Category Archives: बिहपुर

राजद के दूसरी बार निर्विरोध प्रखंड अध्यक्ष बने मोइन  ||GS NEWS

DESK 040

प्रतिनिधि बिहपुर – गुरुवार को प्रखंड में राजद जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ चक्रपाणि हिमांशु, प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी बिहपुर शंकर प्रसाद उर्फ दल्लू यादव और नारायणपुर प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी छतीश कुमार यादव के देखरेख में सांगठनिक चुनाव कराए गये.जिसमें जिप मोईन राइन को निर्विरोध प्रखंड अध्यक्ष  नारायणपुर प्रखंड के निर्विरोध प्रखंड अध्यक्ष केदार शर्मा चुने गये. इस मौके पर नवमनोनीत प्रखंड अध्यक्ष ने कहा की पार्टी की नीति एवं सिद्धांत को गांव -गांव तक पहुंचाने का काम करेंगे और पार्टी की मजबूती पर जोर देंगे.कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर सम्मानित किया. मोइन राइन एवं  केदार शर्मा के प्रखंड अध्यक्ष चुने जाने पर जिला अध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान, वरिष्ठ नेता नंदू यादव ,अमरेन्द्र  सिंह ,मुखीया उमेश यादव, विजय यादव , सरपंच कैलाश यादव,अमन आनंद,सुबोध  […]

अपराधियों ने बाइक सवार पर चलायी गोली, एक की मौत, एक घायल, एक लापता

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर : नारायणपुर के पहाड़पुर ढाला से दो सौ मीटर मिडकेल बहियार की तरफ सड़क पर पूर्व से घात लगाए आठ से दस की संख्या में अपराधियों ने दो बाइक सवारों पर ताबड़तोड़ गोली बारी कर एक की हत्या कर दी है और एक को घायल कर दिया है जबकि एक अन्य के लापता होने की बात कही जा रही है. मृतक की पहचान हरियौ निवासी संजीव कुमार सिंह और घायल की पहचान हरियौ के ही विक्की कुमार के रूप में की गयी है. जबकि एक कथित लापता मृतक के शव को देर रात तक पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा था. घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार समेत नवगछिया अनुमंडल के कई थानों की […]

बिहपुर सीएचसी में तोड़फोड़ मामले के दोषियों की पहचान कर की जाएगी कार्रवाई बोले सिविल सर्जन उमेश शर्मा ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बुधवार को सिविल सर्जन उमेश शर्मा बिहपुर सीएचसी पहुंच कर सोमवार को अस्पताल में जच्चा -बच्चा के शव को रख मारपीट व तोड़फोड़ मामले की बारीकी से पड़ताल किया।उन्होंने घटना से जुड़ी सभी जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मुरारी पोद्दार एवं सोमवार को अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों व कर्मियों से भी लिया और सीसीटीवी की भी बारीकी से पड़ताल किया.उसके बाद सिविल सर्जन श्री शर्मा ने कहा की अस्पताल में मारपीट व तोड़फोड़ की घटना में शामिल दोषियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस मामले को लेकर बिहपुर थाने केस दर्ज कराया जाएगा. बिहपुर सीएचसी में ब्लड बैंक नही होने की बात पर बताया  की  सुल्तानगंज ,नाथनगर व सदर अस्पताल आदि में ब्लड बैंक की मंजूरी मिल […]

बिहपुर में सर्वदलीय नेताओं की बैठक में स्वास्थ्य व शिक्षा की समस्या पर चर्चा ,समस्याओं को ले जिला प्रशासन को सौपेंगे ज्ञापन ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर-  शनिवार को बिहपुर में स्वास्थ्य व शिक्षा की समस्या पर सर्वदलीय नेताओं की एक बैठक  डाकबंगला परिसर में हुई.इसकी अध्यक्षता मोइन राइन व संचालन गौतम कुमार प्रीतम ने किया.बैठक में शनिवार को प्रखंड के सोनवर्षा निवासी चितरंजन पोद्दार के 32वर्षीय पत्नी शकुंतला देवी व नवजात शिशु  की इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल में हुई मौत पर बिहपुर के तमाम सामाजिक-राजनीतिक और जनप्रतिनिधि काफ़ी मर्माहत महसूस किया और  लोगों ने काफ़ी आक्रोश व्यक्त किया. बैठक में सर्वसम्मति से  निर्णय लिया गया कि जल्द ही जिला प्रशासन के समक्ष लिखित ज्ञापन देकर समस्या को उठाया जाए।  इसके लिए बिहपुर विकास संघर्ष समिति के बैनर तले 11 सदस्य संयोजन समिति बनाया.जो आगे जनता के समस्या व मांग को लेकर जनता की आवाज […]

बिहपुर में गणेश चतुर्थी पर एकदंत सिद्धिविनायक की हुई पूजा,भक्तिमय हुआ माहौल ||GS NEWS

DESK 04 B0

बुधवार को भादो मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि काे गणेश चतुर्थी पूजन पूरे वैदिक विधि विधान व पूरी श्रद्धा व आस्था के साथ किया गया।बुधवार को प्रथमपूज्य सिद्धि विनायक भगवान गणेश का पूजन हरसाल की तरह इसबार भी धूमधाम से किया गया।बिहपुर बाजार में प्रतिमा स्थापित कर पंडित सावन कुमार झा ने पूजन संपन्न कराया।इस पूजन में आचार्य के रूप में सूरज कुमार बैठे थे।इस दौरान गणपति बप्पा के गीतों व जयकारों से पूरा माहौल पावन व भक्तिमय बन गया था ।।बिह्पुर बाजार में नवगछिया बाल बैडमिंटन संघ के खिलाड़ियों ऩे भी सिद्धिविनायक की पूजा कर समस्त जीवन के कल्याण की कामना किया।संघ के जिलासचिव सह राज्य संघ के प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार,अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी अंकित कुमार शर्मा के अलावा […]

बिहपुर के मुकुल राज्य सरकार के द्वारा पटना में हुआ सम्मानित प्रोत्साहन में मिला 40000 हजार की राशि ||GS NEWS

DESK 040

खेल दिवस के अवसर पर कला,संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार द्वारा ऊर्जा ऑडिटोरियम,पटना में आयोजित खेल सम्मान समारोह में खेल दिवस पर राज्य भर के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।राज्य के छह बाल बैडमिंटन खिलाड़ियों को भी यह पुरस्कार मिला।जिसमें बिहपुर के दिलीप पोद्दार व स्व.बबीता देवी का पुत्र मुकुल कुमार भी शमिल था।बता दे कि मुकुल को यह पुरस्कार डिंडीगुल ( तमिलनाडु ) में आयोजित 66वीं राष्ट्रीय जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के मिश्रित युगल में तीसरे स्थान पर रहा था। मुकुल को 40000 रुपये की नगद राशि,स्मृति चिन्ह के अलावा प्रमाण पत्र दिया गया।बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि बॉल बैडमिंटन खिलाड़ी लगातार सात वर्षो से विभिन्न आयुवर्ग में […]

बिहपुर सीएचसी में जच्चा -बच्चा के शव को रख परिजनों ने जमकर काटा बवाल ,अस्तपाल में भी किया तोड़फोड़ ||GS NEWS

DESK 040

सीएचसी दो घंटे तक बना रहा रणक्षेत्र  गार्ड को पीटा  बिहपुर थानाध्यक्ष व आरओ ने परिजनों को समझाबुझाकर किया शांत  बिहपुर-  सोमवार को बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनवर्षा वार्ड नंबर एक निवासी चितरंजन पोद्दार की 32 वर्षीय पत्नी शकुंतला देवी और नवजात बच्ची का शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहपुर में रखकर परिजनों ने जमकर बवाल काटा।करीब दो घंटे तक अस्तपाल परिसर रणक्षेत्र में बन गया था।करीब चार दर्जन ग्रामीण जच्चा -बच्चा के शव को लेकर अस्पताल पहुंचे और हंगामा व तोड़फोड़ शुरू कर दिया.परिजनों  ने अस्तपाल के गार्ड मंटू चौधरी को पीट दिया।अस्पताल के डॉक्टर,नर्स व कर्मचारी इधर -उधर भाग कर अपनी जान बचाई.उपद्रवियों ने कोरोना जांच काउंटर ,कुर्सी ,बोर्ड ,पर्दा व प्रसव कक्ष को नुकसान पहुंचाया.मृतक महिला के परिजनों […]

उच्च माध्यमिक विद्यालय गौरीपुर- लत्तीपुर में राष्ट्रीय खेल दिवस का किया गया आयोजन ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – सोमवार को उच्च माध्यमिक विद्यालय गौरीपुर- लत्तीपुर में राष्ट्रीय खेल  दिवस समारोह 2022 का आयोजन किया गया. जिसमें वर्ग नवम एवं दशम के छात्र – छात्राओं ने खेलों के विभिन्न स्वरूपों में उत्साहित होकर भाग लिया. कबड्डी में वर्ग दशम के छात्रों ने जीत दर्ज की तथा स्पून एंड मार्बल प्रतियोगिता में वर्ग नवम की निशा कुमारी तथा रस्सी कूद में वर्ग दशम की संतोषी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. सभी विजेताओं और उप विजेताओं के बीच मेडल का वितरण किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री राजेश कुमार खेल शिक्षक जयंत राज नीरज कुमार एवं सभी शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित थे.इस आयोजन से बच्चों में बहुत ही उत्साह का माहौल था. DESK […]

बिहपुर में खेलदिवस पर अंतराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित ||GS NEWS

DESK 040

मेजर ध्यानचंद के खेल कौशल के साथ राष्ट्रीयता के बोध को जीवन में उतारें बिहपुर:सोमवार को खेलदिवस के मौके पर नवगछिया बाल बैडमिंटन के जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार सांयोजन में बिहपुर प्रखंड के रेलवे मैदान पर हरसाल की तरह बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों ने हाकी के जादूगर के नाम से विख्यात मेजर ध्यानचंद को याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजली दिया।साथ ही इस मौके पर मुख्य अतिथि जिप सदस्य मोईन राईन,थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह,पुअनि आशुतोष कुमार,प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार लाल,अधिवक्ता राधाकृष्ण सिंह,हवलदार मनोज कुमार,द कंप्रेहेसिंव क्लासेस के शिक्षक पंकज कुमार, भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी व बिनोद भगत आदि द्वारा एक अंतराष्ट्रीय अंकित कुमार शर्मा व 15 राष्ट्रीय खिलाड़ियों को अंगवस्त्रम भेंटकर सम्मानित किया गया।वहीं मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष राजकुमार […]