Category Archives: बिहपुर

बिहपुर से फुलौत तक कोसी नदी पर बन रहे पुल का 124 नंबर पाया नदी के तेज बहाव में बहा ||GS NEWS

DESK 040

कोसी नदी पर फोरलेन पुल के निर्माण के लिए मुंबई के एफकॉन कंपनी को मिला है जिम्मा रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर,नवगछिया के बिहपुर में शनिवार की दोपहर करीब दो बजे बहुप्रतीक्षित एनएच 106 मिसिंग लिंक (30 किलोमीटर ) बिहपुर से फूलोत तक कोसी नदी पर बन रहे पुल का एक 124 नंबर पाया (कुंआ) हरिओ के त्रीमुहान घाट के समीप कोसी नदी के तेज बहाव में बह गया। कोसी की मुख्य धारा में चार पाया (कुंआ) हैं, जो एक पाया बह गया। कोसी नदी पर पुल मुंबई की एफकॉन कंपनी बना रही हैं.कोसी नदी पर 6.94 किमी लंबा फोर लेन पुल बन रहा हैं.जिसका टोल प्लाजा सिक्स लेन का और सड़क टू लेन का हैं. एफकॉन के प्रोजेक्ट मेनेजर बी के […]

खरीक में पुलिस पर पथराव हवाई फायरिंग मामले में 5 छात्र गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 040

खरीक :-खरीक में पुलिस पर पथराव मामले में पुलिस ने पांच छात्रों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. जिन उपद्रवी छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार की है उनमें खरीक थाना कांड संख्या 153 /22 नामजद अभियुक्त निवासी रामस्वरूप यादव का पुत्र चंद्रशेखर कुमार उर्फ नीतीश कुमार18 वर्ष, भवनपुरा निवासी मुरली मंडल का पुत्र नंदन कुमार 19 वर्ष, रतनपुरा के अंजनी साह के . पुत्र संतोष कुमार 19 वर्ष,चोरहर निवासी अजय पंडित का पुत्र गोविंद कुमार 18 वर्ष, विश्वपुरिया के विपिन शाह के पुत्र आशीष कुमार 18 वर्ष, को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि सभी आरोपितों को रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा. गिरफ्तारी टीम में खरीक, रंगरा, बिहपुर और […]

4 साल के ठेका पर सेना में बहाली कतई बर्दाश्त नही,बहुजन स्टूडेंट यूनियन ने निकाला पैदल मार्च ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर- 4 साल के ठेका पर सेना में बहाली की योजना ‘अग्निपथ’ के खिलाफ आहुत बिहार बंद को सफल बनाने के लिए शनिवार को बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन के कार्यकर्ताओं ने शहीद फौदी मंडल स्मारक(झंडापुर) से बिहपुर के शहीद द्वार तक लंबा पैदल मार्च किया और अंत में सभा की. इस मौके पर बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन के सचिव अनुपम आशीष , गौरव पासवान और सामाजिक न्याय आंदोलन केगौतम कुमार प्रीतम ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार लगातार नौजवानों को छल रही है.2 करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने का वादा करने वाली सरकार एकतरफ रोजगार के अवसर खत्म कर रही है,रिक्त पदों पर बहाली नहीं कर रही है तो दूसरी तरफ स्थायी रोजगार का ठेकाकरण कर रही है. अग्निपथ योजना के जरिए अब […]

बभनगामा में किसानों से बदमाशों ने मांगी रंगदारी ,दिया धमकी और लूटे रुपये  ||GS NEWS

DESK 040

किसान ने थाने में दिया आवेदन  बिहपुर – प्रखंड के बभनगामा में  बदमाशों द्वारा आम तोड़ने के एवज रंगदारी ,धमकी और रुपया लूट लेने का मामला सामने आया हैं. जिसको लेकर किसान चेतन चौधरी पिता निरंजन चौधरी ने बिहपुर थाने में केस दर्ज कराने को आवेदन दिया हैं।अपने आरोप में बताया हैं की 16जून की रात्रि में अपने निजी आम व लीची के बागान में था.वही व्यापारी ने आम खरीदने को को लेकर दस हजार रुपया दिया. अचानक रात्रि में हथियार से लैस होकर  नुमान और मोहम्मद उमर साकिन बभनगामा और सात अज्ञात आदमी  आया और बोला कल से आम बिना रंगदारी नही तोड़ोगे,पचास हजार रुपया रंगदारी देना होगा.मोहम्मद उमर के कहने पर नुमान से जेब से दस हजार रूपया […]

कांग्रेस पार्टी के द्वारा किया गया भागलपुर समाहरणालय गेट पर एक दिवसीय अनशन व धरना प्रदर्शन ||GS NEWS

DESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, समाहरणालय गेट के समक्ष कांग्रेस पार्टी के द्वारा एकदिवसीय अनशन सह धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसका नेतृत्व कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने किया। यह अनशन ईडी के द्वारा राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में चल रही पूछताछ के विरोध में किया गया है। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि महंगाई सहित अन्य मुद्दों को लेकर राहुल गांधी के द्वारा आवाज उठाई जा रही थी इस को दबाने के लिए झूठे मामले में ईडी के द्वारा परेशान किया जा रहा है। जो कहीं से भी उचित नहीं है और इसका विरोध कांग्रेस पार्टी करती है। जिसको लेकर आज अनशन का कार्यक्रम किया जा रहा है । धरना के दौरान कांग्रेस […]

खरीक में यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिये किया गया शिविर का आयोजन ||GS NEWS

DESK 040

खरीक – प्रखंड संसाधन केंद्र खरीक में गुरुवार को दिव्यांग बच्चों का सर्टिफिकेट एवं यूडी आईडी कार्ड के लिए शिविर का आयोजन किया गया शिविर में कुल 75 बच्चे आए. जिसमें से सभी बच्चों का सहाय उपकरण जैसे ट्राई साइकिल बैसाखी श्रवण यंत्र फिजियो थेरेपी एवं सर्जरी हेतु पहचान किया गया एवं मेडिकल बोर्ड के डॉक्टर गोपाल कुमार एवं डॉक्टर चक्रधर कुमार आई टेक्नीशियन के द्वारा दृष्टिबाधित 5 एवं अस्थि दिव्यांग 40 बच्चों का सर्टिफिकेट बनाया गया. मानसिक दिव्यांग एवं श्रवण बाधित बच्चों को सदर अस्पताल रेफर किया गया जहां उनका मेडिकल बोर्ड के द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा. जिन बच्चों का प्रमाण पत्र बना हुआ था उनका यूडी आईडी कार्ड के लिए 30 बच्चों का ऑनलाइन किया गया. सभी […]

अग्निपथ के विरोध में बेरोजगार युवक ने रेल चक्का जाम किया, पांच घंटा बाद आवागमन चालू ||GS NEWS

DESK 040

कटिहार बरौनी रेलखंड के नारायणपुर स्टेशन पर अग्निपथ के विरोध में बेरोजगार युवक ने रेल चक्का जाम गुरूवार को सुबह दस बजे से किया. स्टेशन प्रबंधक रामचंद्र प्रसाद ने बताया कि दस बजे रेल पटरी पर लोहे का पोल व पूराना पटरी रख अपनी मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे. मैन लाईन में मालगाङी खङी थी. सूचना मिलने पर भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह, बीडीओ हरिमोहन कुमार, सीओ अजय सरकार व बिहपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर आये. सेना बहाली वाले छात्र सन्नी कुमार,दिलखुश यादव,सुनील कुमार, निरंजन कुमार, राज कुमार सहित अन्य छात्रों से बातचीत किया लेकिन मानने को तैयार नहीं थे. छात्रों के द्वारा लगातार देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विरुद्ध नारे लगता रहा मोदी मुर्दाबाद बीजेपी मुर्दाबाद का नारा लगाकर […]

मत्स्यजीवी सहयोग समिति चुनाव को ले 61लोगों ने भरा नामांकन का पर्चा ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बिहपुर मत्स्यजीवी सहयोग समिति के 28जून को होनेवाले चुनाव को लेकर गुरुवार को नामांकन के अंतिम दिन 36 लोगों ने नामांकन का पर्चा भरा.बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सतीश कुमार ने बताया 13पदों के लिए 61लोगों ने नामांकन का पर्चा भरा हैं। जिसमें अध्यक्ष के लिये 9,मंत्री सह कोषाध्यक्ष के लिये 9और सदस्य के लिये 43लोगों ने पर्चा भरा।नामांकन का संवीक्षा 17 व 18जून को ,नामांकन वापसी और प्रतीक चिन्ह्व का वितरण 21जून और 28 जून को मतदान छह बूथों पर प्रखंड कार्यालय परिसर में होगा। इस चुनाव में 3834 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. DESK 04