February 11, 2025
बिहपुर और ख़रीक प्रखंड क्षेत्र के बहियार में नीलगायों का झुंड फसल कर रहा बर्बाद ||GS NEWS
DESK 04 Bफसल की सुरक्षा के लिए सैकड़ो किसानों के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन भागलपुर डीएफओ को सौंपा नवगछिया। बिहपुर और ख़रीक प्रखंड क्षेत्र के बहियारों में इन दिनों नीलगायों ने खूब आतंक मचा रखा है। सैकड़ो की संख्या में नीलगायों का झुंड फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। जिससे किसानों को भारी क्षति हो रही है। इससे इलाके के किसान परेशान व चिंतित हैं। बिहपुर प्रखंड क्षेत्र के बभनगामा, अमरपुर, लत्तीपुर, गौरीपुर, भगवतीपुर, करहरु, सोनवर्षा, झंडापुर, नवटोलिया, दयालपुर ख़रीक के तेलघी, अंभो आदि बहियारो में नीलगायों का झुंड गेहूं, मकई, सरसों, केला, लीची के सैकड़ो एकड़ फसल को पूरी तरह बर्बाद कर रहा है। नीलगायों से फसलों को बचाने के लिए किसानों ने अपने स्तर से प्रयास किया लेकिन सफल नही हो सके। […]