Category Archives: बिहपुर

गोसाईगांव कृष्ण मंदिर पहुंचे बिहपुर विधायक ई० शैलेंद्र || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड क्षेत्र के गोसाई गांव के विख्यात श्री कृष्ण मंदिर में जन्माष्ठमी महोत्सव पर श्री कृष्ण भगवान की प्रतिमा का दर्शन करने व मेला घूमने बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ मंदिर पहुंचे । जहां उपस्थित ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया सर्वप्रथम वे मंदिर के गर्भ गृह पहुंचे जहां पूजा अर्चना के बाद मंदिर के पुजारी विपिन कुमार झा ने उनका तिलकोत्सव किया एवं उनके दीर्घायु जीवन की कामना की । वही विधायक के साथ भाजपा के कई नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे । उपस्थित ग्रामीणों ने भी विधायक एवं उनके समर्थकों का भव्य स्वागत किया । मौके पर गोसाई गांव पंचायत के पंचायत समिति मनोज झा, […]

भवानीपुर पुलिस ने 237 लीटर विदेशी शराब बरामद किया ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर:-प्रखंड के नारायणपुर गंगा जहाज घाट पर लगभग दस बजे 237 लीटर विदेशी शराब भवानीपुर पुलिस के एसआई राहुल कुमार व एएसआई मुकेश कुमार सिंह ने गुप्त सूचना पर शनिवार को सुबह  शराब बरामद किया. थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि राजधानी शराब 750 एमएल का 275 बोतल व एट पीएम का 180 एमएल का 264 पाउच था. सूचना मिला कि गंगा किनारे बोरा में  छः भरा लावारिस पङा है. ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि सुबह खगङिया की ओर से आने वाला ट्रेन से किसी तस्कर का माल गिरा है.मौके पर भवानीपुर थाना एएसआई मुकेश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस जवान छापेमारी टीम में मौजूद थे.थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ  प्राथमिकी दर्ज किया गया है. DESK 04

बिहपुर में पूर्व प्रधानमंत्री का मना जयंती ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – शनिवार को  बिहपुर के  एतिहासिक स्वराज आश्रम में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री  राजीव गांधी जी की जयंती मनाई गई. कार्यक्रम की  अध्यक्षता बिहपुर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रोहित आनंद शुक्ला  ने किया. मौके पर पंचायती राज के जिलाध्यक्ष सह अधिवक्ता राधाकृष्ण सिंह ने  कहा कि छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता, टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता. राजनीति के अजातशत्रु, प्रखर कवि, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न आदरणीय राजीव गांधी जी की जयंती पर शत् शत् नमन. लोकतांत्रिक आदर्शों के प्रति आपकी प्रतिबद्धता हम सभी के लिए प्रेरणास्पद है.मौके पर पंचायती राज के प्रखंड अध्यक्ष खुर्शीद आलम , अरसद अली, फिरोज आलम, सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे.  DESK 04

25 को विभिन्न मांगों को ले शिक्षक देंगे डीएम भागलपुर के समक्ष धरना ||GS NEWS

DESK 040

डाकबंगला परिसर में बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट ने किया बैठक  बिहपुर – शनिवार को बिहपुर डाकबंगला परिसर में बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट बिहपुर इकाई की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया.बैठक की अध्यक्षता नोटिस पासवान व संचालन संजय कुमार मंडल ने किया।इस बैठक में पुरानी पेंशन स्कीम ,नई शिक्षा नीति ,15%फिक्सेशन के साथ वरीय शिक्षकों का कनीय के समान वेतन निर्धारण ,पीएम पोषण योजना ,नवनियुक्त शिक्षकों को संगठन की सदस्यता ,निरीक्षण के. नाम पर शिक्षकों -प्रधानाध्यापकों को परेशान करने वाली नियति का विरोध समेत हर तरह के लंबित  वेतन का भुगतान इत्यादि पर विस्तृत चर्चा किया गया.वहीं बताया गया 25 अगस्त को इन सभी मांगों को लेकर राज्य द्वारा आहूत  जिला पदाधिकारी भागलपुर के […]

पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान ,वसूला जुर्माना ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – शनिवार की  दोपहर के 1:30 बजे पीएसआई उमाशंकर के नेतृत्व में  बिहपुर पुलिस ने थानाक्षेत्र में  सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमे वाहन के सभी कागजात जैसे इंश्योरेंस , पोल्युसन, आरसी , और ड्राईविंग लाइसेंस नहीं होने के कारण कुछ लोगो से जुर्माना  वसूला गया।बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह  ने. बताया कि वाहन चालकों से पांच हजार पांच सौ रुपए फाइन वसूला गया है .पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में खलबली मच गया। थानाध्यक्ष श्री सिंह वाहन चालकों से  बिना कागजात व हेलमेट पहनकर चलने का अपील किया.ताकि आप सुरक्षित रहें.आप के सुरक्षित रहने से परिवार भी सुरक्षित रहेगा. DESK 04

महिला की मौत मामले के नामजद पति गिरफ्तार || GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर – बिहपुर पुलिस ने प्रखंड के बभनगामा में गुरुवार की रात  छापेमारी कर महिला को जहर खिलाकर मार देने मामले के नामजद आरोपी पति को घर से  दबोच लिया। बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया की गिरफ्तार आरोपी सुनील शर्मा है.जिसे पुलिस अभिरक्षा में शुक्रवार को न्यायालय में प्रस्तुत कराने भेजा गया.जहां से उसे जेल भेज दिया गया. ज्ञात हो की मृतिका ऊषा देवी की मां फूलो देवी ने केस दर्ज कराया था। जिसमें उसने पति सुनील शर्मा ,सास संभोला देवी ,देवर विमल शर्मा एवं  विमला शर्मा की पत्नी ससतिका देवी को नामजद आरोपी बनाया था.वही अपने आरोप में बताया था  की  6जून को उपरोक्त नामजदों ने मेरी बेटी ऊषा देवी को खाने में जहर खिलाकर मार दिया।मेरी नतनी […]

बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग के लिये खिलाडियों की नीलामी 26 को ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – 9 से 11 सितंबर तक प्रथम बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग का आयोजन नवगछिया व भागलपुर के विभिन्न मैदानों पर बिहार राज्य बाल संघ के निर्देशानुसार एवं नवगछिया पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ के द्वारा आयोजित होगा.बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरीशंकर व राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने गुरूवार को बताया कि पहली बार आयोजित हो रहे इस बाल बैडमिंटन प्रीमियर लीग में सिर्फ चार टीमों को खेलने की अनुमति दी गई है .इस प्रीमियर लीग के बुधवार को बिहपुर के रेलवे मैदान पर संभावित खिलाड़ियों का चयन किया गया। वहीं  ए,बी व सी कैटगरी में चयनित संभावित खिलाड़ियों के नामों की सूची जारी करते हुए बताया कि सेंटर के लिए बादल […]