Category Archives: निभाष मोदी की रिपोर्ट

चेंबर ऑफ कॉमर्स के आगामी 2023- 25 के मतदान को लेकर बद्री प्रसाद छापोलीका ने किया प्रेसवार्ता // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर।- भागलपुर,आज बद्री प्रसाद चापोलिका एवं अशोक भिवानीवाला के नेतृत्व में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन हिंदुस्तान क्लब में आयोजित किया गया। चेंबर ऑफ कॉमर्स के लिए सत्र 2023- 25 का चुनाव होना तय हुआ है। इसको लेकर इस प्रेसवार्ता में बद्री प्रसाद छापोलीका ने मीडिया से बात करते हुए कहा की यदि मुझे और मेरी टीम को मतदाताओं ने मौका दिया तो मैं अपनी टीम के साथ मिलकर बाजार और व्यापारियों के हित में कई कार्यों को सुचारू रूप से चलाऊंगा। उन्होंने प्रेसवार्ता में यह भी बताया कि 48 लोगों ने अपना नामांकन पर्चा भरा है जिसमें 24- 24 करके दो टीम रहती है जिसे 12 से ज्यादा मतदान आ जाता है उसकी जीत सुनिश्चित होती है और […]

होली के मौके पर भागलपुर के युवाओं ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने के लिए लोगों को किया जागरूक // GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी भागलपुर। भागलपुर,विवेक अग्निहोत्री द्वारा लिखित और सच्ची घटनाओं पर आधारित द कश्मीर फाइल कश्मीर में पाकिस्तान प्रायोजित आतंक शुरू होने के दौरान मुसलमानों द्वारा कश्मीरी पंडितों के नरसंहार का चित्रण है, उसको लेकर होली के मौके पर भागलपुर के कई युवाओं ने झांकियां निकाली और लोगों को यह फिल्म जरूर देखने के लिए कहा, भागलपुर के युवाओं ने हाथ में पोस्टर लिए और द कश्मीर फाइल्स फिल्म के कैरेक्टर के वेशभूषा में बाइक पर हर चौक चौराहों पर जाकर लोगों को इस फिल्म को देखने के लिए जागरूक करते दिखे। DESK 04 B

भागलपुर पुलिस के लाख कोशिश के बावजूद शराब माफिया खुलेआम शराब की तस्करी करते दिखे // GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी शराब माफिया खुलेआम शराब की तस्करी करते नजर आए । भागलपुर के लोदीपुर थाना इलाके में संदिग्ध अवस्था में चार दिन पहले दो लोगों की मौत हो गई थी कुछ लोगों का कहना था जहरीली शराब से मौतें हुई है हालाकी यह बात पुष्टि नहीं हुई वही आपको बता दें कि लोदीपुर थाना क्षेत्र के साजन कुमार जो काफी दिनों से शराब की तस्करी कर रहा था, कई बार जेल भी जा चुका है फिर भी खुलेआम एक वीडियो वायरल में शराब की तस्करी करते हुए वह नजर आया लोदीपुर थाना इलाके में एक महिला जो किराना दुकान के नाम पर कोरेक्स के अलावा कई नशे का पदार्थ बेचते […]

लोजपा (रामविलास) के भागलपुर जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा एवं हरि ओम लक्ष्मी नारायण ज्वेलर्स परिवार ने होली मिलन समारोह का किया आयोजन, सबों ने जमकर खेली होली // GS NEWS

DESK 04 B0

देशी पकवान का भी लोगों ने खूब लिया आनंद रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर l भागलपुर, रंगो के त्योहार होली पर लोजपा (रामविलास) के भागलपुर जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा एवं हरी ओम लक्ष्मी नारायण ज्वैलर्स परिवार ने आज होली मिलन समारोह का आयोजन किया l लोगों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली मिलन समारोह के आयोजन को चार चांद लगाया साथ ही होली के गीतों पर जमकर नृत्य किया l इस अवसर पर सभी ने होली के पारंपरिक व्यंजनों व पकवानों का भी आनंद लिया l इस होली मिलन समारोह में हरी ओम लक्ष्मी नारायण ज्वैलर्स के सभी सदस्यों के अलावे शहर के दर्जनों लोग शामिल थेl होली के इस आयोजन पर राजेश वर्मा ने कहा प्रेम और सौहार्द के साथ-साथ […]

पूरे शहर के चौक चौराहों पर नेम निष्ठा से मनाया गया होलिका दहन का कार्यक्रम // GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट: निभाष मोदी, भागलपुर l भागलपुर,आज पूरे शहर में होलिका दहन का कार्यक्रम नेम निष्ठा से किया गया, बताते चलें कि होलिका का दहन समाज की समस्त बुराइयों के अंत का प्रतीक है यह बुराइयों पर अच्छाइयों की विजय का सूचक है पूरे शहर के हर चौक चौराहों पर लोग देर रात तक होलिका दहन का कार्यक्रम करते दिखे। होलिका दहन में आज झंडा गाड़ने की परंपरा है पर्व के पहले दिन होलिका दहन मे हर चौक चौराहों पर लकड़ी एकत्रित कर होलिका दहन के लिए भर बोलिए गाय के गोबर से बने ऐसे उपले होते हैं जिसके बीच में छेद होता है इस क्षेत्र में मूंज की रस्सी डालकर माला बनाई जाती है एक माला में 7 भरभूली होते […]

होली व सव ए बारात को लेकर सिटी एसपी के नेतृत्व में शहर में निकाला गया फ्लैग मार्च // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर,होली व सब ए बारात को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने को लेकर सिटी एसपी के नेतृत्व में पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया, फ्लैग मार्च पुलिस लाइन से निकलकर परबत्ती होते हुए स्टेशन चौक, खलीफाबाग चौक, घंटाघर, तिलकामांझी से वापस पुलिस लाइन आया। मौके पर सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात , सर्जेंट मेजर केके शर्मा के अलावे दर्जनों पुलिसकर्मी एवम दंगा नियंत्रण विभाग के पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।दरअसल आपको बता दें कि पिछले दिनों हुए हंगामे के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है जिसके बाद होली व सब ए बारात को देखते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया ताकि उपद्रवियों के मन में भय का माहौल बना रहे । सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने मीडिया के माध्यम से लोगों […]

गम में नहीं आए तो क्या? खुशी में तो पहुंचे सांसद अजय मंडल भागलपुर // GS NEWS

DESK 04 B0

सांसद ने दिया शहरवासियों को होली की शुभकामनाए, सबों ने जमकर खेली होली रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर l भागलपुर, भाईचारे का प्रतीक व रंगो के त्योहार होली पर वार्ड 32 के पार्षद प्रसेनजीत कुमार सिंह उर्फ हंसल सिंह ने अपने आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भागलपुर के सांसद अजय मंडल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भागलपुर के उपमहापौर राजेश वर्मा थे। इस होली मिलन समारोह मे लोगों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर समारोह के आयोजन को चार चांद लगाया, सबों ने देसी पकवान का भी लुथ्प उठाया व साथ ही होली के गीतों पर जमकर थिरके l इस होली मिलन समारोह में शहर के कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति […]

वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शराब को लेकर छापेमारी अभियान तेज // GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम के निर्देश पर शराब को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।होली मैं शराब की बिक्री नहीं हो इसको लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में सघन छापेमारी अभियान चलाई जा रहा है। इसी क्रम में ईशाकचक थाना क्षेत्र के पासी टोला मुहल्ले के कारू चौधरी के घर सहित आधा दर्जन घरों में पुलिस ने सघन जांच अभियान चलाया। लेकिन पुलिस को सफलता हाथ नहीं मिली। पुलिस जिले में शराब कांड में पकड़े गए अभियुक्तों के घरों पर लगातार छापेमारी कर शराब के धंधे में जुड़े लोगों की धरपकड़ सहित होली के मौके पर शराब की खरीद बिक्री पर रोक लगाने को लेकर लगातार छापेमारी कर रही […]

वारसलीगंज से छापेमारी के दौरान हुए चार बोरे विदेशी शराब जब्त, आरोपी फरार // GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर होली में अवैध रूप से बिक रहे शराब को लेकर लगातार छापेमारी अभियान जारी है। वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम के निर्देश पर एंटी लिकर टास्क फोर्स ने मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के वारसलीगंज मोहल्ले में प्रकाश चौधरी के गुहाल में (गाय रखने की जगह) पर छापेमारी कर चार बोरे विदेशी शराब बरामद किए हैं। इससे पहले भी प्रकाश चौधरी शराब की तस्करी और अवैध रूप से बेचने के आरोप में जेल जा चुका है। वही छापेमारी की भनक लगने पर आरोपी फरार हो गया। वहीं पुलिस अब उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। DESK 04 B