Category Archives: निभाष मोदी की रिपोर्ट

भागलपुर के अकबरनगर थाना क्षेत्र से 28 मार्च को अपहृत युवक के हत्या का एसएसपी ने किया खुलासा // GS NEWS

DESK 04 B0

मामला प्रेम प्रसंग का, जयकिशन ने दो लाख रूपये लेकर दी थी इस वारदात को अंजाम पूरी योजना के तहत हुई थी शुभम की हत्या ,पहले से घटनास्थल पर खुदा हुआ था गड्ढा ,थी मिट्टी की व्यवस्था निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर के अकबरनगर थाना क्षेत्र के मकन्दपुर निवासी शुभम का क्षत विक्षत शव पांच दिन बाद उक्त थाना क्षेत्र के ही इंग्लिश चिचरौन बहियार से पुलिस ने बरामद किया था । शुभम अपने दोस्त शाहिद और जयकिशन के साथ घर से 28 मार्च को निकला था । जिसके बाद वह घर वापस लौट कर नहीं आया । तीन-चार दिन बाद उसके शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से सुनसान बहियार में मिट्टी के नीचे गाड़ दिया गया । वहीं शव […]

पॉलिटेक्निक मतगणना केंद्र पहुंचे गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल, एमएलसी पद के लिए विजय पताका लहराने वाले विजय कुमार सिंह को दी बधाई // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर, एमएलसी मतगणना को लेकर पॉलिटेक्निक मतगणना केंद्र पहुंचे गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ने कहा विजय कुमार सिंह की जीत सुनिश्चित थी। मैंने उसे पहले ही आशीर्वाद दे दिया था ।वहीं दूसरी ओर राजद को जमकर कोसते हुए कहा कि जब तक राजद बिहार में राज किया ।बिहार की स्थिति बद से बदतर हो गई ।15 साल में राजद ने पूरे बिहार को बर्बाद कर दिया। बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुशासन का राज्य स्थापित किया। एमएलसी प्रत्याशी विजय कुमार सिंह निश्चित रूप से विकास का कार्य करेंगे वह कर्मठ और जुझारू नेता है। DESK 04 B

एमएलसी चुनाव के मतगणना कक्ष के बाहर तैनात मजिस्ट्रेट के रूप में कहलगांव एसडीएम ने पत्रकारों के साथ की बदसलूकी // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर व बांका एमएलसी चुनाव को लेकर राजकीय पॉलिटेक्निक बरारी में मतगणना का कार्य जारी है। वहीं मतगणना केंद्र कैंपस में जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल के मतगणना कैंपस के अंदर आने और जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष विभूति गोस्वामी के मतगणना केंद्र में खबर कि किए जाने के बाद गेट पर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात कहलगांव एसडीएम को जब अधिकारियों ने फटकार लगाई। तब कहलगांव एसडीएम पत्रकारों से उलझ गए और पत्रकारों को गेट के अंदर जाने से रोकने लगे और पत्रकारों के साथ बदसलूकी भी की। जिसके बाद पुलिस प्रशासन के लोगों ने मामला को शांत कराया। DESK 04 B

विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर गायत्री मंदिर प्रांगण में लगा स्वास्थ्य शिविर // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपूर। भागलपूर विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर भागलपूर के शिवपुरी कॉलोनी स्थित गायत्री शक्तिपीठ में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में जाने माने चिकित्सक डॉ पी .वी मिश्र के द्वारा आये लोगो के स्वास्थ्य की जांच की गई एवं उन्हें उचित सलाह दिया गया और इलाज़ किया गया ।लोगो को मुफ्त दवाई भी दी गयी।डॉ पी वी मिश्रा में लोगो को स्वस्थ रहने के लिए ABCDEF का फार्मूला भी बताया जिसको फॉलो करके लोग स्वास्थ्य रह सकते है।मोके पर गायत्री परिवार में युवा प्रतिनिधि संजीव कुमार ने इस शिविर का बारे में जानकारी दी।इस स्वास्थ्य शिविर में लगभग 200 लोगो ने अपना स्वास्थ्य जांच करवाया।मोके पर गायत्री परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे। DESK 04 B

बिहार विधान परिषद चुनाव 2022 के मतगणना की प्रक्रिया 8:00 बजे सुबह से हुई प्रारंभ, 7 प्रत्याशियों के भाग का होगा फैसला // GS NEWS

DESK 04 B0

केंद्र में 14 टेबुलों पर हो रही है वोटिंग की गिनती निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर, पोलटेक्निक कॉलेज परिसर में मतगणना केंद्र पर भागलपुर सह बांका स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र-21के एमएलसी चुनाव के लिए 7 प्रत्याशियों के किस्मत के फैसले का मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रारंभ हो गई है । बताते चलें कि केंद्र में 14 टेबुलों पर वोटों की गिनती हो रही है। एनडीए से जदयू के प्रत्याशी विजय कुमार सिंह, महागठबंधन से सीपीआई के उम्मीदवार संजय कुमार के अलावा पांच निर्दलीय प्रत्याशी सिंपल देवी, गुलशन कुमार, विजय कुमार, देवाशीष कुमार और चिरंजीवी राय के भाग्य का फैसला होना है ।सभी अपने समर्थकों के साथ पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में पहुंच चुके हैं । DESK 04 B

भोलानाथ पुल अंतर्गत 117 करोड़ की आरोपी योजना पारित होने पर दक्षिणी क्षेत्र की जनता व कांग्रेसियों ने विधायक का किया स्वागत // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर के दक्षिणी क्षेत्र के समस्त जनता ने भोलानाथ पुल कार्य को स्वीकृति मिलने की खुशी में भागलपुर विधायक सह बिहार कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा का स्वागत किया । आरओबी योजना 117 करोड़ की स्वीकृति मिलने के बाद शहरवासी काफी खुश हैं। खासकर दक्षिण क्षेत्र के लोगों की परेशानी अब खत्म हो जाएगी। लेकिन इस पर राजनीतिक सरगर्मी काफी तेज है। सभी राजनीतिक दल के नेता अपनी डफली अपना राग वाली बात कर रहे हैं ।जहां शाहनवाज हुसैन सारा क्रेडिट अपने आप को और भारतीय जनता पार्टी को दे रहे हैं ।वहीं भागलपुर विधायक अजीत शर्मा का कहना है सदन में मैंने 13 बार इसकी आवाज उठाई और तब जाकर यह योजना पारित हुई […]

भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र के गंगटी मोहल्ले में दिनदहाड़े भीषण डकैती // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र के गंगटी मोहल्ले में विभीषण शाह के घर में 3 की संख्या में आए अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया है डकैतों ने घर में रखे नगद रुपए और जेवरात लेकर फरार हो गए घटना दोपहर की बताई जा रही है जब घर में अंशु देवी अकेली थी इसी क्रम में तीन अपराधी नकाब लगाकर पहले गेट खुलवाया और फिर हथियार सटाकर महिला को अंदर ले गए और अपराधियों के द्वारा साथ में लाए गए एसिड के बोतल से महिला को धमकी दी कि अगर अलमारी का चाबी नहीं दोगी तो तुम पर तेजाब डाल देंगे तब जाकर महिला ने अपराधियों को अलमारी का चाबी दे दिया जिसके बाद अपराधी […]

टीएनबी कॉलेज के रसायन शास्त्र विभाग में हुआ वेबीनार का आयोजन // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर के तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के टीएनबी कॉलेज के रसायन शास्त्र विभाग में वेबीनार का आयोजन किया गया। जिसमें फार्मा कंपनी ग्लेनमार्क के एच आर के द्वारा बच्चों को फार्मा कंपनी में नौकरी को लेकर जानकारी दी गई और उन्हें बताया गया कि कहां-कहां बच्चे जॉब हासिल कर सकते हैं इसकी जानकारी दी गई। कंपनी के द्वारा तीन कॉलेजों के छात्रों को वेबीनार के लिए चयनित किया गया था। टीएनबी कॉलेज के भी यूजी और पीजी के छात्रों ने वेबीनार में हिस्सा लिया। जिसमें छात्रों ने अपनी समस्या और किस तरह से फार्मा कंपनी में नौकरी हासिल की जाए इसकी जानकारी एचआर के द्वारा दी DESK 04 B

पुलिस की गाड़ी धक्का देते हुए तो आपने कई बार देखा होगा लेकिन आज अग्निशमन विभाग की भी गाड़ी को धक्का देने की जरूरत पड़ गई // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, पुलिस को गाड़ी धक्का देते हुए तो आपने कई बार देखा होगा, लेकिन आज हम आपको दिखा रहे हैं अग्निशमन विभाग के गाड़ी। जो आग बुझाने के काम में लगाई जाती है। वह गाड़ी कचहरी चौक पर अचानक बंद हो गई। जिसके बाद फायरमैन और ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ वहां के आसपास के दुकानदारों ने धक्का देकर गाड़ी को स्टार्ट करने का प्रयास किया। लेकिन कई बार मेहनत करने के बावजूद जब गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई तब कुछ और लोगों को बुलाया गया और फिर धक्का मार कर गाड़ी को स्टार्ट किया गया। यह माजरा लगभग आधे घंटे तक चलता रहा। वही जब गाड़ी खराब होने के बारे में फायर ऑफिसर से पूछा गया तब उन्होंने […]