष्य आपके सामने है जांच का विषय है आखिर कौन कौन से दलालों के द्वारा थानाप्रभारी के आदेश को ताख पर रखकर द्रक पार कराया […]

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति के साथ-साथ कई मांगों को लेकर छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय सचमुच प्रदर्शनकारियों का अड्डा बनता जा रहा है। प्रत्येक दिन कोई न कोई धरना प्रदर्शन यहां देखने को मिल जाएगा। बताते चलें कि आज भी उसी कड़ी में कुछ छात्रों ने प्रशासनिक भवन के सामने जोरदार हंगामा कर रहे थे उन लोगों का कहना था विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति नहीं होने के चलते विश्वविद्यालय का शैक्षणिक स्तर काफी नीचे गिर चुका है ,उस पर बदलाव हो। विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति के नहीं रहने के चलते 6000 डिग्री सर्टिफिकेट ऐसे ही कई महीनों से पढ़े हुए हैं जिस पर एक हस्ताक्षर नहीं हो पा रहा है जिससे छात्र छात्राओं को रोजी रोजगार में परेशानी हो रही है । दीक्षांत समारोह के नाम पर छात्र-छात्राओं […]

भागलपुर मायागंज अस्पताल में इलाज के लिए एक यूवक को लाया गया पैर हांथ बांध कर, मानसिक रोगी का हुआ आम इलाज // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, नवगछिया के रंगरा के रहने वाले गणेश मंडल के पुत्र राधे कुमार मंडल को परिजन इलाज के लिए पैर हाथ और शरीर में रस्सी बांधकर ई रिक्शा में बिठाकर जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां परिजनों ने डॉक्टरों को बताया कि उनका पुत्र मानसिक रोगी है। जिसके बाद डॉक्टरों ने दवा लिखकर उसे छोड़ दिया। जिसके बाद ई रिक्शा में अपने पुत्र को रस्सी में उसी तरह बांधा हुआ लेकर वहां से घर के लिए निकल गए। मानसिक रूप से विछिप्त युवक का कहना है कि वह ठीक है और उसकी पिटाई की जाती है और रस्सी में बांध दिया गया है। दो-तीन दिन पहले किसी बच्चे को किसी ने मारा था उसके बाद से […]

दी बिहार को- ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड के द्वारा कार्यकर्ता सम्मान समारोह का हुआ आयोजन // GS NEWS

DESK 04 B0

तारापुर के धनंजय कुमार सिंह ने मारी बाजी निभाष मोदी, भागलपुर। बताते चलें कि यह दी बिहार को- ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी 11 वर्ष पूरा कर चुका है, आज 12वें वर्ष के उपलक्ष पर अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के दिन यह कार्यक्रम किया गया। बिहार कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड भागलपुर शाखा के द्वारा आज कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सामूहिक रुप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। उद्घाटनकर्ता के रूप में अखिल भारतीय मजदूर संघ के लखनलाल पाठक, प्रबंध निदेशक जितेन्द्र कुमार मिश्रा , दीप ज्योति मुखर्जी, नितेश कुमार सिंह के अलावे कई अतिथियों ने अपने संबोधन में कोऑपरेटिव सोसाइटी को आगे बढ़ाने के बारे में कई बिंदुओं पर वार्ता की। उद्घाटनकर्ता लखनलाल पाठक ने कार्यकर्ताओं को […]

सबौर के प्रखंड विकास पदाधिकारी को बरारी के मुखिया ने जान मारने की दी धमकी // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर के सबौर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रतिक राज को बरारी के मुखिया जयकरण पासवान ने जान मारने की धमकी दी है। जिसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी ने इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारियों को देने के साथ-साथ सबौर थाने में बरारी के मुखिया जयकरण पासवान और उनके सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। दरअसल मुखिया अपने समर्थकों के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास पहुंचे और किसी की बहाली की मांग की। जिस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी का कहना है कि उनके अधिकार क्षेत्र में किसी की बहाली करने का कोई नियम नहीं है। उसके बावजूद भी मुखिया के द्वारा गाली गलौज किया गया और उनकी गाड़ी रोक कर जान से मारने की धमकी दी गई और […]

ईद को लेकर शांति व्यवस्था के दृष्टिकोण से भागलपुर के संवेदनशील इलाकों में निकाला गया पैदल मार्च // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। कोरोना महामारी के चलते 2 साल से ईद का त्यौहार फीका हो गया था। इस बार ईद का पर्व काफी खुशियों के साथ मनाएंगे। मस्जिदों में एक साथ नवाज भी अदा कर पाएंगे।ईद को लेकर सदर अंचल ,पुलिस अंचल, निरीक्षक सौम्य प्रियदर्शी के नेतृत्व में विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से संवेदनशील इलाकों में पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया। जिसमें बाईपास टीओपी थाना के थाना अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव, जगदीशपुर थाना और लोदीपुर थाना के पुलिस बल भी भारी संख्या में मौजूद रहे। फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों को यह संदेश देना है कि वह शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाए। इस दौरान कोई सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करें तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। पुलिस हर समय चौकस […]

तिलकामांझी चौक वीर कुंवर सिंह चौक मनाली चौक का जल्द होगा सुंदरीकरण // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,स्मार्ट सिटी के तहत होने वाले कार्य में अब जल्द ही तिलकामांझी चौक, वीर कुंवरसिंह चौक और मनाली चौक का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शहर के नाले और रोड चौड़ीकरण के बाद विशेष चिन्हित चौक को काफी आकर्षक तरीके से सौंदर्यीकरण किया जाएगा। जिसमें विशेष लाइट सिस्टम, झरने आदि की व्यवस्था रहेगी। जो लोगों को काफी आकर्षित करेगा। उसमें तिलकामांझी चौक, वीर कुंवर सिंह चौक और मनाली चौक है ।साथ ही पार्किंग की भी व्यवस्था जल्द शहर में सुनिश्चित होगी। DESK 04 B

भागलपुर में हवाई सेवा की उड़ान फिलहाल हवा हवाई , राइप कंपनी ने कहा बुनियादी सुविधाओं की है कमी // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर में हवाई सेवा की उड़ान फिलहाल हवा हवाई ही रह गई। 33 दिन लगातार हड़ताल के बाद एक उम्मीद जगी थी लेकिन विमानन कंपनी राइप ने हवाई अड्डे पर बुनियादी सुविधा नहीं होंने का कारण बता झटका दे दिया। लंबे समय तक आंदोलन चला था और एयरलाइंस कंपनी राइप की टीम ने भी तीन मई को ट्रायल करने की योजना बनाई थी। जिसको लेकर आम शहरवासियों के द्वारा हवाई सेवा के कयास लगाए जा रहे थे।लेकिन राएप विमानन कंपनी की ओर से ट्रायल रद्द कर दिया गया है। उसी कड़ी में रविवार को हवाई सेवा संघर्ष समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें शहर के कई लोग शामिल हुए। हवाई सेवा के परिचालन को लेकर संघर्ष समिति […]

ईद को लेकर एसएसपी पहुंचे नाथनगर थाना, हुई शांति समिति की बैठक, त्योहार शांतिपूर्ण मनाने को लेकर की गई अपील // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर जिले के पुलिस कप्तान बाबुराम ने नाथनगर थाने पहुंचकर आगामी त्योहार ईद उल फितर पर्व को शांतिपूर्ण मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने त्योहार को शांतिपूर्ण व हर्षो उल्लास के साथ पर्व मनाने का अपील लोगों से किया। बैठक में शामिल शांति समिति व पूजा समिति के लोगों ने एसएसपी की बातों को मानकर अपने अपने इलाकों में पर्व के दिन शांति व्यवस्था बहाल रखने का भरोसा दिया। अध्यक्षता कर रहे नाथनगर इंस्पेक्टर मो.सज्जाद हुसैन ने बताया कि आगामी तीन मई को ईद की नमाज हो सकती है जो कर्ण गढ़ स्थित ईदगाह मैदान में अदा होगी। पूजा समिति अध्यक्ष पप्पू यादव ने बताया कि करीब तीन वर्षों के कोरोना […]