Category Archives: बिहपुर

नवोदय विद्यालय नगरपारा में साइंस में संयुक्त रूप से ऋचा व ऋषभ, वाणिज्य में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर केशव माधव दीनदयाल  बने टॉपर ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर : जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में सीबीएसई बोर्ड 2022 की बारहवीं कक्षा में वाणिज्य विभाग में रोसरा समस्तीपुर के ऋतु देवी व नितेश कुमार सर्राफ  के पुत्र केशव माधव दीनदयाल 94 प्रतिशत अंक व विज्ञान विभाग की नौगछिया की लीना भगत व राजेश कुमार की पुत्री रिचा कुमारी व धरहरा गोपालपुर के वंदना कुमारी व राकेश कुमार सिंह के पुत्र ऋषभ राज दोनो ने 91.6 लाकर विद्यालय टॉप किया. विज्ञान में दूसरे स्थान  पर  अनमोल कुमार 457( 91.4%) वहीं देवेश कुमार ने. 449(89.8%) प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान सुनिश्चित किया.वाणिज्य में द्वितीय स्थान शिवांगी कुमारी 442(88.4%) तथा साक्षी कुमारी 415(83%) लाकर तृतीय स्थान सुनिश्चित किया. प्राचार्य रौशन लाल ने बताया कि विद्यालय का रिजल्ट इस बार शानदार रहा […]

बिहपुर : सहोडी से 13 वर्षीय बच्चे का अपहरण  ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – प्रखंड के मड़वा पश्चिम पंचायत के सहोडी गांव से एक 13वर्षीय बच्चे मोनू कुमार का अपहरण कर लेने का मामला सामने आया है. जिसको लेकर मां संगीता देवी ने झंडापुर ओपी में आवेदन दिया है. जिसमें उसने गांव के ही  दिलखुश कुमार ,अभिनाश कुमार ,सत्यम कुमार ,शिव यादव ,मिथुन कुमार ,मखन यादव ,चंदन कुमार ,नीतीश यादव को नामजद किया है. अपने आरोप में बताया की 19जुलाई को मेरे पुत्र मोनू कुमार को दिलखुश ,अभिनाश और सत्यम कुमार ने बहला फुसला कर अपने घर ले गया और उपरोक्त नामजदों ने हाथ -पैर बांध कर उल्टा लटका दिया और लाठी -डंडे से पीटकर बेहोश कर दिया.जब हमलोगों को पता चला तो हमलोग अपने परिवार के साथ गये और बोले क्यों […]

बिहपुर द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनने पर मनाया जश्न  || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर-  गुरुवार को जैसे -जैसे राष्ट्रपति पद पर द्रौपदी मुर्मू की जीत के रुझान आने लगे वैसे ही भाजपाइयों ने जीत का जश्न मानना शुरू कर दिया.इसी कड़ी में बिहपुर डाकबंगला परिसर में बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अबीर व मिठाई खिलाकर जश्न मनाया.उन्होंने कहा मुर्मू जी ने गरीबों ,दलितों को शशक्त बनाने में  जीवन समर्पित कर दिया. उनके पास समृद्व प्रशासनिक अनुभव है.उनका कार्यकाल सर्वश्रेष्ठ रहेगा. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष प्रभुनंदन चौधरी ,मुखिया मनोज लाल ,संजय राय ,गोपाल चौधरी ,प्रो गौतम आदि कई मौजूद थे. DESK 04

बभनगामा में दिवंगत सेना के जवान को राजकीय सम्मान के साथ दी विदाई ,अंतिम यात्रा में शामिल हुये हजारों लोग ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – गुरुवार को बभनगामा में  दिवंगत आर्मी के जवान मोहम्मद हसनैन को राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी गई।उनके अंतिम यात्रा में  हजारों की संख्या में  लोग शामिल हुये.ज्ञात हो की  बुधवार को सेना के जवान मोहम्मद हसनैन की मौत ससुराल जाने के दौरान खरीक के तेलघी में सड़क दुर्घटना में हो गई थी।जवान की बाइक पोल से टकरा गई थी. जिस कारण जवान की मौत मौके पर हो गई थी.जवान लखनऊ में  पोस्टेड था।मंगलवार की रात वह घर आया था। गुरुवार को सुबह 9बजे बिहार रेजीमेंट सेंटर दानापुर से आये सेना के सात जवानों ने हवाई फायरिंग के सलामी दिया.वहीं बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह और एएसआई सतेंद्र सिंह ने भी दिवंगत जवान को सलामी दिया.जवान अपने पीछे पत्नी […]

राष्ट्रीय प्रेरणा अवार्ड से सम्मानित हुए बिहपुर के घनश्याम को बिहपुर डाकबंबला परिसर में किया सम्मानित ||GS NEWS

DESK 040

राष्ट्रीय प्रेरणा अवार्ड से सम्मानित हुए बिहपुर के घनश्याम को बिहपुर विधायक ई.शैलेंद्र ने गुरूवार को बिहपुर डाकबंबला परिसर में अंवस्त्रम देकर सम्मानित किया।विधायक ने कहा कि घनश्याम जैसे युवा ही हमारे विस की पहचान होने चाहिए।बिहपुर विस का शैक्षणिक,बौद्धिव व खेल प्रतिभा का डंका राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर यूं ही बजता रहे।ज्ञात हो कि बीते 26 जून को मध्यप्रदेश के इंदौर मैरीओट फाईवस्टार होटल में बिहपुर निवासी हरीलाल साह व चुन्नी देवी के पुत्र घनश्याम समेत देशभर के कुल 110 प्रतिभागियों को राष्ट्रीय प्रेरणा अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया था।घनश्याम के द्वारा ग्रामीण शिक्षा के उपर अपने विचार व सुझाव को रखा था। और धनश्याम ने ग्रामीण शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए कुछ अपने सोच […]

खरीक बाजार पात्र टोला में दो पक्षों के बीच मारपीट, एक गंभीर रूप से घायल, मायागंज रेफर ||GS NEWS

DESK 040

खरीक प्रतिनिधि खरीक थाना क्षेत्र के खरीक बाजार पात्र चोला में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच लाठी डंडे से जमकर मारपीट की घटना हुई जिसमें संजय राम गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल संजय राम को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेज दिया. इस संदर्भ में गंभीर रूप से जख्मी संजय राम के बयान पर जान मारने का प्रयास करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है जिसमें राजेश, राजा समेत अन्य लोगों को आरोपित बनाया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपियों को […]

बभनगामा के आर्मी जवान की सड़क हादसे में हुई मौत  ||GS NEWS

DESK 040

आर्मी जवान ससुराल जा रहा था  खरीक के तेलघी मोड पर बाइक पोल से टकराया  जवान की मौत पर परिजन रो-रो कर बेहाल  बिहपुर – बुधवार की दोपहर करीब बारह बजे प्रखंड के बभनगामा वार्ड नंबर एक निवासी 26 वर्षीय इंडियन आर्मी के जवान मोहम्मद हसनैन की पल्सर बाइक खरीक के   चौदह नंबर सड़क पर तेलघी मोड के पास  अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई।जिस कारण जवान की मौत मौके पर हो गई.मिली जानकारी के अनुसार जवान लखनऊ में पोस्टेड था.वह 2015 से इंडियन आर्मी में जॉब कर रहा था। वह मंगलवार की रात आठ बजे घर पहुंचा था. जवान बुधवार को मधेपुरा के अरजपुर  स्थित ससुराल पल्सर बाइक से जा रहा था.जवान की शादी 2018 में हुआ था.जवान की […]

बिहपुर मे दो दिवसीय उर्स ए पाक की तैयारी शुरू ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – प्रखंड के खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया में सुफी संत हजरत सैयदना हुजूर मोहब्बत शाह रहमतुल्लाह अलैह व हजरत सैयदना हुजूर अलैहदाद शाह रहमतुल्लाह अलैह का दो दिवसीय सालाना उर्स ए पाक 26 जुलाई से शुरू होगा.इस को लेकर खानका मे तैयारी शुरू कर दी गई है खानका के सज्जादानशीं हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी एवं नायब सज्जादानशीं हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी ने कहा कि 26 जुलाई को सुबह में कुरान खानी , शाम को मगरीब की नमाज के बाद परचम कुशाई ( खानकाही झंडा) फहराया जायेगा! फिर इसके बाद शानदार जलसा का आयोजन होगा.इस बाहर के औलमाए कराम व शायरे इस्लाम तशरीफ ला रहे हैं जलसे के खानकाही कववाली भी होगा.इस के बाद मजार शरीफ […]