Category Archives: बिहपुर

नवगछिया में धनतेरस पर लोगों ने जमकर किया खरीददारी, बाजार में रही जाम की स्थिति || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – शनिवार को नवगछिया सहित आसपास के बाजारों में धनतेरस पर खरीददारी को घरों से लोग निकले. लोगों ने जमकर खरीददारी किया. इस दौरान नवगछिया के बिहपुर बजार में करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति बन गया था.वही झंडापुर एवं वभनगामा के बाजारों में भी लोगों की भीड़ देखी गई।लोगों ने बर्तन, लक्ष्मी -गणेश की मूर्ति, सजावट के. समान, एलईडी ,मिक्सर ग्राइंडर, वॉशिंग मशीन आदि की खरीददारी करते नजर आये .वही सोने – चांदी के दुकानों पर भी महिलाओ की अच्छी खासी भीड़ नजर आ रही थी। इस दौरान लोगों ने चांदी के सिक्के एवं गहने की खरीददारी किया .इस बार चाइनीज समान मिट्टी के दिये एवं सनाटी आदी भी खरीदा.अधिकतर भीड़ झाडू खरीदने वाले की देखी गई. […]

नवटोलिया काली पूजा को लेकर एसडीओ व एसडीपीओ ने ग्रामीण के साथ बैठक किया || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – प्रखंड के नारायणपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को एसडीओ उत्तम कुमार व एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में काली पूजा को लेकर ग्रामीण के साथ बैठक किया.जिसमें पूजा समिति ने मंदिर कमिटि भंग होने की बात पदाधिकारी के सामने रखा. एसडीओ व एसडीपीओ ने कहा पहले पूजा व मेला को शांतिपूर्ण तरीके से सभी मिलकर संपन्न कराये.सीओ ने सभी दस पदाधिकारी का नंबर पूजा पंडाल व मंदिर परिसर में चिपकाये. पूजा के बाद मंदिर की कमिटि बनाये.मौके पर सीओ अजय सरकार, उपप्रमुख अशोक कुमार यादव, मुखिया प्रतिनिधि प्रीतम कुमार मिश्रा, सरपंच प्रतिनिधि संजय सहनी सहित अन्य लोग मौजूद थे. DESK 04

प्रांतीय वैदिक गणित प्रश्नमंच में विद्यालय की भैया बहनों ने परचम लहराया || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – प्रखंड के स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर बलाहा नारायणपुर के भैया ,बहनों ने प्रांतीय वैदिक गणित प्रश्न मंच में दूसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया. क्षेत्रीय प्रश्न मंच में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।शनिवार 22 अक्टूबर 2022 को विद्यालय परिवार की ओर से सभी भैया बहनों को सम्मानित किया गया तथा उनका उत्साहवर्धन किया गया. मौके पर विद्यालय के वर्तमान सदस्य एवं पूर्व कोषाध्यक्ष एवं वर्तमान समिति सदस्य महेंद्र प्रसाद सिह,एवं विद्यालय के सचिव दिनेश कुमार यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही. वैदिक गणित प्रश्नमंच महावीरी पूरम सीवान में तथा क्षेत्रीय प्रश्नमंच औरंगाबाद में आयोजित हुआ था. DESK 04

जयंती पर याद किये गये श्रीकृष्ण बाबू || GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – बिहार केसरी प्रखर स्वतंत्रता सेनानी अविभाजित बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण बाबू की जयन्ती कांग्रेस जनों ने गौशाला रोड नवगछिया स्थित कांग्रेस पार्टी के कैंप कार्यालय में भागलपुर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद सिंह निषाद के नेतृत्त्व में समारोह पूर्वक मनाई गई. इस मौके पर श्री निषाद ने आजादी के बाद बिहार के विकास में उनके अमूल्य योगदान को याद किया.महिला प्रखंड अध्यक्ष शीला देवी निषाद, गोपालपुर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह, बाल्मीकि कुंवर, शंकर सिंह अशोक, राजीव चौधरी वगैरह की मौजूदगी देखी गई. DESK 04

बाईक गैरेज में लगी आग, एक लाख की क्षति || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – प्रखंड के जेपी काँलेज नारायणपुर पास शुक्रवार की रात बिजली शाॅर्ट सर्किट से बाईक गैरेज में अचानक में आग लगी.आसपास के ग्रामीण व नगरपारा उत्तर पंचायत वार्ड सदस्य मुकेश यादव ने गैरेज मालिक राजीव कुमार को दूरभाष पर सूचना दिया. आग को देखकर आसपास के लोग जुटे लगे.वार्ड सदस्य ने भवानीपुर पुलिस व अग्निसमन को सूचना दिया। रो रो कर पीङित ने बोला कि चार पांच बाईक रिपेयरिंग वाला, मोबिल सहित अन्य समान जलकर राख हो गया। कर्ज लेकर भाङा पर दुकान लेकर रोजगार में जुटे थे। कहां से कर्ज तोङवे हो कर बेहोश हो जाता। वार्ड सदस्य ने सीओ अजय सरकार से उचित मुआवजे की मांग किया है. सीओ अजय सरकार ने बताया पहले राजस्व कर्मचारी से […]

बिहपुर में छठ पूजा को ले एसपी ने किया छठ का निरिक्षण ,थानाध्यक्ष को दिये निर्देश || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – गुरुवार को नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज बिहपुर पहुंच कर लोकआस्था के महापर्व छठ को लेकर घाट का निरिक्षण किया.इस दौरान नन्हकार -जयरामपुर गंगा घाट और हरिओ कोसी त्रिमूहान घाट पर भी पहुंचे. एसपी ने लोगों से सुरक्षित छठ मानने का अपील किया.इस दौरान कहा गया की गंगा का पानी बढ़ गया है.वहीं थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह को घाट किनारे खतरनाक घाट का बोर्ड लगाने एवं बेरकेटिंग कराने का भी निर्देश दिये.इस मौके पर एसडीपीओ दिलीप कुमार ,झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार ,नदी थानाध्यक्ष अशोक चौधरी ,दरोगा मनोज चौधरी आदि मौजूद थे. DESK 04

प्राथमिक विद्यालय सोनवर्षा दियारा में शिक्षक संगोष्ठी माइक्रो इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट आयोजित || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – गुरुवार को प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय सोनवर्षा दियारा में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान निपुण के अंतर्गत अभिभावक -शिक्षक संगोष्ठी माइक्रो इम्प्रूवमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रेम रंजन कुमार ने अभिवावकों से ज्यादा -ज्यादा संख्या बच्चों को विद्यालय भेजने का अपील किया। इसी तरह हर माह शिक्षक -अभिभावक का पीटीएम कराने का निवेदन भी किया.इस संगोष्ठी में अभिभावक पूर्व मुखिया नंद किशोर कुंवर ,गोपाल कुंवर ,पेक्स अध्यक्ष योगेन्द्र कुंवर ,जितेंद्र कुंवर ,अवधेश कुमार ,रंजीत कुमार आदि मौजूद थे. DESK 04

कचरा प्रसंस्करण ईकाई का उद्घाटन हुआ || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – प्रखंड के जयपुर चूहर पश्चिम पंचायत में गुरूवार को कचरा प्रसंस्करण ईकाई का उद्घाटन बीडीओ हरिमोहन कुमार व मुखिया नीतीश कुमार ने फीता काट व नारियल फोङ किया. बीडीओ हरिमोहन कुमार ने बताया कि पूरे जिला में नारायणपुर प्रखंड के तीन पंचायत शहजादपुर, सिहपुर पूरब व जयपुर चुहर पश्चिम का चयन हुआ था. जिसमें तीनों पंचायत में इस कार्य को जिला पदाधिकारी के निर्देश पर संपन्न किया. जिला का नारायणपुर पहला प्रखंड टारगेट को पूरा कराया। मुखिया नीतीश कुमार ने बताया कि पंचायत के तेरह वार्ड में स्वच्छता कर्मी को पैडल रिक्शा व एक ई रिक्शा उपलब्ध कराया. सभी परिवार को सुखा व गीला कचरा प्रबंधन के लिए डस्टबीन सभी वार्ड के द्वारा दिया गया. मौके पर प्रखंड […]