Category Archives: बिहपुर

बिहपुर उपप्रमुख को मिला जान से मार देने की धमकी, उपप्रमुख ने थाने में सनहा दर्ज करने को दिया आवेदन ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर- बिहपुर प्रखंड के उपप्रमुख मोहम्मद एनामूल को 22 मई को सरकारी जमीन को अतिक्रमण करने वालों अतिक्रमणकारियों द्बारा जान से मारने की धमकी मिला हैं.उपप्रमुख  ने बिहपुर थाने में सनहा दर्ज कराने को आवेदन दिया हैं .जिसमें उसने मोहम्मद अलाउद्दीन एवं मोहम्मद समीर को नामजद किया हैं.अपने आरोप में बताया की इन दोनों उपरोक्त नामजदों ने धमकी दिया की  अगर मेरे मकान का अतिक्रमण मुक्त हुआ तो आपको जान से मार देंगे और मुकदमा भी दर्ज करूंगा.दोनों ने बिहपुर हाट के पास सरकारी जमीन को अतिक्रमण कर घर बना रखा हैं.अतिक्रमण मुक्त कराना तो सरकार का काम होता हैं, इसमें उप प्रमुख की कोई भूमिका नही होती हैं.बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया आवेदन के आलोक में पड़ताल किया […]

सम्मान समारोह आयोजित कर बिहपुर में बिजली एसडीओ व नवगछिया एडीओ को दी गई विदाई // GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर विद्युत उपकेंद्र परिसर में सोमवार को समारोह आयोजित कर बिजली एसडीओ व नवगछिया एडीओ को पूरे सम्मान के साथ विदाई दी गई।समारोहकी अध्यक्षता बिहपुर जेई रविशंकर कुमार ने किया।मालूम हो कि विद्युत अवर प्रमंडल,बिहपुर के एसडीओ अभिषेक कुमार का स्थानांतरण भागलपुर के मोजाहिदपुर विद्युत सब डिवीजन में हो गया है। जबकि नवगछिया डिवीजन के एडीओ अनंत कुमार का स्थानांतरण भी अन्यत्र हो गया।इस मौके पर बताया गया कि सुल्तानगंज के एसडीओ मिथिलेश कुमार मिंटू का स्थनांतरण बिहपुर हुआ है।इधर विदाई सह सम्मान समारोह में नवगछिया अनुमंडल के लगभग सभी उपकेद्रों के कर्मी,मानव बल व मीटर रीडर शामिल हुए।इस मौके पर दोनो अधिकारियों को अंगवस्त्र,बुके व उपहार देकर विभागीय कर्मियों ने व नवगछिया पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ के सचिव […]

5 घरों में लगी भीषण आग ,हुई लाखों की क्षति, मामला बिहपुर प्रखंड के बभनगामा पंचायत के पठान टोला का // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर नवगछिया बिहपुर प्रखंड के बभनगामा पंचायत के पठानटोला के सामने14 नंबर सड़क के किनारे वार्ड नंबर आठ में अचानक से लगी आग में पांच घर स्वाहा हो गया।सभी लोग उक्त जगह पर नए बसे थे।इसलिए सबों ने पाई पाई जोड़कर नया घर भी बनाया था, नया बसा बसाया घर जलकर स्वाहा हो गया। घटना की सूचना पर सीओ रोहित कुमार,थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह व पुलिस अवर निरीक्षक बिट्टू कुमार कमल पुलिस बलों एवं दमकल के साथ मौके पर पहुंचे। घरों में भूसा रहने के कारण आग और भी अधिक भयानक व प्रचंड हो गया था।दमकल एवं किसानों के बाेरिंग के पानी के सहारे जब तक आग पर काबू पाया गया। जब तक मोथरी यादव,बोतल यादव,श्रीयादव,रामदेव यादव,पतलू यादव,स्वरूप […]

भ्रमरपुर में सात दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर- प्रखंड के नगरपारा पुरब पंचायत के भ्रमरपुर गॉव के मध्य टोला में अरविंद झा के आवास परिसर में रविवार से सात  दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञानयज्ञ का शुभारंभ परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज, मुख्य अतिथि ति.मा.भा.वि.वि के पूर्व छात्र कल्याण समिति के अध्यक्ष  मणिनाथ चौधरी ,विशिष्ट अतिथि महंत नवल किशोर दास एवं शशिकांत झा ने सामुहिक रूप से द्विप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम का संचालन भजन सम्राट हिमांशु मोहन मिश्र उर्फ दीपक जी कर रहे थे.कथा वाचक गिरिशानंद ने कहा कि भागवत कथा का श्रवण करने से मानव कल्याण का भागी होता है इस दौरान बड़ी संख्या में भ्रमरपुर,चकरामी,सतियारा समेत अन्य गॉव के श्रद्धालू ने कथा का श्रवण किया.मौके पर मिहिर मोहन मिश्र,मनोहर झा,समेत अन्य ग्रामीण एवं युवाओ […]

ख़रीक के विश्वकर्मा चौक पर हथियार के बल पर एक बाइक और दो मोबाइल की लूट ||GS NEWS

DESK 040

ख़रीक थाना क्षेत्र के 14 नंबर सड़क स्थित विश्वकर्मा चौक से पूरब की दिशा ओर करीब सौ मीटर की दूरी पर शुक्रवार की देर रात हथियार के बल पर एक बाइक और दो मोबाइल छिनतई होने का मामला प्रकाश में आया है। जिसको लेकर पीड़ित बाइक चालक थाना क्षेत्र के ही नया टोला तेलघी निवासी विनीत कुमार रजक ने थाने में आवेदन दिया है। जिसमें कहा है कि शुक्रवार की देर रात मैं अपने दोस्त अंकज कुमार के साथ खरीक बाजार से शादी समारोह में भोज खाकर घर लौट रहा था। जिसके दौरान विश्वकर्मा चौक के समीप पूर्व से घात एक ही बाइक पर सवार तीन अपराधी ने मुझे हथियार के बल पर रोक लिया एवं रूकते ही हथियार के […]

राजीव गांधी का जीवन चरित्र युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत ,कांग्रेसियों ने मनाया राजीव गांधी पुण्यतिथि // GS NEWS

DESK 04 B0

   बिहपुर- बिहपुर के ऐतिहासिक  स्वराज आश्रम परिसर में शनिवार  को प्रखंड कांग्रेस ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर देश के पूर्व प्रधानमंत्री  राजीव गांधी के पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि दिया.इस मौके पर सभी कांग्रेसियों ने श्री गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया .श्रद्धांजलि  सभा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रोहित आनंद शुक्ला एवं संचालन राजीव गांधी पंचायती राज के जिलाध्यक्ष राधाकृष्ण सिंह ने किया ने किया .इस मौके पर श्री सिंह ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री  राजीव गांधी देश के दूरदर्शी व सशक्त नेता थे . इनकी अगुवाई में देश ने मजबूती से आर्थिक विकास की ओर कदम बढाया था.श्री गांधी के जीवन चरित्र को आज के  युवाओं को लिये  प्रेरणा का स्रोत बताया।वही श्री राधाकृष्ण सिंह ने कहा की […]

सोनवर्षा के युवक मौत मामले में केस दर्ज // GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर- बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनवर्षा में 17मई की शाम हुई पिता शंकर चौधरी और पुत्र सुमित कुमार उर्फ घूरो के झगड़े में पुत्र की हुई मौत मामले में चौकीदार चंदन पासवान के लिखित आवेदन के अधार पर केस दर्ज किया हैं.जिसमें बताया गया हैं की 17 मई को क्षेत्र घूमने के दौरान पता चला की पिता व पुत्र के बीच गेहूं सुखाने को लेकर झगड़ा व मारपीट हो गया. मारपीट के दौरान सुमित गीर गया हैं ,जो नही उठ रहा हैं .लगता हैं उसका मौत हैं गया .वही सूचना मिलते ही मैं घटनास्थल पर पहुंचा तो देखा काफी लोग एकत्रित हैं .सुमित चौधरी गिरा हुआ था, लोग उसके मुंह पर पानी का छींटा मार रहें थे . पर कोई […]

कांग्रेस का महंगाई व बेरोजगारी को ले धरना 23 को // GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर- शुक्रवार को बिहपुर के ऐतिहासिक स्वराज आश्रम स्थित कांग्रेस भवन में जिला कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर अभय आनंद एवं विपिन बिहारी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेस आयोजित किया .प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया की कांग्रेस बिहपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में 23 मई को बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी को लेकर धरना पर बैठेगी.इस धरना में नगर विधायक अजीत शर्मा भी मौजूद रहेंगे.वही कांग्रेस नेताओं ने बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी को लेकर केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला । बढ़ती महंगाई ने आम आदमी का कमरतोड़ दिया हैं.पर इसकी कोई सुनने वाला नही हैं .महंगाई को सड़क से संसद तक की लड़ाई होगी।इसको लेकर रूप रेखा तैयार किया गया हैं .इस धरना में सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रहेगी .वही प्रखंड […]

तेज आंधी से लीची के फसल को भारी नुकसान,किसान निराश // GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर- प्रखंड में गुरुवार की शाम आई तेज आंधी तूफान ने लीची के फसल कोभारी नुकसान पहुंचाया हैं.जिस कारण किसानों में निराशा देखा जा रहा हैं.वही आम के फसल को भी नुकसान हुआ हैं .लीची किसान कामरेड निरंजन चौधरी, संजय चौधरी, सोनू ईश्वर, बंटी चौधरी, मोहम्मद राजा, मोहम्मद अफाक, मोहम्मद मुख्तार ,मटरू चौधरी एवं डोमी चौधरी ने बताया की लीची को आंधी ने भारी नुकसान पहुंचाया.लीची फसल बर्बाद हो गया .फसल गिरा, फल आपस में टकराया, पेड़ की टहनी भी गिर गई । किसानों को भी 500-600 रुपया हजार में लीची बेचना पड़ रहा हैं . इस बार लीची की बम्पर फसल हुआ था .लेकिन आंधी ने फसल को बर्बाद कर दिया।वही मक्के के पीछात फसल को भी नुकसान हुआ […]