Category Archives: निभाष मोदी की रिपोर्ट

विश्वविद्यालय परिसर के मिट्टी डालकर सड़कों को किया जा रहा ऊंचा // GS NEWS

DESK 04 B0

अब विश्वविद्यालय में बाढ़ के समय पानी आ जाने से कार्य नहीं होंगे बाधित निभाष मोदी, भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय परिसर में बाढ़ के पानी आ जाने से कई महीनों विश्वविद्यालय का कार्य बाधित हो जाता है । यहां तक की नाव चलाने की नौबत आ जाती है।बाढ़ के कारण विश्वविद्यालय का कार्य बाधित ना हो उसके लिए एक पहल की गई है। विश्वविद्यालय के सड़कों को मिट्टी डालकर ऊंचा किया जा रहा है ।यह मिट्टी स्मार्ट सिटी के तहत भैरवा तालाब से निकाली गई मिट्टी को विश्वविद्यालय के रास्ते को ऊंचा करने के कार्य में लगाया जा रहा है। यह जानकारी सीनेट के सदस्य मुजफ्फर अहमद ने दी। उम्मीद है हद तक बाढ़ के समय जो परेशानियां विश्वविद्यालय को […]

यदि आप भागलपुर आ रहे हो तो संभल जाएं क्योंकि कोई भी आमजन पुलिसवाला बनकर कर सकता है आपका पॉकेट ढील // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर, यदि आप भागलपुर आ रहे हैं तो हो जाइए होशियार नहीं तो हो जाइएगा आप भी ठग गिरोह का शिकार । भागलपुर में इन दिनों लगातार ठग नए-नए तरीकों से सीधे-साधे लोगों को ठगने में जुटे हुए हैं । ताजा मामला कचहरी चौक के निहार होटल के समीप का है । जहां मिलिट्री ड्रेस में मौजूद एक ठग के द्वारा अपने भाई के इलाज के लिए भागलपुर आए सनहौला के अशोक यादव से 3 हजार रुपया ठगी कर लिया गया । ठगी के शिकार हुए अशोक यादव को जब लगा कि वह ठग गिरोह का शिकार हो चुका है तो वह अपनी शिकायत करने कचहरी चौक पर मौजूद पुलिस कर्मियों के पास पहुंचा । जिसके बाद वहां […]

एलएलएम के नामांकन में न्यायसंगत निर्णय को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन एवं एलएलएम के विभागाध्यक्ष का किया गया पुतला दहन // GS NEWS

DESK 04 B0

एनसीसी, एनएसएस और स्पोर्ट्स के प्रमाण पत्रों पर भी हो नामांकन निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, आज तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में एलएलएम के नामांकन में न्यायसंगत निर्णय नहीं होने के वजह से छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन एवं एलएलएम के विभागाध्यक्ष का पुतला दहन किया। वही मीडिया से बात करते हुए टीएनबी लॉ कॉलेज के छात्र नेता ओम कुमार ने कहा कि एलएलएन जैसे विषयों पर भी विश्वविद्यालय ने बहुत बड़ी धांधली की है। एलएलएम में कुल 20 सीट है । उन 20 सीट में 5% रिजर्व होने पर एक सीट बचता है उस 1 सीट में वार्ड, एनसीसी ,एनएसएस और स्पोर्ट्स यह चारों विंग में विश्वविद्यालय प्रशासन और एलएलएम के विभागाध्यक्ष ने सिर्फ वार्ड को वरीयता देते हुए […]

नासोपुर गांव के समिप तेज गति से जा रहे स्कार्पियो ने 10 वर्षीय बच्ची को रौंदा, घटना स्थल पर हुई मौत // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपुर सुलतानगंज मुख्य मार्ग के नासोपुर चौक के समीप एक तेज गति से जा रहे स्कार्पियो ने 10 वर्षीय बच्ची को रौंद दिया । जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान बांका जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र के तेलिया सादपुर निवासी पांडव यादव के 10 वर्षीय पुत्री भारथी कुमारी के रूप में हुई है। घटना के बाबत बताया जा रहा है कि उक्त बच्ची श्राद्ध कर्म में शामिल होने अपनी मौसी के घर महेशी अपने परिजनों के साथ आई थी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है ।इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने मुआवजा कि मांग को.लेकर भागलपुर सुलतानगंज मुख्य मार्ग को घंटों […]

मई के अंत में अंगप्रदेश का भागलपुरी जर्दालू आम जीआई टैग के साथ पहुंचेगा कई देशों में // GS NEWS

DESK 04 B0

एक्सपोर्ट कैटेगरी में हुआ जर्दालू आम का भी रजिस्ट्रेशन, 27 किसानों को किया गया चयनित निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर का जर्दालू आम कुछ खास है, आम का स्वाद बिहार के मुख्यमंत्री, राज्यपाल से लेकर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति तक पहुंचता है। इसको लोग बड़े ही चाव से खाते हैं इसलिए यह आम लोगों के दिलों में भी जगह बना ली है इसको लेकर आज जिलाधिकारी के द्वारा समीक्षा भवन में कृषि पदाधिकारी व आम के किसानों के साथ बैठक किए गए। जिसमें उन्होंने जर्दालू आम के बारे में जानकारी ली साथ ही उन्होंने बताया कि जर्दालू आम कैसे फिर से बाहर निर्यात किया जाए इस पर भी चर्चा की गई । उन्होंने कृषि पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिए कि सभी बागान […]

जिलाधिकारी ने कहा स्कूल में जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर होगी कड़ी कार्रवाई // GS NEWS

DESK 04 B0

बच्चों के उपस्थिति , स्मार्ट क्लास और मध्यान भोजन की गुणवत्ता के विकास पर की गई वार्ता निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर,जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने समीक्षा भवन में शिक्षा के गुणवत्ता पर बैठक कर अधिकारियों को कई निर्देश दिए। इस बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना के कारण 2 वर्षों से बच्चे विद्यालय नियमित रूप से नहीं जा सके जिसके चलते पठन-पाठन का कार्य काफी बाधित हुआ है साथ ही साथ विद्यालय के कई पहलुओं पर गिरावट आई है । जिसमें शिक्षा की गुणवत्ता के विकास पर विचार किया गया। उसके बाद जितने भी जगह स्मार्ट क्लास बोर्ड दिए गए हैं उस पर भी विशेष पहल करते हुए पढ़ाई कराए जाने का निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने उपस्थिति पर जोर […]

पूरे सूबे में गर्मियों का कहर चरम सीमा पर // GS NEWS

DESK 04 B0

बेजुबान पक्षियों के प्यास बुझाने के लिए कुछ युवाओं ने कई जगह की मटका में पानी की व्यवस्था निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर,पूरे सूबे में गर्मियों का कहर बरस रहा है। पारा दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है ।जाहिर तौर पर इतना गर्म मौसम किसी को नहीं भाता। लेकिन सृष्टि का चक्र तो चलता रहता है ।मौसम बदलना भी एक आवश्यक क्रम है। जिसे बदल पाना लगभग नामुमकिन है। इस चिलचिलाती धूप में बार-बार प्यास लगना स्वाभाविक है ।हम मनुष्य हैं अगर गर्मी लगे तो बता सकते हैं और प्यास लगे तो पानी पीकर अपनी प्यास बुझा सकते हैं लेकिन ऐसे मौसम में बेचारे बेजुबान पक्षियों के लिए यह मौसम बहुत भारी पड़ जाता है ।कई पक्षी तो केवल गर्मी और […]

साइकिल एसोसिएशन ऑफ बिहार और इंडियन ऑयल के तत्वावधान में स्नातकोत्तर गांधी विचार विभाग में हुआ साइकिल रैली का आयोजन // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर भागलपुर,साइकिल चलाएं इंधन बचाएं व पर्यावरण को सुरक्षित रखें के विषयों पर आज साइकिल रैली का आयोजन किया गया।स्नातकोत्तर गांधी विचार विभाग तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय मे सक्षम साइक्लोथों के बैनर तले स्वास्थ्य पर्यावरण और इंधन संरक्षण के लिए यह पहल की गई है। जिसमें सैकड़ों छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। यह रैली गांधी विचार विभाग से निकालकर विश्वविद्यालय गई। जिन बच्चों ने साइकिल रैली में हिस्सा लिया था उन्हें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त होने पर आयोजकों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था पर्यावरण संरक्षण एवं ईंधन बचाने के लिए साइकिल चलाकर लोगों को जागरुक करना। मुख्य अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली की शुरुआत की गई। यह साइकिल रैली […]

पुलिस ने बनाया नया कानून : लूट की शिकायत करने जाओगे, खुद बन जाओगे आरोपी, शिकायतकर्ता से कराएंगे रिकवरी // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपूर। एभागलपूर बिहार में पुलिस अपराधियों को लगाम लगाने में नाकाम रहती हो, लेकिन शिकायतकर्ताओं को परेशान करने और उन्हें प्रताड़ित करने का कोई मौका नहीं गंवाती है। कम से कम भागलपुर पुलिस ने बीते सोमवार को जो किया है, उसके बाद यह कहने से कोई गुरेज नहीं होना चाहिए।भागलपुर में लगातार अपराधियों का मनोबल सातवे आसमान पर है। अपराधी लगातार अपराधिक घटनाओं को बेखौफ अंजाम दे रहे है। जबकि लगातार भागलपुर में पटना से आलाधिकारी का आवागमन लगातार देखने को मिल रहा है। वहीं एक मामला भागलपुर जिला के बाय पास टीओपी का है। जहां मां शक्ति फ्यूल सेंटर के कर्मचारी मनीष कुमार से दिन दहाड़े लगभग दिन के 11 बजे 5,31,000 रुपए का छिनतई किया गया […]

मरचिरमा ग्राम में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव का हुआ आयोजन, भक्ति में हुआ पूरा क्षेत्र // GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट- निभाष मोदी, भागलपुर।भागलपुर,आज शाहकुंड प्रखंड के मरचिरमा गांव में मरचिरमा ग्राम विकास समिति के द्वाराश्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ का किया गया आयोजन। इस भागवत ज्ञान यज्ञ के व्यासपीठ का पूजा मध्य प्रदेश से आए पंडित एवं ज्ञान यज्ञ के आचार्य नित्यानंद सिंह एवं शांति देवी के द्वारा किया गया। वही इस आयोजन का शुभारंभ विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल, जिला परिषद अध्यक्ष टुनटुन साह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह, पैक्स अध्यक्ष सुमन सिंह, मनोज मंडल, मुखिया ब्यूटी देवी , थाना प्रभारी श्वेता सिन्हा एवं समिति के लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मंच संचालन राकेश मिश्रा के द्वारा किया जा रहा था एवं धन्यवाद ज्ञापन परमानंद सिंह के द्वारा किया गया। मौके पर अतिथियों […]