Category Archives: बिहपुर

बना हुआ एमडीएम के सब्जी में मिला कीङा, रसोईया व प्रधानाध्यापक पर होगी कार्रवाई || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – प्रखंड के भवानीपुर उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को बना एमडीएम सोया सब्जी में कीङा मिलने पर हंगामा हुआ.कीङा मिलने की सूचना पर अभिभावक व ग्रामीण काफी संख्या में जुट गया. प्रधानाध्यापक चंदन कुमार सिंह को मनमानी और हटाने की मांग करने लगा.अभिभावक लोगों ने बताया कि एमडीएम बन कर बच्चे की थाली में पङोस दिया जब सब्जी देखा तो उसमें कीङा मिलने पर बच्चा खाने से इंकार किया. भोजन जब फेंकने पर आसपास के लोगों ने देखा तो हंगामा करने लगा.शिक्षक पाला झार लेगें लेकिन हमलोगों का बच्चा का क्या होता.प्रधानाध्यापक चंदन कुमार सिंह ने बताया कि रसोईया पांच है सबको निर्देश था कि सोयाबीन को पहले पानी में उबाल कर बनाना है कोई गङबङी को […]

काली मंदिर परिसर में जमीन ढलाई व छठ सीढी घाट का उद्घाटन किया प्रमुख || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – प्रखंड के बीरबन्ना काली मंदिर परिसर में जमीन ढलाई व छठ सीढी घाट का मंगलवार को मुख्य अतिथि प्रमुख रिंकु यादव व उपप्रमुख अशोक कुमार ने फीता काटकर व नारियल फोङ किया. बीडीओ हरिमोहन कुमार ने बताया कि पंचायत समिति फंड के लगभग बीस लाख की लागत से मंदिर परिसर का जमीन ढलाई व छठ सीढी घाट सङक किनारे पोखर में बनाया गया. उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह किया। ग्रामीण ने प्रमुख सहित अन्य जनप्रतिनिधि से बीरबन्ना गांव में उच्च माध्यमिक विद्यालय बनाने व मंदिर जमीन की समस्या को रखा जिसपर प्रमुख प्रतिनिधि मंटू यादव ने नियमानुसार आपलोगों के समस्या का निदान होगा.मौके पर पूर्व प्रमुख ईशो यादव, मंटू यादव, बमशंकर साह, सोनी सिंह, […]

सोनवर्षा में पेड़ काटने से रोका तो पीटकर किया घायल || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – प्रखंड के सोनवर्षा में एक पेड़ काटने को लेकर विवाद में जमकर मारपीट हो गया. जिसमें दो लोग जख्मी हो गये.इस मामले को लेकर रणबीर कुमार ने मारपीट एवं छीनतई करने का मामला दर्ज कराया है.जिसमें उसने रंजीत चौधरी ,अंकित चौधरी ,अजीत चौधरी को नामजद किया है। अपने आरोप में बताया की 17अक्टूबर को मैं अपने खाली जमीन पर खड़ा था.तभी उपरोक्त नामजद मेरे जमीन पर हर -भरा गम्हार का पेड़ काटने लगा. जब काटने से मना की कुल्हाड़ी ,लाठी -डंडे से पीटने लगा. मेरे भाई अजीत को पीट कर घायल कर दिया. मेरी मां का सोने का चैन व कान की बाली करीब पचास हजार रुपया मूल्य का छीन लिया. इस बाबत बिहपुर राजकुमार सिंह ने बताय […]

जमालपुर में महान राजपूत सम्राट मिहिर भोज प्रतिहार का मनाया जयंती कार्यक्रम || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – मंगलवार को बिहपुर के जमालपुर गांव में महान राजपूत सम्राट मिहिरभोज प्रतिहार जी का जयंती मनाया गया.जिसकी अध्यक्षता करणी सेना संगठन मंत्री राहुल कुमार सिंह व संचालन अधिवक्ता राधाकृष्ण सिंह ने किया.वही ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया.इस मौके पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला प्रभारी राजनीश सिंह, धीरज सिंह , राजवंश सिंह व सिम्पल सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज को एकत्रित करना एक संगठन में जुड़ना एवं समाज के जनोपयोगी कार्य में सहयोग करना संगठन का मुख्य उद्देश्य है.मौके पर ग्रामीण विनय सिंह,गोपीकृष्ण सिंह ,ओमप्रकाश सिंह विभाकर सिंह,समीर सिंह, कमलेश सिंह, जितेन्द्र सिंह,बरकू सिंह, रोहित सिंह,अभिनाश सिंह, अनिल सिंह, निलेश सिंह सहित कई लोग मौजूद थे DESK 04

जिला पार्षद द्वारा धरना प्रदर्शन की सूचना दिए जाने पर एसडीओ ने कार्यपालक अभियंता को लिखा पत्र || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – इस्माइलपुर में सड़क की स्थिति खराब रहने पर जिला पार्षद द्वारा धरना प्रदर्शन करने की सूचना दिए जाने पर नवगछिया के एसडीओ उत्तम कुमार ने ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल नवगछिया के कार्यपालक अभियंता को एक पत्र के माध्यम से कहा है कि आवेदन में वर्णित सड़कों एवं पुलिया की मरम्मत एवं जीर्णोद्धार के लिए नियमों अनुसार सम्यक कार्यवाही करें. एसडीओ ने कहा कि जिला पार्षद द्वारा दिए गए आवेदन में अंकित है कि 10 दिनों के अंदर अगर काम नहीं होगा तो सामूहिक धरना प्रदर्शन किया जाएगा. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा है कि किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति में विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने पर इसकी जवाबदेही कार्यपालक अभियंता की होगी. DESK 04

गड्डे में डुबने से छः बर्षीय बच्ची की मौत ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – प्रखंड के बलहा गांव में सोमवार की सुबह गणेश यादव की छः बर्षीय नतनी लक्ष्मी कुमारी का पानी भरे गड्डे में डुबने से मौत हुआ. मृतक का परिजन सुबह नहीं देखने पर खोजबीन किया तो गड्डे में शव मिला। परिजन ने बताया कि सुबह शौच करने में पैर फिसलने से डुबा. मुखिया प्रतिनिधि किशोर कुमार व ग्रामीण ने भवानीपुर पुलिस व सीओ अजय सरकार को दूरभाष पर सूचना दिया.थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बच्ची को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा। सीओ अजय सरकार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी जांच कर सरकारी प्रावधान के अनुसार उचित मुआवजा दिया जाएगा. बच्ची का घर परवत्ता थाना के अरैया बलहा घर था वह ननिहाल आयी थी. पोस्टमार्टम के बाद बच्ची […]