Category Archives: निभाष मोदी की रिपोर्ट

हवाई जहाज संघर्ष समिति भागलपुर के कार्यकर्ता भागलपुर सांसद के साथ नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिराज सिंधिया से मिले, भागलपुर से जल्द होगी हवाई सेवा प्रारंभ

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर से हवाई जहाज उड़ान संघर्ष समिति के कई सदस्य भागलपुर के सांसद अजय कुमार के साथ नई दिल्ली में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योति राव सिंधिया से मिले। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही एक सर्वे टीम भागलपुर जाएगी। हवाई जहाज उड़ान संघर्ष समिति के सदस्य भागलपुरवासी सैयद शाहनवाज हुसैन, मंत्री अश्वनी चौबे और निशिकांत दुबे से मिले। और उनलोगों से भी हवाई जहाज उड़ान के संदर्भ में बात किया।बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भागलपुर से हवाई जहाज उड़ान की पूरी संभावना है।बाइट – शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री, बिहार सरकार। DESK 04 B

पुलवामा हमले मे शहीद हुए वीर जवान को राजकीय सम्मान के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने सुलतानगंज गंगा घाट मे दी गई श्रद्धांजलि // GS NEWS

DESK 04 B0

चार वर्षीय पुत्री ने दी मुखाग्नि निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपुर सुलतानगंज गंगा घाट मे जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के मैसुमा इलाके के लाल चौक पर पाक परस्त आतंकीयों के कायराना हमले मे वीरगति को प्राप्त हुए खडकपुर के नाकी निवासी सीआरपीएफ जवान विशाल कुमार उर्फ धर्मेंद्र का पार्थीव शरीर उनके पैतृक आवास पहुचा। इस दौरान शहीद विशाल कुमार के पार्थिव शरीर के पहुंचते ही माहौल पूरा गमगीन हो गया। वही शहीद विशाल कुमार के छोटे भाई ने बताया कि होली की छुट्टी समाप्त कर वापस ड्यूटी पर जाने से पूर्व विशाल ने बड़ी बेटी पीहू का स्कूल में नामांकन कराया था ।छोटी बेटी सृष्टि अभी घर में ही रहती है । इस दौरान शहीद विशाल कुमार के मंझले भाई एवं […]

14 मई को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर नालसा के सचिव ने की प्रेसवार्ता // GS NEWS

DESK 04 B0

इस बार 18 बेंच पर होगी सुनवाई,ज्यादा से ज्यादा केस निस्तारण एवं सुलह के लिए दिए गए दिशा-निर्देश निभाष मोदी, भागलपुर l भागलपुर,बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (नालसा )के द्वारा 14 मई को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय में प्रेस वार्ता रखी गई, प्रेस वार्ता में जिला विधिक प्राधिकार के सचिव अतुल वीर सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत जो इस वर्ष का दूसरा राष्ट्रीय लोक अदालत है उसकी तैयारी शुरु हो चुकी है, इस राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के शमनीय अपराधिक मामले, बैंक रिकवरी के बाद , सड़क दुर्घटना, श्रम वाद, बिजली वाद, पारिवारिक विवाद संबंधी मामले निस्तारित होंगे l आगामी होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत […]

Noimg

भागलपुर इतिहास रचने वाला है 5 लाख दिए से बनेगा श्री राम की मूर्ति // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर फिर से इतिहास रचने जा रहा है। दरअसल रामनवमी के पूर्व 7 अप्रैल को भागलपुर के लाजपत पार्क मैदान में 5 लाख दियों से श्री राम की मूर्ति का 8 हजार स्क्वायर फिट में चित्रांकन किया जा रहा है। 5 दिनों से कार्यक्रम की तैयारी चल रही है। कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक अर्जित चौबे ने बताया कि श्री राम जी का 150 फिट लम्बा चित्रांकन 12 तरह के रंगों के दियों से किया जा रहा है। ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बनेगा। वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज करने वाली टीम 6 तारिख को भागलपुर पहुँचेगी। कार्यक्रम में बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे, राजस्व मंत्री रामसूरत राय, पर्यवारण मंत्री नीरज बबलू, कला संस्कृति मंत्री आलोक रंजन […]

जिला विधिज्ञ संघ के भागलपुर प्रबंधक कार्यकारिणी निर्वाचन 2022 – 24 की मतदान 30 अप्रैल को और मतगणना 1 मई को // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन भागलपुर के मतदान की तैयारियां प्रारंभ हो गई है।भागलपुर जिला विधिज्ञ संघ के चुनाव काे लेकर अधिवक्ताओं के बीच जारी रस्साकस्सी थमने का नाम नहीं ले रहा है ! एक गुट चुनावी प्रक्रिया काे जारी रखने के पक्ष में है , तो दूसरा गुट इसे असंवैधानिक बता रहा है ! मंगलवार को तदर्थ समिति के क्रिया-कलापों के विरोध में अधिवक्ता संघर्ष मोर्चा ने धरना और प्रदर्शन भी किया ! इस बीच DBA की नई कार्यकारिणी के लिए नामांकन पत्रों का दाखिला शुरू है , जो 7 अप्रैल तक चलेगा ! तदर्थ समिति के निर्वाची पदाधिकारी विनोद यादव ने बताया कि सभी पदों के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री 2 अप्रैल से हो रही है […]

स्कुल मे मध्यान भोजन बंद होने पर तेज धुप मे स्कुली बच्चों को भोजन के लिए जाना पड रहा घर,हो रही परेशानी // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपूर भागलपुर सुल्तानगंज प्रखंड के करहरिया पंचायत के प्राथमिक मध्य कन्या विद्यालय में गुरुवार से ही स्कुली बच्चों को मध्यान्ह भोजन बंद होने से स्कुली बच्चों को हो रही परेशानी।। वहीं छात्रा रिमझिम कुमारी ने बताया कि 5 दिनों से हम सभी स्कुल के बच्चों का मध्यान भोजन बंद हो गया हैं। और तेज धुप होने पर मध्यान भोजन के घर जाना पड़त रहा है।साथ ही स्कूल का पंखा भी खराब होने पर तेज धुप के गर्मी से स्कूल मे पढाई कराना पड रहा हैं । गर्मी का मौसम आते ही मोरनिंग स्कूल कर दिया जाता था। स्कुल का शौचालय एवं चापाकल भी खराब होने से तेज धुप मे पानी पिने के लिए बाहर जाना पड रहा हैं।ऐसे […]

विशौनी पावर हाउस के आठ दबंग पडोसी का मामला हुआ खुलासा // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपुर सुलतानगंज के विशौनी पावर हाउस के निकट 8 दबंग पड़ोसी के मामला का हुआ खुलासा ।वहीं इस मामले में खबर दबंग पडोसी का चलने पर दबंग पड़ोसी प्रदीप यादव ने बताया कि रंजना देवी के भाई भवेश पोद्दार के द्वारा जो आरोप लगाया गया हैं वह खबर बेबुनियाद है। ऐसा कोई भी कार्य ग्रामिणों के द्वारा नहीं किया गया है।जो रंजना देवी के घर के मुख्य दरवाजे पर आने जाने मे परेशानी हो ओर ना ही झोपड़ी गाड़ी गई है । और ना ही काली मंदिर का निर्माण किया गया है । यह मंदिर देवघर सुल्तानगंज मार्ग के विशौनी पावर हाउस के निकट 40 वर्षों से मंदिर बना है। जो सार्वजनिक है। हमें और हमारे गांव […]

पुरे बिहार मे 22 सीटों पर एमएलसी चुनाव जीतने का किया दाबा चन्द्रहास चौपाल ने // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपूर भागलपुर सुलतानगंज के शाहकुंड प्रखंड के जगरिया पंचायत के लत्तीपुर गांव मे क्षेत्रीय दौरा के दौरान शुन्य काल के विपक्ष नेता विधानसभा के सभापति चन्द्रहास चौपाल ने कहा कि पुरे बिहार मे 22 सीटों पर एमएलसी चुनाव जीतने जा रहे हैं।जनप्रतिनिधियों ने सोच समझकर मतदान किए हैं।साथ ही जिला अध्यक्ष चनद्रशेखर यादव ने कहा कि भागलपुर व बांका के महागठबंधन प्रत्याशी संजय कुमार यादव कि जीत पक्की हैं।साथ ही पुरे बिहार मे 22 सीटों पर एमएलसी चुनाव जीतने जा रहे हैं। साथ ही राजद प्रखंड अध्यक्ष मो. मेराज ने भी कहा कि भागलपुर व बांका के एमएलसी प्रत्याशी संजय यादव कि जीत पक्की हैं।इस दौरान पूर्व विधायक फनिद्रा चौधरी, जिला परिसद सदस्य प्रतिनिधि मुन्ना जायसवाल उर्फ विनोद […]

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड के द्वारा कराई जाएगी केदारनाथ, बद्रीनाथ की यात्रा // GS NEWS

DESK 04 B0

केदार बद्री के दर्शन के लिए प्रति व्यक्ति 40,070 रूपये में 6 रात और 7 दिनो की होगी तीर्थयात्राभागलपुर, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन ने केदार नाथ,बद्री नाथ यात्रा को 20 मई से चालू करने का निर्णय लिया गया है। केदार नाथ, बद्री नाथ यात्रा का कार्यक्रम 6 रात और 7 दिन का होगा। जिसको लेकर आज भागलपुर के स्थानीय होटल में एक प्रेसवार्ता रखी गई जिसमें आईआरसीटीसी कोलकाता के उप महाप्रबंधक पर्यटन राजेंद्र बोरबोन ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत केदारनाथ बदरीनाथ हरिद्वार ऋषिकेश दर्शन कराए जाएंगे। यह यात्रा कोलकाता एयरपोर्ट से प्रारंभ होगी। वही भागलपुर जमालपुर के पर्यटकों को कोलकाता से उड़ान भरने के लिए उपयुक्त परिवहन सुविधा कराई जाएगी। […]