Category Archives: निभाष मोदी की रिपोर्ट

एसएम कॉलेज में एनएसएस के सात दिवसीय समर स्पेशल कैम्प के चौथे दिन” गर्व से कहो मैं बिहारी हूं” विषय पर संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, एसएम कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय विशेष ग्रीष्मकालीन शिविर चल रहा है।आज कैंप का चौथा दिन है। आज के संवाद कार्यक्रम में गर्व से कहो मैं बिहारी हूं विषय पर वार्ता का कार्यक्रम किया गया। आज संवाद कार्यक्रम में बिहार के गौरव गाथा, बिहार के प्रसाद्धि, बिहार के भौगोलिक परिवेश के दर्शन, बिहार की विशेषता के बारे में लोगों ने अपनी अपनी वार्ता रखी। एनएसएस के यूनिट वन की प्रोग्राम ऑफिसर डॉ अनुराधा प्रसाद, यूनिट-टू के पीओ डॉ हिमांशु शेखर आदि ने बच्चीयों को एनएसएस के बारे में कई बातों पर प्रकाश डाला। बताते चलें कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिए एनएसएस विंग को 5 ग्रुपों मे बांटा गया है। […]

आज और कल दो दिनों तक बैंक कर्मियों की रहेगी हड़ताल //GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, 28 और 29 मार्च को बैंककर्मी हड़ताल पर चले गए हैं, इस कारण बैंकों में ताला लटका हुआ है ।हड़ताल में एसबीआई व प्राइवेट बैंक शामिल नहीं है ।बावजूद इसके 2 दिनों में 500 करोड़ तक का कारोबार प्रभावित हो सकता है ।दरअसल सीटू सहित 11 ट्रेड यूनियनों ने 28-29 मार्च को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है ।यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के महासचिव अरविंद कुमार ने बताया कि हड़ताल में ऑल इंडिया बैंक एंप्लाइज एसोसिएशन, बैंक एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ इंडियन यूनियन शामिल है। इस बैंक हड़ताल में एसबीआई यूनियन बैंक शामिल नहीं है । बताते चलें कि शनिवार से ही बैंक बंद है । महीने का चौथा शनिवार और रविवार की छुट्टी से लगातार […]

बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी एमएलसी प्रत्याशी विजय कुमार सिंह के प्रचार में पहुंचे खरीक // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर ,नवगछिया, बिहार विधान परिषद के क्षेत्र संख्या 21 भागलपुर सह बांका स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन को लेकर खरीक के दयालपुर गाव में पंचायत प्रतिनिधि के साथ चुनावी कार्यक्रम का आयोजन हुआ , इस मौके पर गोपालपुर विधानसभा के जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल , बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी एवं जदयू के कार्यकर्ताओं ने एक साथ कहा की जदयू एमएलसी प्रत्याशी विजय कुमार सिंह को वोट देकर भारी बहुमत से विजय बनाएं ।मीडिया से बात करते हुए मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि विजय सिंह कर्मठ उम्मीदवार हैं, हम लोगों के मित्र है, इस कारण से जदयू पार्टी ने विजय कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया है । उन्होंने जनता से अपील […]

गोपालपुर विधायक ने भागलपुर विधायक अजीत शर्मा पर तंज कसते हुए कहा शराब के बिना तो वह भी नहीं रह पाते // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर भागलपुर,जहरीली शराब से मौत मामले में जिला प्रशासन इनकी पुष्टि नहीं कर रही है ,दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत संदिग्ध स्थिति में अब तक हो चुकी है ।ज़हरीली शराब से हो रही मौत को लेकर गोपालपुर विधानसभा से जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल ने कहा कि नितीश कुमार ने शराब के सभी ठेका को पूर्णरूपेण बंद कर दिया है अब लोग खुद मरने के लिए पिएंगे तो इनको कौन रोकेंगे । पुलिस शराब माफियाओं और शराब बनाने वालों को लेकर छापामारी कर रही है इसमें दो मत नहीं है। वहीं विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि लोग सुधरने के लिए तैयार ही नहीं हैं मरने के लिए तैयार है, इसमें कौन जिम्मेदार […]

भागलपुर फोटोग्राफर एसोसिएशन ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर फोटोग्राफर एसोसिएशन द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह का आयोजन बूढ़ानाथ मंदिर प्रांगण में धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम के शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। भागलपुर फोटोग्राफर एसोसिएशन के दर्जनों सदस्य व अधिकारी कार्यक्रम में शिरकत किए। एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर फोटोग्राफर एसोसिएशन को मजबूत बनाने और भाईचारा व सद्भावना को बनाए रखने का भी संदेश दिया सभी फोटोग्राफर बंधु होली के धुनों पर जमकर थिरकते दिखे। बताते चलें कि भागलपुर फोटोग्राफर एसोसिएशन का मुख्य उद्देश्य है फोटोग्राफर के व्यवसाय को विस्तार करना एवं किस तरह आमदनी बड़े। सभी फोटोग्राफर आज के आर्थिक युग मे अच्छे से जीवन यापन कर सकें । कार्यक्रम में महापौर सीमा साह, उपमहापौर राजेश वर्मा, पूर्व उपमहापौर प्रीति शेखर, एसोसिएशन […]

राज्यस्तरीय स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और साथ ही बिहार कप में भागलपुर एकेडमी ऑफ कराटे ऐंड जुडो क्लब कराटे बालिका की टीम ने मारी बाज़ी 2021–22 // GS NEWS

DESK 04 B0

जोकि बांका में राज्यस्तरीय में भागलपुर एकेडमी ऑफ कराटे ऐंड जुडो क्लब की टीम अंडर U–14 मे –34केजी में सादगी (उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल) ने ब्रोंज मेडल शाहिना हमदानी (उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल) ब्रोंज मेडल U–17 +68केजी में नजराना नाज़(कन्या उच्च विद्यालय) ब्रोंज मेडल U–19 में –56केजी में जिकरा कैश (इंटर लेवल उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल) ब्रोंज मेडल और +68केजी में गैशिया (सी ई एकेडमी स्कूल) सिल्वर मेडल बिहार कप जोकि 27 मार्च को पटना बिरला ओपन माइंड इंटरनेशनल स्कूल नौबतपुर, पटना में आरंभी हुआ था जिसमे तंजीमा तबस्सुम ने 10year’s +45kg में गोल्ड मेडल और सादगी ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया इन सभी के कोच और क्लब के डायरेक्टर और साथ ही जिला भागलपुर एसोसिएशन ऑफ कराटे की अध्यक्ष […]

विश्व रंगमंच दिवस पर आलय नाट्य संस्थान ने किया रंग संवाद का आयोजन, मुख्य वक्ता के रूप में थे डॉ. बहादुर मिश्र // GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,आलय सामाजिक सांस्कृतिक संवेदना एवं संवर्धन के लिए समर्पित संस्थान ने विश्व रंगमंच दिवस पर आयोजित रंग संवाद कार्यक्रम का आयोजन कला केंद्र भागलपुर में किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ बहादुर मिश्र पूर्व विभागाध्यक्ष स्नातकोत्तर हिंदी विभाग व वरिष्ठ साहित्यविद शामिल थे। डॉक्टर बहादुर मिश्र ने नाटक और रंगमंच के कई प्रमुख मुद्दों को लेकर वार्ता रखी और नाटक और रंगमंच के बारे में बताया। कार्यक्रम में आलय नाट्य संस्थान के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के अलावे डा.चैतन्य प्रकाश, शशि शंकर, रंजन कुमार,राजेश झा, रंजीत कुमार,विवेक मिश्रा, मिथिलेश कुमार विक्रम कुमार बृजेश नंदन, विकास चंद्र तनुश्री, सुरभी, सलमान अनवर, मुन्ना गांधी,अमन कुमार के अलावे दर्जनों रंगकर्मी कार्यक्रम में उपस्थित थे। DESK 04 B

रामनवमी के मौके पर भागलपुर में निकालेगी जाएगी भव्य शोभायात्रा… आगमानंद जी महाराज // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी ,भागलपूर रामनवमी शोभा यात्रा समिति भागलपुर के द्वारा भागलपुर में रामनवमी के मौके पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी । समिति के संरक्षक स्वामी आग्मानंद जी महाराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राम के महात्मय की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए राम नवमी के अवसर पर आयोजित होने वाले शोभा यात्रा के विषय में बताया । आगमानंद जी महाराज ने कहा कि सभी राम के मानने वाले श्रद्धालु 8 अप्रैल को रामनवमी के मौके पर भागलपुर के घंटाघर स्थित टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में जमा होंगे । जहां से शोभायात्रा खलीफाबाग चौक ,वैरायटी चौक, स्टेशन चौक ,कोतवाली चौक होते हुए महादेव टॉकीज होकर लाजपत पार्क पहुंचकर संपन्न होगा । इस दौरान राम भक्त प्रभु श्री राम का जयकारा लगाते हुए चलेंगे […]

महज 200 रुपए उधार के पैसे से शुरु किया मशरूम की खेती,अब सालाना 10 लाख की हो रही है कमाई, कई लोगों को दे रहे है प्रशिक्षण // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर जिले के नवगछिया पुलिस जिला के बिहपुर के सोनवर्षा गांव के निवासी 42 साल के सर्वेश कुमार ने 200 रुपए कर्ज लेकर मशरूम की खेती कर एक मिसाल कायम किया है और अब मशरूम की खेती से 10 लाख रूपए सालाना कमाई कर रहे है जो प्रेरणादायक है। सर्वेश बहुत ही गरीब परिवार से आते है, पिता स्व फ्रेवी कुमार किसान थे और गरीबी के कारण सर्वेश देहरादून में मजदूरी करने चला गया था और वहां मशरूम की खेती देख मन मे अपने घर वापस आ गए और मशरूम की खेती को तलाश जारी कर दिया और फिर क्या सर्वेश किसी तरह बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर पहुंचा और वैज्ञानिक अनिता कुमारी से सपर्क कर प्रशिक्षण लेने […]

यूवा समाजसेवी विजय यादव की ओर से महेशपुर में बारहवाँ निःशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर के अलीगंज चौक के समीप राजकीय मध्य विद्यालय,महेशपुर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवा वितरण शिविर लगाया गया।करीब 1000 मरीजों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच के साथ दवा का वितरण किया गया।शिविर का उद्घाटन युवा समाजसेवी बिजय कुमार यादव, बबिता यादव,बबरगंज थानाध्यक्ष विश्वबंधु, वार्ड 42 के पार्षद सरयुग साह के अलावे दर्जनों शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। चिकित्सा शिविर में हृदय रोग, स्त्री व प्रसूति रोग, शिशु रोग एवं दंत रोग, हड्डी रोग, नेत्र रोग, जेनरल फिजिसियन के अलावा सामान्य बीमारियों के इलाज से संबंधित चिकित्सक मौजूद थे। इस दौरान इलाज कराने आये लोगो का ब्लड जांच, मधुमेह टेस्ट ,ब्लडप्रेशर, पल्स, वजन माप कर डॉक्टरों से संबंधित इलाज कराया […]