Category Archives: बिहपुर

गंगा दशहरा पर शिव भक्तों ने गंगा स्नान कर किया जलार्पण ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर- गंगा व कोसी के बीच प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में गंगा दशहरा के मौके पर गुरुवार की अल सुबह से शिव भक्तों ने गंगा स्नान कर महादेव और मां पार्वती को जलार्पण किया.इस मंदिर के गर्भगृह में ऊं नमः शिवाय और हर -हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान रहा. भक्तों ने मां काली ,बजरंग बाबा ,बाबा विश्वकर्मा ,ठाकुर जी और नंदी जी महाराज को भी जलार्पण किया.लोगों ने अपनी मनोकामना नंदी जी के कानों में सुनाया.वही रामजानकी ठाकुरबाडी के महंथ राजेंद्र दास जी महाराज ने बताया गंगा दशहरा पर गंगा स्नान कर दान पुण्य करने से मनोकामना पूर्ण होती है.वही भक्तों द्वारा जलार्पण का सिलसिला दोपहर तक चलता रहा। मंदिर परिसर में मेला जैसा नजारा […]

बाल श्रम उन्मूलन तथा किशोर श्रम निषेध के तहत बैठक आयोजित ,बाल श्रम उन्मूलन व योजना पर चर्चा ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर- गुरुवार को ट्राईसम भवन में बाल श्रम उन्मूलन तथा किशोर श्रम निषेध के तहत प्रखंडस्तरीय टास्क फोर्स की एक महत्वपूर्ण बैठक बीडीओ सतीश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ.बैठक में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दिवाकर कुमार ने बाल किशोर श्रमिकों की पहचान ,बिमुक्ति और पुनर्वास तथा कामकाजी बच्चों की शिक्षा के संबंध में कार्य योजना को विस्तार से बताया गया. बताया गया की 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से काम लेना प्रतिबंधित है. खतरनाक काम में 18वर्ष के बच्चों से काम लेना अपराध है. ऐसे लोगों को पचास हजार रुपये का जुर्माना और दो साल की जेल हो सकती है.वही योजना के बारे में बताया विमुक्त बाल श्रमिक को विद्यालय में नामांकन कराना ,सीएलटीएस में दर्ज अनुसूचीतजाति,जनजाति,पिछड़ा व […]

यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण मंजीत कुमार का ग्रामीणों ने किया सम्मान ||GS NEWS

DESK 040

खरीक यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण गोटखरीक के गणेशपुर निवासी मंजीत कुमार के सम्मान में ग्रामीणों ने बुधवार को गांव में सम्मान समारोह का आयोजन किया.सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख शंकर प्रसाद उर्फ दल्लू यादव ने कहा कि मंजीत ने यूपीएससी क्वालिफाय कर देश में बिहार का मान बढ़ाया है.इस अद्भुत और अकल्पनीय उपलब्धि से गणेशपुरगोटखरीक और प्रखंड के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. मंजीत ने इस उपलब्धि का पूरा श्रेय अपने माता पिता और दादा को दिया. उन्होंने कहा कि अगर विद्यार्थी में पढ़ने के प्रतिl ललक, सच्ची निष्ठा और दृढ़निश्चय हो तो कुछ भी संभव है. सम्मान समारोह में थाना के पीएसआई मैं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर मनजीत के दादा भुवनेश्वर प्रसाद शर्मा […]

कोसी कटाव विस्थापितों को रेल प्रशासन का जमीन खाली करने का अल्टीमेटम ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर- हरिओ पंचायत के कोसी पार गांव कहारपुर का नया टोला नवटोलिया  कोसी कटाव के रौद्र रूप का शिकार बना गया.जिस कारण गांव 100से अधिक परिवारों के  लोग गांव से निकलकर इधर से उधर रहने को मजबूर हैं.वही कुछ परिवार बिहपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन के समीप बंद पड़े रेलवे के किनारे रहने को विवश हैं . इन कोसी कटाव पीड़ितो को रेल प्रशासन बिहपुर  द्वारा बुधवार को  जमीन खाली करने का सात दिनों का  अल्टीमेटम दिया गया है .जिसमें कहा गया है की  सात दिनों के अंदर जमीन खाली नहीं करने पर अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा. घर हटाने का खर्च भी अतिक्रमणकारीयों से वसूला जाएगा.अतिक्रमण मुक्त कराने के दौरान जो क्षति होगी उसका जिम्मेदार अतिक्रमणकारी होगा.  जिसको लेकर […]