Category Archives: बिहपुर

नवगछिया : अधिवक्ता के निधन पर किया गया शोकसभा का आयोजन  ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – नवगछिया व्यवहार न्यायालय के मड़वा निवासी अधिवक्ता दिनेशचंद्र चौधरी के निधन पर अधिवक्ता संघ भवन में बुधवार को एक शोक सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अधिवक्ता के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर मृत आत्मा की शांति के लिए इश्वर से प्रार्थना की गयी. मौके पर ही संघ के महासचिव सुरेंद्र नारायण मिश्रा ने अधिवक्ता के परिजनों को संघ के कल्यण कोष से एक लाख रूपये देने की घोषणा की. मालूम हो कि अधिवक्ता का निधन उनके पैतृक आवास पर 14 जून की रात को हो गयी थी. इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए विभिन्न अधिवक्ताओं ने कहा कि श्री चौघरी 1970 से वकालत के पेशे में थे और वे भागलपुर […]

महिला को डायन का आरोप लगा घर में घुसकर पीटा ,महिला ने थाने में दिया आवेदन ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर- प्रखंड के एक गांव में महिला को डायन होने का आरोप लगाकर घर में घुसकर पीटने का मामला सामने आया है.जिसको लेकर महिला ने थाने में केस करने को आवेदन दिया है.उसने बभनगामा के   छोटू सिंह ,बुलो सिंह ,मनचा कुमार उर्फ मनीष ,दिलो कुमार व अंकित कुमार को नामजद किया है. आरोप में बताया है की 14 जून को उपरोक्त नामजद मेरे घर में घुस कर डायन कहकर गालीगलौज करने लगा.मुझे और मेरी बेटी के साथ बुरी नीयत से इज्जत पर हमला भी किया एवं तीन भर का लॉकेट छीन लिया. ये लोग गलत प्रवृति के आदमी है.बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया आवेदन के आलोक में पड़ताल किया जा रहा है. DESK 04

गुवारीडीह टीले के पास  पांच सौ मीटर में युद्धस्तर पर चल रहा कटाव निरोधी कार्य ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर- जयरामपुर के गुवारीडीह कोसी किनारे स्थित गुवारीडीह टीला अपने दामन में हजारों साल पहले का पुरातात्विक अवशेष समेटे हुये हैं।टीले को कोसी कटाव से बचाने को लेकर बाढ़ नियंत्रण अवर प्रमंडल नवगछिया के द्वारा 500 मीटर में युद्धस्तर पर कटाव निरोधी कार्य किया जा रहा है।इस कटाव निरोधी कार्य के संवेदक किशोर कुमार है। वही कटाव निरोधी काम करवा रहे संवेदक  पिंटू चौधरी ने बताया कार्य पांच करोड़ की लागत से गैबियन,एनसी और जियो बैग  से काम हो रहा है.यहां दिनरात 300 मजदूरों के द्वारा काम किया जा रहा है.मंगलवार को विभाग के कार्यपालक अभियंता दिनेश कुमार एवं एसडीओ धीरेन्द्र कुमार ने भी कटावरोधी कार्य का जायजा लिया और बताया की  कटावनिरोधी कार्य थोड़ा विलंब से शुरू हुआ है.लेकिन […]

गंगा दियारा से पुलिस ने दो देशी कट्टा ,एक मास्केट एवं 15लीटर शराब के शातिर बदमाश गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर- बिहपुर पुलिस ने थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह की अगुवाई में  गंगा दियारा में हत्या एवं  आर्म्स एक्ट के  आरोपी कमली मंडल  की तलाश में खगड़िया जिले के सालारपुर और गंगापुर दुधैला में सघन छापेमारी किया.पुलिस ने बासा व अन्य जगहों पर सघन छापेमारी किया.इस दौरान पुलिस की गाड़ी को देखकर कमली मंडल भागने मे सफल रहा. बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कमली मंडल के अपराधिक सहयोगी और साला-मनोज मंडल,पिता-महावीर मंडल, साकिन-कोलवारा, थाना-परबत्ता , जिला-खगड़िया वर्तमान निवास-गंगापुर दुधैला, थाना-बिहपुर को  दो देशी कट्टा, एक मासकेट और करीब 15 लिटर देशी शराब के साथ पकडा गया और करीब 50 लिटर अर्ध निर्मित शराब विनष्ट किया गया. इस दौरान दियारा में  पुलिस को देख बदमाशों में खलबली मच गया. बिहपुर थानाध्यक्ष के […]

राष्ट्रीय राजमार्ग पर झंडापुर गांव के समीप जनता दरबार ढाबा के पास ट्रक ने बारातियों से भरे ऑटो को रौंदा ||GS NEWS

DESK 040

पांच लोगों की मौत, सात घायल नवगछिया – झंडापुर ओपी सहायक थाना क्षेत्र के मड़वा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर जनता दरबार ढाबा के पास एक सोमवार देर रात को अनियंत्रित ट्रक के टक्कर से बारातियों से भरी एक ऑटो पर सवार पांच बारातियों की मौत हो गयी है जबकि सात लोग घायल हैं.  मृतकों में पूर्णियां जिले के रुपौली थाना क्षेत्र के गोखली टोला रामपुर परिहट निवासी दूल्हे के पिता छट्ठू मंडल, चाचा मदन मोहन मंडल उर्फ मंटू मंडल, मधेपुरा के उदाकिशुनगंज बंसगढ़ा निवासी दूल्हे का मौसा गजाधर मंडल, ऑटो चालक गजेंद्र साह, और ग्रामीण पिंकू मंडल है. जबकि घायलों में रुपौली के गोलखी गांव निवासी ध्रुव मंडल कुमार, मंचन कुमार, विनोद मंडल, विपिन मंडल, मिट्ठू कुमार, सुनील […]

NH 31 पर झंडापुर गांव के समीप जनता दरबार ढाबा के पास ट्रक ने बारातियों से भरे ऑटो को रौंदा , घटनास्थल पर ही हुई 5 की मौत ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर, नवगछिया पुलिस जिला के झंडापुर ओपी सहायक थाना क्षेत्र के मड़वा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर जनता दरबार ढाबा के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने बारातियों से भरी एक ऑटो को रौंद डाला।घटना में 5 बारातियों की मौत हो जाने की सूचना आ रही है।देर रात तक 5 शवों को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल झंडापुर पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया था। मृतकों में पूर्णिया जिले के रुपौली थाना क्षेत्र के गोलखी निवासी मृतक मंटू मंडल, पिंकू मंडल, छट्टू मंडल, ऑटो चालक गजेंद्र साह, गजाधर मंडल है। जबकि घायलों में रुपौली के गोलखी गांव निवासी ध्रुव मंडल कुमार, मंचन कुमार, विनोद मंडल, विपिन मंडल, मिट्ठू कुमार, सुनील मंडल, सुरज कुमार है. बिहपुर पीएचसी में सभी घायलों का प्राथामिक […]

कट्टरतावाद आज दुनियां की सबसे बड़ी समस्या ,राष्ट्र सेवा दल का  पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर- झंडापुर के काली कबूतरा स्थान में चल रहे   राष्ट्र सेवा दल के पांच दिवसीय युवा प्रशिक्षण शिविर का समापन रविवार की देर शाम हो गया. समापन सत्र की अध्यक्षता  राष्ट्र सेवा दल बिहार के प्रांतीय कार्याध्यक्ष उदय ने तथा संचालन  शिविर प्रमुख  रणजीत मंडल ने की.समापन सत्र के मुख्य अतिथि राष्ट्र सेवा दल के राष्ट्रीय संगठक शाहिद कमाल थे. पांच दिनों का रिपोर्ट रखते रविंद्र कुमार सिंह ने कहा कि इस शिविर में 15 से 25 आयु वर्ग के कुल 78 लोगों ने हिस्सा लिया जिसमें 46 लड़की और 32 लड़के थे. दृष्टि निर्माण सत्र में विज्ञानोभिमुखता , लैंगिक न्याय , संविधान ,पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन , सांस्कृतिक विविधता ,लोकतंत्र और समाजवाद पर चर्चा हुई . दृष्टि निर्माण में […]

बिहपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर-  नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी को ईडी के  सामने पेश होने  के फरमान के विरोध में  सोमवार को कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रोहित आनंद शुक्ला के नेतृत्व में स्वराज आश्रम परिसर स्थित शहीद स्मारक पर विरोध जताया.वही कांग्रेसियों ने कहा  सरकार नफरत की राजनीति कर विपक्ष को डराने का काम कर रही है. ईडी द्वारा नोटिस जारी किये जाने के पीछे की वजह राजनीतिक प्रतिशोध की भावना है.क्योंकि वह निर्भीकता से प्रधानमंत्री से सवाल पूछते है.  इस मोके रणजीत  राणा ,भिखारी मंडल मृत्युंजय कुमार मिश्रा ,मोहम्मद फिरोज आदि मौजूद थे. DESK 04

मड़वा गांव के समीप एनएच 31पर पलटा कंटेनर ,चालक व उप चालक घायल ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – मड़वा गांव के समीप एनएच 31पर देर रात करीब एक बजे एक तेज रफ्तार ट्रक के धक्के से आइसक्रीम लदे टाटा 407 कंटेनर गड्डे में पलट गई। हालांकि जानमाल का नुकसान तो नही हुआ. लेकिन चालक और उप चालक दोनों घायल जरूर हो गये. सड़क दुर्घटना की सूचना पर झंडापुर ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बिहपुर अस्पताल भेजा। जहां घायलों की पहचान चालक मुन्ना यादव ,जलालपुर  जिला वैशाली और उपचालक प्रभात कुमार ,हाजीपुर जिला वैशाली के रूप में हुआ. ट्रक भागने में सफल रहा।ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने बताया कंटेनर को सुरक्षित रखा गया है. DESK 04