Category Archives: बिहपुर

नवगछिया एवं बिहपुर स्टेशन पर भागलपुरी सिल्क के वस्त्र एवं परिधान बिक्री स्टाल का शुभारंभ ||GS NEWS

DESK 040

पुर्व मध्य रेलवे के कटिहार बरौनी रेल खंड पर रेलवे के द्वारा प्रमुख स्टेशनों में शामिल नवगछिया थाना बिहपुर एव काढ़ागोला स्टेशन का चयन भारतीय रेल मंत्रालय के द्वारा स्थानीय स्वदेशी वस्तुओं को बाजार उपलब्ध कराने के लिए एक स्टेशन एक उत्पाद के तहत नवगछिया एवं बिहपुर स्टेशन पर भागलपुरी सिल्क के वस्त्र एवं परिधान की बिक्री का स्टाल का शुभारंभ किया गया है। इस स्टाल का शुभारंभ एक दो दिन में होना है। नवगछिया के रेलवे वाणिज्य पदाधिकारी के पी सिंह ने बताया कि नवगछिया थाना बिहपुर एवं काढ़ागोला स्टेशनों पर वहां के स्थानीय उत्पादों को लेकर स्टेशन पर स्टाल बनाने का निर्णय लिया गया है । नवगछिया एवं थाना बिहपुर स्टेशन पर भागलपुरी सिल्क परिधान वह इसके साथ […]

सावन की पहली सोमवारी पर उमड़ा आस्था का सैलाब ,हर- हर महादेव व बोल बम के जयकारों से गूंजा ब्रजलेश्वरधाम   ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – गंगा व कोसी के बीच प्रखंड के मड़वा गांव स्थित अंग प्रदेश के गौरव के नाम से विख्यात ब्रजलेश्वरनाथ धाम मेंं पहली सोमवारी पर देवाधिदेव महादेव एवं मां पार्वती को जल चढ़ाने आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा.सोमवार की अहले सुबह से ही ब्रजलेश्वरधाम    हर -हर महादेव व बोलबम के जयकारे गूंजने लगे।शिवभक्तों ने इस दौरान मां काली , विश्वकर्मा बाबा , बजरंग बाबा , ठाकुर जी एवं नन्दी महराज को जल अर्पित किया.वहीं सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी ,पंसस विमल शर्मा ,गोपाल चौधरी , चंदन चौधरी ,आशुतोष चौधरी व डब्लू राय ,संजय राय, मुकेश झा ने बताया की यहां पांच  हजार डाकबम सहित तीस  हजार शिवभक्तों ने महादेव को जल चढ़ाया.बाबा को जल चढ़ाने का सिलसिला शाम तक […]

अमरपुर में राजद का मिलन समारोह आयोजित ||GS NEWS

DESK 040

भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सहित कई लोग राजद में हुए शामिल नवगछिया – रविवार की देर शाम प्रखंड लत्तीपुर उत्तर पंचायत के अमरपुर गांव में राजद का मिलन समारोह आयोजित हुआ. मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भागलपुर लोस के पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल शामिल हुए. इस मौके पर अमरपुर के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि राजीव सनगही एवं बिहपुर पूरब भाग दो के पूर्व जिला परिषद सदस्य सह नवगछिया पुलिस जिला भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष राजीवरंजन उर्फ घंटु सिंह, लत्तीपुर उत्तर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि बमबम सनगही समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणों व युवाओं ने राजद की सदस्यता लिया. सभी को माला पहनाकर व सदस्यता पर्ची देकर पूर्व सांसद बूलो मंडल में सम्मानित […]

ब्रजलेश्वरधाम मड़वा में सोमवारी को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था ,बोल – बम के जयकारों से गूंज रहा ब्रजलेश्वर धाम ||GS NEWS  

DESK 040

बिहपुर –  गंगा- कोसी के बीच प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में सोमवारी पर भोले नाथ और मां पार्वती को जलार्पण के लिये सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किये गये है.रविवार को बिहपुर इंस्पेक्टर विनय कुमार और भूपेंद्र कुमार ने बताया की मेला क्षेत्र में पचास से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया हैं।वही सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी ,पंसस विमल शर्मा, गोपाल चौधरी और आशुतोष चौधरी ने बताया मंदिर के गर्भगृह में अलग -अलग द्वार से प्रवेश कराया जाएगा.मंदिर के रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था किया गया हैं.करीब 25से 30 हजार कांवरियों को जल चढ़ाने की संभावना हैं.मंदिर परिसर को सीसीटीवी से लैस कर दिया गया है. सोमवार की अहले सुबह तीन बजे से  महादेव को जल […]

पैसा मांगने के विवाद में जमकर भांजी लाठियां ,चार घायल  ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर –  शनिवार को मड़वा पश्चिम पंचायत के वार्ड नंबर एक कुछ देर के लिये रणक्षेत्र में तब्दील हो गया.करीब दो लाख रुपया बकाया मांगने के विवाद में  जमकर जमकर लाठियां भांजी गई. जिसमें चार लोग सुलन यादव ,बुचो यादव ,संचो देवी और शोभा देवी घायल हो गई. शोभा देवी ने बताया की हमलोग अपने बगलगीर से  बकाया दो लाख मांगने गये थे। इसी बात पर उग्र होकर दिलेस यादव ,नीलेश यादव ,विकेश यादव ,धीरज यादव ,छोटू यादव और बिजली ने लाठी से दौड़ा- दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया.सुलन यादव का सिर फोड़ दिया और सभी जमकर पिटाई कर दिया. उसके लोगों द्वारा बीच -बचाव करने पर किसी माहौल शांत हुआ. उसके बाद घायल झंडापुर ओपी पहुंचे तो पुलिस […]

भ्रमरपुर की बेटी प्रीति बनी दरोगा ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर :-प्रखंड के नगरपारा पूरब पंचायत के भ्रमरपुर ग्यारह नंबर की गोपाल शरण कुमर की बेटी प्रीति कुमारी बनी दरोगा.प्रीति ने बताया कि प्राथमिक शिक्षा गांव से हासिल कर मैट्रिक प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया. फिर इंटरस्तरीय शिक्षा साइंस से एस एम काॅलेज भागलपुर से प्रथम श्रेणी से कर बीटेक एम आई टी पटना से किया.मुझे इंजीनियर करने की इच्छा ज्यादा था लेकिन गांव में पुलिस की रणनीति को देख दारोगा की परीक्षा बैठा तो सफलता हासिल दूसरे बार में हासिल हुआ. मेरे पिता किसान गोपाल शरण कुमर माता आंगनबाङी सेविका का भरपूर सहयोग और प्रेरणा पर सफलता हासिल हुआ. दो भाई व दो बहन है बङी बहन की पीजी शिक्षा के बाद शादी हो चुका.बङा भाई भागलपुर से बीटेक […]

मड़वा के ओमकार बने सीए,गांव में हर्ष का माहौल  ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – मड़वा पश्चिम पंचायत के वार्ड नंबर 12  चौधरी टोला निवासी इंजीनियर संजय चौधरी और रूना चौधरी के बड़े  पुत्र ओमकार चौधरी  सीए(चार्टड अकाउंटेट ) बनने पर गांव  में जश्न का माहौल हैं.वही उनके बड़े भाई रामबोल चौधरी  ने बताया कि वह मुंबई में  रहकर सीए की तैयारी करता था। छोटे भाई भाग्येश चौधरी ने कहा ओमकार ने परिवार समेत पूरे गांव को भी अपने प्रतिभा के बल पर गौरवान्वित किया है.ओमकार ने कॉलेज की पढ़ाई मुंबई से ही की है.वहीं ओमकार के सीए बनने पर बड़े पापा परमानंद चौधरी ,बड़ी मां अनीता देवी ,मुरारी चौधरी ,रेणु देवी , भाभी कृष्णा देवी ,सृष्टि ,साहिल ,मानस  ने इसे खुशियों भरा तोहफा बताया. DESK 04

झंडापुर में नुक्कड़ नाटक द्वारा बूंद -बूंद सिंचाई योजना की दी जानकारी ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – शुक्रवार को झंडापुर पश्चिम पंचायत में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में   खरीफ किसान चौपाल का आयोजन किया गया.किसान चौपाल में नुक्कड़ नाटक द्वारा बूंद -बूंद सिंचाई योजना के बारे में विशेष जानकारी दी गई.धान के पुआल को खेतों में नही जलाने ,खेतों में अत्यधिक उर्वरक का उपयोग नही करने एंव  जैविक तरीके से  खेती करने के फायदों को बताया गया। वही बताया गया की  किसान प्रखंड से  अनुदानित दर पर बीज उठाव करें और लाभ उठाएं. इस मौके पर किसान सलाहकार शशि शर्मा एवं लेखपाल धीरज कुमार मौजूद थे। इस नुक्क्स नाटक को देखने किसानों की भाडी भीड़ जुटी थी. DESK 04

सोनवर्षा का सुजीत बना सीए,इलाके में जश्न का माहौल || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

   बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनवर्षा वार्ड नंबर चार  बड़ी भगवती स्थान निवासी किसान सह प्राइवेट शिक्षक बबलू कुमार व बेबी देवी का बड़ा पुत्र सुजीत कुमार सीए(चार्टड अकाउंटेट )बन गया.सुजीत के सीए बनने पर इलाके में जश्न का माहौल हैं. पिता ने बताया कि वह कोलकाता की रहकर सीए की तैयारी करता था. भाजयुमो प्रखंड अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी ने कहा कि सुजीत ने परिवार समेत पूरे गांव को भी अपने प्रतिभा के बल पर गौरवान्वित किया है।सुजीत ने मारवाड़ी कालेज,भागलपुर से आई काॅम किया है.वहीं सुजीत के सीए बनने पर दादी उषा देवी,चाची रूमण देवी,सोनू देवी समेत भाई रोहन,अंश समेत बहन खुशी व प्रेरणा ने इसे पूरे परिवार खुशियों भरा तोहफा बताया. Barun Kumar Babul