Category Archives: बिहपुर

समाज कल्याण मंत्री बिहपुर में आज बॉल  बैडमिंटन राज्य प्रीमियर लीग का करेगें उद्घाटन ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – आज गुरुवार 8सितंबर  से 11 सितंबर तक नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न मैदानों पर बिहार राज्य बाल संघ के निर्देशानुसार एवं नवगछिया पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ के द्वारा प्रथम बिहार राज्य बाल बैडमिंटन प्रीमियर लीग का आयोजन आयोजित होगा.गुरूवार को दोपहर तीन बजे बिहपुर के रेलवे मैदान पर इस लीग का उद्घाटन सूबे के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी करेगें।मंत्री का इससे पूर्व बिहपुर में एनएच31 बस स्टैंड के पास अभिनंदन किया जाएगा . इस मौके पर वरीय जदयू नेता पप्पू सिंह निषाद,भाजपा के जिला उपाध्यक्ष महंत नवलकिशोर दास, आयोजन समित के अध्यक्ष शमीम उर्फ  मुन्ना,जिप मोईन राईन,नवगछिया पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष सह प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार लाल,उपाध्यक्ष सह प्रमुख प्रतिनिधि रंजीत […]

ब्रजलेश्वरनाथ धाम  मड़वा में छह दिवसीय भादो मेला 9 से ,तैयारी अंतिम चरण में  ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – गंगा व कोसी के बीच प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वरनाथ मड़वा में 9सितंबर से 14सितंबर  तक छह दिवसीय मेले के आयोजन को लेकर तैयारी जोर शोर से चल रही है.मंगलवार को मेला कमिटी के सदस्य सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी ,पंसस विमल शर्मा ,गोपाल चौधरी ,आशुतोष चौधरी ,चंदन चौधरी व संजय पांडे ,विनोद पांडे ,डब्लू राय आदि ने बताया भादो पूर्णिमा के मौके लगने वाले छह दिवसीय मेले के आयोजन को लेकर सक्षम पदाधिकारियों को पत्र देकर सूचित कर दिया गया है. मेले को लेकर दुकान भी लगने शुरू हो गये है.ज्ञात हो की ब्रजलेश्वरनाथ धाम में भागलपुर ,पूर्णियां ,कटिहार ,सहरसा ,खगड़िया ,बांका ,बेगूसराय आदि समेत कई जिले से श्रद्धालु  जलाभिषेक को आते है। भादो पूर्णिमा मेंलकड़ी,लोहे […]

बिहपुर विकास संघर्ष समिति ने विभिन्न मांगों को ले डीएम के नाम बीडीओ को सौंपा ज्ञापन ||GS NEWS

DESK 040

सोमवार को  बिहपुर विकास संघर्ष समिति के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर जिलाधिकारी भागलपुर के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।जिसमें बताया गया है की बिहपुर सीएचसी  में आए दिन कभी बच्चा तो कभी जच्चा और कभी दोनो की मौतें हो रही है.जिसको लेकर लोगों असंतोष का माहौल बन गया है.ज्ञापन में बताया गया है की सीएचसी  महिला डाक्टर विगत 25 वर्ष से नही है,अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था नही है, ब्लड बैंक या ब्लड कलेक्शन की व्यवस्था नही है,आशा कार्यकर्ताओं व एन एम के द्वारा आए दिन रोगीयो के साथ भ्रष्टाचार करती है. बिहपुर संघर्ष समिति ने  24×7 महिला डाक्टर बिहपुर सामुदायिक अस्पताल में मौजूदगी,अस्पताल के सभी महिला-पुरुष डाक्टर बिहपुर प्रखंड मुख्यालय में ही रहे, आशा द्वारा यहां जारी भ्रष्टाचार […]

राज्य प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण आज से  बिहपुर में  ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – मंगलवार से बिहपुर में राज्य बाल बैडमिंटन प्रीमियर लीग के लिए चयनित खिलाड़ियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगेगा।बता दें कि प्रथम बिहार राज्य बाल बैडमिंटन प्रीमियर लीग का आयोजन आठ से 11 सितंबर तक नवगछिया व भागलपुर के विभिन्न मैदानों पर बिहार राज्य बाल संघ के निर्देशानुसार एवं नवगछिया पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ के द्वारा आयोजित होगा.इसके लिए चार फ्रेंचाईजी टीम के लिए खिलाड़ियों की नीलामी बीते दिनों बिहपुर के डाकबंगला परिसर में हुई.जिसमें बिहार वारियर्स टीम को बिहपुर के पंसस अमन आनंद ने,बिहपुर दबंग टीम को बिहपुर प्रखंड मुखिया  मनोज कुमार लाल, राईजिंग बिहार को बिहपुर प्रखंड भाजयुमो अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी एवं रायल चैंलेंजर बिहार टीम को बिहपुर के बालाजी ने खरीदा. जानकारी सोमवार को […]

इंडेन गैस एजेंसी में घुसकर संचालक पर किया जानलेवा हमला ,केस दर्ज ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बिहपुर बाजार स्थित इंडेन गैस एजेंसी में घुसकर संचालक पर जानलेवा हमला कर घायल करने व कैश बॉक्स से 75 हजार रुपया निकाल लेने के मामले को लेकर संचालक मोहम्मद शमशाद आलम ने बिहपुर थाने में केस दर्ज कराया है. जिसने उसने बिहपुर निवासी मोहम्मद हसीब उर्फ कैलु ,मोहम्मद सोहेल  राइन ,मोहम्मद जफीर राइन ,मोहम्मद जहीर राइन व मोहम्मद सैफ अली को नामजद आरोपी बनाया है. अपने आरोप में बताया है की 2 सितंबर को बिहपुर बाजार स्थित इंडेन गैस एजेंसी के ऑफिस में मोहम्मद हसीब उर्फ कैलु आया और मुझसे गैस कनेक्शन में आधार लिंक हटाने को लेकर जिरह करने लगा.जिरह करते -करते वह गालीगलौच और मारपीट पर उतारू हो गया.हल्लागुल्ला सुनकर लोगों ने उसे समझाया भी […]

बिहपुर इंस्पेक्टर ने किया मासिक अपराध समीक्षा, दिये निर्देश  ||GS NEWS                                     

DESK 040

बिहपुर – शुक्रवार  को बिहपुर इंस्पेक्टर विनय कुमार ने मासिक अपराध समीक्षा किया.इस दौरान बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार, झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार, भवानीपुर ओपी प्रभारी रमेश कुमार साह एवं नदी थानाध्यक्ष अशोक कुमार मौजूद थे.मासिक समीक्षा के दौरान इंस्पेक्टर विनय कुमार ने लंबित कांडों की समीक्षा, वारंट एवं कुर्की तामीला, वेल वेरिफिकेशन, गंभीर कांडों  में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी समेत सभी थानेदारों को शराब के फरारियों की विशेष अभियान चलाकर गिरफ्तारी, शराब संबंधित सूचना संकलन कर  शराब के धंधेबाजों के धर पकड़ को  सघन छापेमारी, थानाक्षेत्र में लगातार गश्ती, के निर्देश दिये.वही इंस्पेक्टर ने सभी थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिये कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी. DESK 04