Category Archives: बिहपुर

टोटो चालक की हत्या मामले में  केस दर्ज || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर –  हरिओ वार्ड नंबर दस निवासी टोटो चालक शिवनन्दन साह की  गोली मारकर हत्या कर देने मामले में  केस दर्जा कर लिया गया हैं.शिवनन्दन साह के  पुत्र किशन कुमार ने केस दर्ज कराया हैं। जिसमें उसने अज्ञात को नामजद किया हैं.अपने आरोप में बताया हैं की 12 जुलाई को मेरे पिताजी टोटो लेकर  निकले थे एंव  पेसेन्जर लेने के लिये बिहपुर रेलवे स्टेशन पर बैठे थे. उसके बाद जब 11 बजे फोन किये तो फोन नही उठाया. तब अगले सुबह पता चला की टोटो बिहपुर थाना में हैं.उसके बाद पता चला की नन्हकार गांव के समीप एन एच 31किनारे स्टेट बोरिंग के  पास शव मिला.मेरे पिताजी की हत्या बदमाशों ने गोली मारकर कर दिया. इधर पुलिस बदमाशों की तलाश […]

ब्रजलेश्वरनाथ धाम मड़वा  श्रावणी मेले का हुआ उदघाटन , एक माह तक बोलबम के जयकारे  से गूंजेगा मडवा गांव ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – गंगा व कोसी के बीच अंग प्रदेश का गौरव कहे जाने वाले  मडवा गांव  में स्थित बाबा ब्रजलेस्वरनाथ धाम में बुधवार को समारोहपूर्वक श्रावणी मेले का उदघाटन हुआ.मेले का उदघाटन पंसस बिमल शर्मा,सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी ,उपसरपंच  दीनबंधु ,झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार ,मृत्युंजय पाठक ,संजय राय, गोपाल चौधरी आदि ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर व फीता काटकर किया.इस श्रावणी मेले के उदघाटन के मौके पंसस विमल शर्मा व प्रतिनिधि मनोहर चौधरी  कहा की बाबा ब्रजलेस्वरनाथ महादेव सबकी की हर मनोकामनापूर्ण करते है।इनके दर से कोई खाली नही लौटता हैं . बाबा ब्रजलेस्वरनाथ महादेव  अंगप्रदेश का गौरव कहे जाते है.उद्घाटन के पूर्व नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज भी ब्रजलेश्वरधाम पहुंचे और कांवरियों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा […]

बिहपुर में टोटो चालक के सीने में गोली मारकर उतारा मौत के घाट ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर के नन्हकार गांव के समीप एनएच 31 सड़क के पास स्टेट बोरिंग के समीप बुधवार को दिन के दस बजे लोगों एक शव को देखा।शव को देखते ही इलाके में सनसनी फैल गई.लोगों ने सूचना पुलिस को दिया.वही सूचना पर  बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह,दरोगा रमेश कुमार ,जमादार सतेंद्र सिंह ,पीएसआई बिट्टूकुमार कमल ,उमाशंकर  दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया.वही मृतक की पहचान हरिओ वार्ड नंबर दस निवासी शिवनंदन साह 60 वर्ष के रूप में हुआ.बदमाशों ने शिवनंदन के सीने में गोली मार दिया था.जिस कारण वही उसकी मौत हो गई। मृतक केशरीर पर और भी जख्म दिख रहे थे.घटनास्थल पर पुलिस को देशी कट्टा दो भाग में टूटा हुआ मिला.शिवनन्दन सह टोटो चला […]

बिहपुर रेलवे स्टेशन पर भटक रहे बच्चे को रेल पुलिस ने किया चाइल्ड लाइन के हवाले ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – मंगलवार को बिहपुर रेलवे स्टेशन पर भटक रहे एक दस वर्षीय बच्चे को रेल पुलिस थाने पर लाई. जहां नाम- पता पूछने पर बच्चे ने अपना नाम मनीष कुमार घर बिरौली थाना रूपौली जिला पूर्णिया बताया.वही प्रभारी रेल थानाध्यक्ष अजय सहनी ने बताया ने बच्चें के परिजनों से  संपर्क नही पाया.उसके बाद चाइल्ड लाइन सब सेंटर नवगछिया को सूचना दिया गया तो चाइल्ड लाइन के सदस्य मंटू कुमार पोद्दार रेल थाना बिहपुर पहुंचे और बच्चे को रेल थाना से प्राप्त किया.उसके बाद मंटू ने बताया की बच्चे को सीडब्ल्यूसी भागलपुर में बच्चे को प्रस्तुत करा बाल गृह भेज दिया जाएगा. DESK 04

वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति का खाता खोलने ,वित्तीय प्रभार और प्रशिक्षण देने की मांग  ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – मंगलवार को बिहपुर प्रखंड वार्ड संघ अध्यक्ष रवि प्रकाश भारती ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन सौंप कर वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति का खाता खोलने ,वित्तीय प्रभार और प्रशिक्षण देने का मांग किया हैं. इसकी प्रतिलिपि  डीएम, एसडीओ नवगछिया ,डीडीसी भागलपुर ,पंचायती राज पदाधिकारी बिहार सरकार और पंचायती राज पदाधिकारी बिहपुर को भी दिया हैं. अपने आवेदन में बताया हैं की  नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों का निर्वाचित होने से नौ महिना हो गया हैं। लेकिन अबतक प्रभार नही मिल पाया हैं.इससे पंचायत का विकास कार्य बाधित हो रहा हैं.वार्ड क्रियांवयन समिति का खाता नही खुल पाया हैं और ना ही वित्तीय प्रभार और प्रशिक्षण दिया गया हैं.पंचायत के कार्यपालक सहायक किसी भी वार्ड सदस्यों की समस्या नही सुनते हैं […]