Category Archives: निभाष मोदी की रिपोर्ट

हबीबपुर थाना क्षेत्र शाहजंगी तालाब बना मौत का अड्डा क्षेत्र में सनसनी //GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर जिला के हबीबपुर थाना क्षेत्र शाहजंगी तालाब बना मौत का अड्डा आए दिन लोग अपनी जान गमा देते हैं वही आज ताजा मामला महिला इशरत उम्र 35 वर्ष पति अयूब जो खिलाफत नगर शाहजंगी मे किराए के मकान में रहता है जानकारी के मुताबिक मृतक महिला की शादी दोबारा अपने देवर से हुई थी लड़की का घर तातारपुर बताया जा रहा है वहीं दूसरी ओर लड़के का पुश्तैनी घर हुसैनपुर बताया जा रहा है! स्थानीय लोगों की माने तो जुम्मे की नमाज पढ़कर कब्रिस्तान फातिहा पढ़ने के दौरान शाहजंगी पोखर में महिला का शव पानी में तैरते हुए देखा तभी क्षेत्र में सनसनी मच गई वही स्थानीय पुलिस के सहयोगी के द्वारा आनन-फानन में शव घटनास्थल […]

भागलपुर बांका स्थानीय प्राधिकार चुनाव के एमएलसी उम्मीदवार विजय कुमार सिंह के 413 वोट से विजई होने पर एनडीए की कार्यकर्ताओं ने अबीर गुलाल लगाकर व मिठाई खिलाकर किया खुशी का इजहार // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर बांका स्थानीय प्राधिकार चुनाव में राष्ट्रीय लोक जनतांत्रिक उम्मीदवार विजय कुमार सिंह के 413 वोट से विजय होने पर तमाम जन प्रतिनिधियों ने बधाई दी है। तिलकामांझी चौक पर पूर्व निगम पार्षद रंजन सिंह की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जदयू एवं भाजपा के कई कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। DESK 04 B

जीवन जागृति सोसायटी भागलपुर ने किया प्रेस वार्ता // GS NEWS

DESK 04 B0

बिहार आपदा फरिश्ता सम्मान समारोह का आयोजन होगा आगामी 30 अप्रैल को, पूरे बिहार से 51 लोगों को किया जाएगा सम्मानित निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर,जीवन जागृति सोसायटी भागलपुर के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई । बिहार आपदा फरिश्ता सम्मान समारोह के तहत 51 ऐसे व्यक्ति को यह सम्मान दिया जाएगा जो किसी व्यक्ति के दुर्घटना होने के बाद लोगों की सहायता किए हो, उन्हें चिकित्सकों तक अस्पताल ले जाकर उनके उपचार में अपना सहयोग किए हों, वहीं उन्होंने कहा कि यह 51 लोग पूरे बिहार से हो सकते हैं। प्रेस वार्ता में संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में कई गणमान्य लोगों के आने की बात पक्की हो गई है। वहीं उन्होंने कहा कि यह […]

रामनवमी शोभा यात्रा समिति एवं भगवा क्रांति के तत्वावधान में शहर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा //GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,रामनवमी शोभा यात्रा समिति भागलपुर एवं भगवा क्रांति के तत्वावधान में रामनवमी के उपलक्ष पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई ।यह शोभायात्रा टीचर ट्रेनिंग कॉलेज घंटाघर भागलपुर से निकल कर घंटाघर से चलकर भगत सिंह चौक, खलीफाबाग, वैरायटी चौक, स्टेशन ,कोतवाली ,महादेव टॉकीज, होते हुए लाजपत पार्क में संपन्न हुआ। इस रामनवमी भव्य शोभायात्रा में हजारों की संख्या में रामभक्तों ने भगवा ध्वज को लेकर जय श्री राम का नारा लगाते हुए आगे बढ़ते दिखे। वही रामनवमी शोभा यात्रा समिति भागलपुर एवं क्रांति दल भागलपुर के कार्यकर्ताओं का कहना हुआ हमारा उद्देश्य है हम खंड खंड में विभाजित जाति समूह ना होकर एक वृहद हिंदू समाज के रूप में संगठित हो। अपनी आस्था, अपनी श्रद्धा, अपने विचार को […]

नाथनगर के सीटीएस मैदान के पास फिर मिला चार जिंदा बम, लोगों में मची अफरा-तफरी, पुलिस मामले की जांच में जुटी // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर में बम धमाका हुए करीब एक महीना होने को है ।इससे लोग उबर नहीं पाए हैं ।इसको लेकर पुलिस प्रशासन कई जगहों पर बारूद व पटाखों के व्यवसायियों के गोदाम में छापेमारी भी की फिर भी कुछ दिन पहले बूढ़ानाथ में एक बम मिलने की घटना सामने आई थी, हालांकि एसएसपी ने पुष्टि किया कि वह बम नहीं था। फिर आज नाथनगर सीटीएस मैदान जहां की दरोगा व सिपाहियों की ट्रेनिंग होती है वहां के पिछले बाउंड्री के पीछे 4 जिंदा बम मिलने की बात सामने आ रही है। बम से अभी तक भागलपुर व भागलपुर के आसपास के क्षेत्रों में कई लोग घायल हो चुके हैं। भागलपुर में बम को लेकर इतनी बड़ी व छोटी […]

पति से छुपाई राज, शादी के पूर्व ही हो चुकी थी किसी और की //GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,हम दिल दे चुके सनम ,ऐसी ही एक कहानी भागलपुर जिला अन्तर्गत लोदीपुर थाना क्षेत्र के विशनपुर जिछो गांव से सामने आ रही है। बिशनपुर चीजों का रहने वाला स्वर्गीय विजय प्रसाद सिंह का पुत्र सुमित कुमार हिन्दू रीती रिवाज के अनुसार 24 मई 2021 को शादी हो चुकी थी । परंतु बबाल तब मचा जब दांपत्य जीवन में अनबन होने लगी। अर्थात लड़के के बयान के अनुसार पावर गंज थाना अंतर्गत महेशपुर के कैलाश बिहारी सिंह की बेटी किरण कुमारी की शादी 2020 में बाराहाट निवासी जयनारायण गुप्ता का पुत्र राजकुमार गुप्ता से हो चुकी थी। वर पक्ष की तरफ से पूर्व हुई शादी का नोटरी पब्लिक का कागजात और फोटो, विडियो, और सुमित कुमार का […]

सूर्योदय होते ही श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर को दिया अर्ध , चार दिनों तक चलने वाले चैती छठ पर्व का हुआ समापन // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपूर भागलपूर उदयमान सूर्य को अर्घ देने के बाद 4 दिनों तक चलने वाला सूर्योपासना का महापर्व चैती छठ का हुआ समापन ।अहले सुबह उदयीमान सूर्य को अर्घ देने गंगा तट पर आसपास के हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ कई गंगा तट पर उमड़ पड़ी ।छठ वर्ती छठ मैया की आराधना में लीन गंगा तट पर सूर्योदय का इंतजार करती रही जैसे ही सूर्य की लालिमा निकली वैसे ही श्रद्धालु भगवान भास्कर को अर्ध देने गंगा तट पर उमड़ पड़े। मान्यता है कि सच्ची नियम निष्ठा और भक्ति भाव से छठी मैया की पूजा अर्चना करने से छठी मैया सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करती है साथ ही साथ इस व्रत को करने से महिलाओं को संतान की प्राप्ति […]

भागलपुर में 5 लाख दीपक से बनकर तैयार भगवान श्री राम का विश्व में सबसे बड़ा दीप चित्र झांकी को देखने के लिए शहर के लोगों की उमड़ी भीड़ // GS NEWS

DESK 04 B0

पर्यावरण संरक्षण के लिए भागलपुर एक बार फिर विश्व रिकॉर्ड बनाया, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम जल्द करेगी घोषणा अर्जित चौबे के नेतृत्व में होनेवाले कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद सहित अनेक मंत्री, सांसद, विधायक व विशिष्ट अतिथि पहुंचे ऐतिहासिक मैदान लाजपत पार्क मे निभाष मोदी, भागलपुर। भारतीय नव वर्ष 2079 के शुभ अवसर पर भागलपुर में भारतिय नववर्ष आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक अर्जित शाश्वत चौबे के नेतृत्व में स्थानीय चित्रकारों द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का विश्व का सबसे बड़ा चित्र झांकी स्थानीय कुम्हारों एवं शिल्पकारों व कलाकारों द्वारा मिट्टी के रंग बिरंगे दीपक बनाकर उसे धरती पर उतारा गया ।जो 8 हज़ार वर्ग फिट का है और एक विश्व रिकॉर्ड […]

चैती छठ पुजा को लेकर गंगा तट मे सुर्यास्त की पहली अर्ग हजारों श्रद्धालुओं ने दिए // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर सुलतानगंज मे चैती छठ कि पहली अर्ध का छठ वर्तीय महिलाओं कि भीड गंगा घाट पर उमड पड़ी है ।ऐसी मान्यता हैं कि अस्तल गामी भागवान भास्कर को पहली अर्ग चैती छठ मईया को देने पर सारी मनोकामनाएं पुर्ण होते हैं।इस लिए खासकर महिलाएं चैती छठ पर्व मनाने के लिए बिहार झारखंड सहित अन्य राज्यों से काम छोडकर अपने घर आकर चैती छठ मनाने के लिए पहुचते हैं।उसी को लेकर सुर्यास्त कि पहली अर्ग देने के लिए गंगा घाट पहुचे हैं। छठ भर्तियों का कहना हुआ जो भगवान हमारी सारी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।इस लिए हर वर्ष की भार्ती इस वर्ष भी चैती छठ मनाते हैं।इसको लेकर नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार के द्वारा साफ […]

रामनवमी के अवसर पर भगवा क्रांति दल द्वारा 8 अप्रैल को भव्य शोभायात्रा निकालने को लेकर की गई प्रेसवार्ता // GS NEWS

DESK 04 B0

एसएसपी बाबूराम ने कहा – शोभा यात्रा को लेकर प्रशासन है तैयार, 800 पुलिसकर्मियों की शहर में रहेगी तैनाती निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर रामनवमी को लेकर भगवा क्रांति दल के द्वारा 8 अप्रैल को भव्य शोभायात्रा निकालने को लेकर प्रेसवार्ता रखी गई। इसमें मीडिया से बात करते हुए भगवा क्रांति दल के अधिकारियों वह कार्यकर्ताओं ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी हम लोग काफी उत्साह से यह शोभायात्रा निकाल रहे हैं 2 साल को रोना काल के चलते हम लोग इस शोभायात्रा को नहीं निकाल पाए थे। इस प्रेसवार्ता में निर्णय लिया गया कि 8 अप्रैल को घंटाघर के टीचर्स ट्रेनिंग प्रांगण से भगवा क्रांति दल द्वारा विराट भव्य शोभायात्रा निकल कर खलीफाबाग चौंक, वैरायटी चौक, स्टेशन […]