Category Archives: निभाष मोदी की रिपोर्ट

Noimg

तमिलनाडू के त्रिपुर से दर्जनों लोग जान बचाकर लौट रहे वापस, अभी भी भागलपुर के दर्जनों मजदूर फंसे हैं त्रिपुर में || GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी कई घरों में पसरा है मातम ,सही सलामत घर पहुंचने को लेकर सरकार से लगा रहे गुहार भागलपुर।तमिलनाडु में लगातार हिंदी भाषियों के साथ हो रहें मारपीट की घटनाओं से वहां काम कर रहें मजदूरों में दहशत का माहौल हैं।जिसके भय से त्रिपुर में काम कर रहें भागलपुर जगदीशपुर प्रखंड के कनेरी और आसपास के दर्जनों मजदूर घर वापस लौट गये हैं।जबकि टिकट नहीं बन पाने से कई मजदूर घर वापस नहीं आ पा रहें हैं। जो मजदूर अभी भी अपने घर वापस नहीं लौट पाए हैं उनके घरों में मातम छाया हुआ है , वापस लौटें मजदूर उत्तम कुमार ने बताया कि वहां पी एम एस कंपनी में टेक्सटाइल्स का काम करता था।अभी त्रिपुर में स्थिति […]

Noimg

ई-रिक्शा परिचालन बाधित होने से यात्री हुए हलकान व परेशान || GS NEWS

DESK 040

भागलपुर में आज ई-रिक्शा चालक संघ पुलिस के विरोध में हड़ताल पर हैं जिसको लेकर सड़कों पर यात्री परेशान व हलकान नजर आ रहे हैं पुलिस की पिटाई से ई रिक्शा चालक घायल हो गया था जिसके बाद टोटो संघ के द्वारा शहर में आज चक्का जाम का आह्वान किया गया है, जिस वजह से आम लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है, कई सवारी हाथ में सामान लेकर पैदल सड़कों पर आते जाते दिखे, वहीं अस्पताल जाने के लिए भी मरीजों को गाड़ियां उपलब्ध नहीं हो पा रही है, वहीं दूसरी ओर ई रिक्शा चालक मारपीट करने वाले पुलिस पर कार्रवाई करने की मांग पड़ अड़े हैं। DESK 04

Noimg

शिक्षा मंत्री के दिमाग में कचरा भरा है इसका निदान स्वयं प्रभु श्री रामचंद्र जी करेंगे || GS NEWS

DESK 040

भागलपुर,रामचरितमानस को लेकर एक बार फिर से शिक्षा मंत्री ने विवादित बयान दिया है, नीतीश कुमार के मंत्री चंद्रशेखर के बोल बिगड़ गए हैं, पहले हिंदुओं के धार्मिक ग्रंथ रामचरितमानस को नफरत फैलाने वाला ग्रंथ बताया था और अब उन्होंने कहा कि रामायण में थोड़ा कूड़ा कचरा है उसे साफ करने की जरूरत है, इसपर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के पुत्र भाजपा नेता अर्जित शाश्वत चौबे ने तीखा पलटवार किया है, उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री के दिमाग में कचरा भरा हुआ है, एक शिक्षक होकर वो देश में खराब वातावरण पैदा कर रहे हैं, ऐसे व्यक्ति का निदान स्वयं प्रभु श्री रामचंद्र जी कर देंगे, आने वाले समय में वह शिक्षा जगत में काम करने लायक भी नहीं रहेंगे। […]

भागलपुर के लाल का होली रोमांटिक सॉन्ग का लॉन्चिंग 5 मार्च को || GS NEWS

DESK 040

भागलपुर।एसएसएफएक्स स्टूडियो एंड कृष्ण किशोरी फिल्म्स की प्रस्तुति“प्रेम रंग”सिंगल जो एक म्यूजिक एल्बम है, की लॉन्चिंग 5 मार्च को होने जा रहा है । यह फाल्गुन उत्सव में होली पर आधारित रोमांटिक गीत एल्बम है।इस रोमांटिक होली गीत की निर्देशिका एवं गीतकार कल्याणी शाहदेव और कास्टिंग डायरेक्टर सोमेश यादव हैं।प्रेम गीत सिंगल की सूटिंग रांची, झारखंड में हुई है। प्रेम रंग सिंगल के मुख्य पात्र कुशाग्र सांकृत्या हैं जो भागलपुर के रहने वाले हैं। इन्होंने दिल्ली में एक्टिंग और मॉडलिंग का कोर्स किया है।। गत दो वर्षों से ये एक प्रतिष्ठित थिएटर से जुड़े हुए हैं और निकट भविष्य में कुछ बड़े प्रोजेक्ट पर अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने जा रहे हैं। इन्होंने ने मॉडलिंग के क्षेत्र में दिल्ली में […]

Noimg

तीन दिवसीय ऑर्थोपेडिक कॉन्फ्रेंस की हुई शुरुआत, 3 मार्च से 5 मार्च तक होंगे ऑर्थोपेडिक के कई विषयों पर परिचर्चा||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों से पहुंचे ऑर्थोपेडिक सर्जन भागलपुर भागलपुर। 3 मार्च से लेकर 5 मार्च तक जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय भागलपुर के प्रांगण में तीन दिवसीय ऑर्थोपेडिक कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत आज हो गई है, कार्यक्रम में आए सभी चिकित्सकों का पहले पंजीयन हुआ उसके बाद दो पाली में वर्कशॉप का आयोजन किया गया पहला वर्कशॉप कोलकाता से आए हुए प्रख्यात ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर बी डी चटर्जी के नेतृत्व  में हुआ। इस वर्कशॉप में भागलपुर में उपस्थित सभी ऑर्थोपेडिक सर्जन तथा पोस्ट ग्रेजुएशन के सभी ऑर्थोपेडिक्स स्टूडेंट , बिहार एवं भारत के विभिन्न राज्यों से आने वाले  सभी ऑर्थोपेडिक सर्जन मौजूद थे ,इस वर्कशॉप में सिखाया जाएगा कि कुल्ले का प्रत्यारोपण जिसे हम […]

Noimg

शहर में ई-रिक्शा का परिचालन आंशिक रूप से रहा बाधित || GS NEW

DESK 040

भागलपुर के मोजाहिदपुर थाना के सामने पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा ई रिक्शा चालक गौतम की पिटाई और उसके हाथों को तोड़े जाने के बाद ई-रिक्शा चालक संघ के द्वारा आज शुक्रवार को मानसिक रूप से पूरे भागलपुर में ई-रिक्शा चक्का जाम किया गया, वहीं ई रिक्शा संघ के अध्यक्ष विशाल कुमार ने कहा आज हम लोगों ने पूरे शहर में आंशिक रूप से यह रिक्शा का . परिचालन बंद किया गया साथ ही साथ प्रशासन से उन्होंने मांग की और कहा जल्द से जल्द से रिक्शा चालकों को पैसेंजर उतारने और चढ़ाने की जगह दी जाए पार्किंग की जगह दी जाए साथ ही प्रशासन के द्वारा ई रिक्शा चालकों के साथ अमानवीय बर्ताव ना किया जाए अन्यथा प्रदर्शन का रूप […]

Noimg

बाबा श्याम के रंगों में रंगा शहर, निशान शोभायात्रा में हजारों की संख्या में लोग थे शामिल || GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी फाल्गुनी उत्सव पर जमकर श्याम भक्तों ने खेले रंग गुलाल एवं फूल की होली भागलपुर के श्री श्याम भक्त मंडल न्यास एवं श्री श्याम भक्त मंडल द्वारा आज शहर में फाल्गुनी उत्सव के अवसर पर श्री गौशाला प्रांगण से निशान शोभायात्रा निकाली गई जिसमें भागलपुर के तकरीबन पांच हज़ार से ऊपर महिला पुरुष और बच्चों ने श्याम प्रभु के नाम निशान उठाया और भक्ति गीतों पर झूमते गाते पहुंचे यह निशान शोभायात्रा गौशाला से निकलकर कोतवाली स्टेशन चौक खलीफाबाग चौक होते हुए मंद रोजा के खाटू श्याम मंदिर में बाबा श्याम को निशान समर्पित कर संपन्न किया गया, जगह जगह महिलाओं ने अबीर गुलाल व फूलों की जमकर होली खेली, डीजे पर बज रहे श्री श्याम धुनों […]

Noimg

परिधि की महिला कार्यकर्ताओं ने होली में अश्लील गाना बजाने वालों के खिलाफ किया प्रतिवाद मार्च || GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर।पीस सेंटर परिधि द्वारा “महिला दिवस सप्ताह” की शुरुआत हुई। महिला दिवस सप्ताह के अवसर पर आज होली में अश्लीलता के खिलाफ ” प्रतिवाद मार्च” निकाला गया। प्रतिवाद मार्च घंटाघर चौक से शुरू होकर सरदार पटेल चौक भागलपुर पर समाप्त हुआ। इस अवसर पर मार्च में शामिल लोग-” होली में हुड़दंग नहीं, महिलाओं पर तंज नहीं,,होली उमंगों का त्यौहारन हो अश्लीता का व्यवहार,, वो तेरे मेरे घर की बेटी है,जिस गाई जाती होली है,, बंद करो ऐसी फूहड़ होली,बोली जाती जिसमें गंदी बोली,, आदि आकर्षक स्लोगन लिखे आकर्षण का केंद्र था। मार्च में नारा लगाते हुए लोगों ने भागलपुर प्रशासन से मांग की कि होली के नाम पर होने वाले अश्लीलता और हर वासलिल गीतों पर रोक […]

Noimg

महंगाई के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा, सरकार को चेतावनी देते हुए कहां -महिलाएं अगर काली का रूप धारण कर लेंगी तो प्रलय आ जाएगा ||GS NEWS

DESK 040

महिलाओं ने कहा- राज्य सरकार व केंद्र सरकार भोली भाली जनता को सिर्फ ठगने का काम कर रही है जबकि योजनाएं बनती है जनता के टैक्स पर भागलपुर। देश में बढ़ती महंगाई को लेकर जनता के घरेलू व आर्थिक रूप को सरकार ठगने का काम कर रही है उक्त मामले को लेकर भागलपुर के कई संस्थानों की महिला एकत्रित हो गई और रोड पर निकलकर सरकार के विरुद्ध हल्ला बोल प्रदर्शन शुरू कर दिया है , मामले को लेकर बताया जा रहा है कि सरकार समय-समय पर घरेलू गैस सिलेंडर से लेकर हर रसोई के खाद्य पदार्थों के दामों को बढ़ाते चली जा रही है जिससे रसोई में काफी जद्दोजहद करने का सामना करना पड़ रहा है वहीं महिलाओं का. […]

Noimg

प्रेमिका निकली बेवफा, घर बुलाकर पिता से कराई प्रेमी की हत्या ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर के कजरैली थाना अंतर्गत 1 फरवरी को दिन के 11 बजे सूचना मिली कि ग्राम बहादुरपुर स्थित ममोदा नदी किनारे एक युवक का शव पड़ा है। जिसका निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्थ के निगरानी में एक स्पेशल टीम का गठन कर कांड का सफल उदभेदन एवं गिरफतारी हेतु निर्देशित किया गया इसी क्रम मे एफएसएल टीम एवं डॉग स्क्वायड टीम घटना स्थलपर पहुँच कर सुक्षमता से जाँच किये साथी वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए विशेष पुलिस टीम द्वारा पुलिस द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए दो व्यक्ति को गिरफतार किया गया एवं अभियुक्त मनोज सिंह के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त […]