Category Archives: बिहपुर

नारायणपुर : जदयू के पिंटु अब भाजपा में शामिल ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर – प्रखंड के कुशवाहा पुस्तकालय बलाहा में शुक्रवार को बिहपुर के भाजपा विधायक ई.कुमार कुमार शैलेंद्र ने बैठक कर ग्यारह पंचायत से योजनाओं को लिया गया सभी पंचायत के नेताओं ने एक-एक योजना लिया गया.जिसे पूरा करने का आश्वासन विधायक ने दिया.इसी दौरान दिवंगत भाजपा नेता गया यादव के पुत्र युवा जदयू के नवगछिया जिला उपाध्यक्ष पिंटू यादव ने भाजपा के सक्रिय सदस्यता विधायक के सामने ग्रहण किया. बैठक में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष पवन यादव,दिनेश यादव,शशिभूषण यादव,मुखिया प्रतिनिधि पवन सिंह,विजय सिंह, महेंद्र सिंह,मिथिलेश शर्मा,राजेश शर्मा, पिंटू गुप्ता,सकलदेव सिंह समेत अन्य भाजपाई मौजूद थे.मौके पर जदयू से भाजपा में शामिल होने के बाद इंन्द्रशेखर कुमार उर्फ पिंटू यादव ने कहा कि मेरे दिवंगत पिता गया प्रसाद यादव ने जनसंघकालीन समय […]

विवाहिता का फंदे से लटका मिला शव, भाई ने कहा – पैसे और बाइक के लिए ससुराल से हुई थी डिमांड // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपुर नवगछिया के बिहपुर थाना क्षेत्र के हरियो में महिला का फंदे से लटका शव मिला है. महिला के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज को लेकर फांसी लगाकर हत्या का आरोप लगाया. वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका बिहपुर थाना की हरिओ निवासी सिम्पल देवी हैं। इस संबंध में मृतक महिला के भाई बिहपुर थाना के ही बभनगांवा निवासी विशाल कुमार ने बताया कि पांच लाख रुपये दहेज व मोटरसाइकिल नहीं देने पर मेरी बहन की गला दबाकर हत्या कर शव को पंखा सेे लटका दिया। जिसमें ससुर रामदेव साह, देवर अमर कुमार, गोतनी कोमल देवी, सास संत्री देवी को […]

पुलिसकर्मियों को आम जनों ने बनाया बंधक // GS NEWS

DESK 04 B0

धनकुंड थाने की पुलिस सन्हौला थाना क्षेत्र में अवैध वसूली करते पकड़े गए और सन्हौला थाना को भनक भी नहीं एसएसबी की कार्रवाई का लोगों को इंतजार निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर , ताजा मामला भागलपुर जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र का है जहां बांका जिले के धनकुंड थाना के पुलिस सन्हौला थाना क्षेत्र अंतर्गत आकर अवैध वसूली का काम कर रहे थे। ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ कर उसे पुलिस गाड़ी समेत बंधक बना लिया, इसी बीच आम जनता एवं पुलिस में काफी नोकझोंक हुई। पुलिस गाड़ी में बैठे अधिकारी को उतारकर आम जनता ने सवाल जवाब करना शुरु कर दिया, वहीं पुलिस गाड़ी में बैठे सभी पुलिसकर्मी आम जनता से माफी मांग रहे थे । मालूम हो कि यह […]

बिहपुर : दशरथ व्यामशाला मधुरापुर से निकाली गयी भव्य पैदल शोभायात्रा ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

हर वर्ष की तरह सोमवार को राम नवमी के अवसर पर प्रखंड के दशरथ व्यामशाला मधुरापुर से भव्य पैदल शोभायात्रा,झांकी निकाला गया। शोभायात्रा व्यामशाला से निकलकर बलाहा हनुमान मंदिर तक गई। हनुमान मंदिर से वापस मधुरापुर बाजार बापू चौक पहुंची। जहां व्यायामशाला के युवा और ग्रामीणों ने लाठी, भाला, फरसा का करतब दिखाते हुए व्यामशाला के युवकों ने भारोत्तोलन शरीर स्वस्थ में हिस्सा लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामीणों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। नारायणपुर उप प्रमुख अशोक कुमार यादव, भवानीपुर ओपी अध्यक्ष रमेश कुमार साह, व्यामशाला की गुरुजी विश्वनाथ पोद्दार, अध्यक्ष विजय कुमार पोद्दार, पंकज गुप्ता,सदय कुमार मुन्ना, रविकांत शास्त्री, विपिन पंडित, राजीव गुप्ता, मदन गुप्ता, लक्ष्मण पोद्दार, बिट्टू कुमार सहित व्यामशाला के सभी सदस्य और ग्रामीणों का योगदान […]

राज्य में आठवां स्थान हासिल करने वाली स्वेता समेत मैट्रिक परीक्षा में अव्वल छात्र-छात्राएं बिहपुर में हुई सम्मानित // GS NEWS

DESK 04 B0

बुधवार को बिहपुर प्रखंड के बिहपुर मध्य पंचायत के वार्ड नंबर एक स्थित एक नीजि कोचिंग सेंटर में राज्य में 480 अंक लाकर आठवां स्थान हासिल करने वाली प्रखंड के झंडापुर वार्ड नंबर एक निवासी उमेश साह/राखी देवी की पुत्री स्वेता भारती समेत मैट्रिक परीक्षा में अव्वल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे संजीव कुमार झा, राज्य प्रवक्ता सह नवगछिया पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ के सचिव ज्ञानदेव कुमार,कवि विनय दर्शन,धनंजय कुमार सुमन, आशीष मिश्रामु.वसीम,किशन कुमार,शैलेश कुमार व सागर कुमार ने मैट्रिक परीक्षा में अव्वल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।इस कार्यक्रम का संयोजन शिक्षक सोनू कुमार ने किया।इस मौके पर 459अंक लाने वाले सौरभ,455 लाने वाले नीतीश कुमार,406 लाने वाले नीलकमल,300लाने वाली लक्ष्मी कुमारी,237 […]

गेहूं क़ी फसल तैयार करवाने जा रहे किसान क़ो बदमाशों ने सिर में मारी गोली,मौके पर गयी जान||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर- मंगलवार क़ी सुबह करीब आठ बजे नदी थाना क्षेत्र के टेकना बहियार में अपने छ्ह बीघा खेत में गेहूं क़ी फसल तैयार करवाने बाइक से जा रहे झंडापुर वार्ड नंबर एक निवासी शिवनंदन कुंवर के 35 वर्षीय किसान पुत्र रवीश कुंवर क़ो अपराधियों ने खदेड़कर कर पकड़ गेहूं के खेत में बैठाकर सिर में गोली मार दिया.जिस कारण किसान क़ी मौत मौके पर हो गई.यह हत्याकांड टेकना पुलिस कैंप से महज डेढ़ सौ मीटर क़ी दूरी पर हुआ.अपराधी गोली मार कर भागने में सफल रहे.जैसे ही किसान क़ी हत्या क़ी सूचना गांव पहुंची तो बड़ी संख्या में परिजन व किसान घटना स्थल पर जुट गये.कोसी दियारा में गेहूं क़ी फसल तैयार हो रही हैं .जिस पर अपराधियों क़ी टेढ़ी […]

बिहपुर : एमएलसी चुनाव में 98.46 प्रतिशत हुआ मतदान ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर-  सोमवार क़ो बिहपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में एमएलसी चुनाव क़ो लेकर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया.एमएलसी चुनाव में 196 मतदाताओं में 193 मतदाता ने मतदान किया.जिसमें 88  एवं 105 महिला शामिल थी.इसके साथ ही एमएलसी  उम्मीदवारों क़ा भाग्य मत पेटी में बंद हो गया.वही पीठासीन पदाधिकारी रवि सिन्हा ने बताया क़ी 98.46 प्रतिशत मतदान हुआ.वही मतदान केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था क़ा जायजा लेने एसपी सुशांत कुमार सरोज, हेडक्वाटर डीएसपी सुनील पांडे, इंस्पेक्टर विनय कुमार भी पहुंचे. बिहपुर पुलिस थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह क़ी अगुवाई में मुस्तैद दिख रही थी. DESK 04 B

जबरदस्ती शादी करने को तुली लड़की, तमाशा देखने वालों की लगी भीड़ // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर की सड़कों पर आये दिन हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलता है आज उसी क्रम में एनएच 80 पर एक 22 वर्षिय विवाहित लड़के से 18 वर्ष की लड़की के बीच सडकों पर जबरदस्ती करती नज़र आई। लड़की की माँ का कहना हैं कि लड़का मिथुन कुमार मेरी भतीजी का देवर हैं और मेरे घर आ कर महीनों दिन तक रहता था लेकिन कूछ दिन पूर्व कमाने के लिये गुजरात गया और वंहा मिथुन ने दूसरी शादी कर ली ।मेरे लड़की को धोखा दिया ।वहीं जब इस बारे में लड़के से पूछा गया तो लड़के ने कहा कि हम इसके घर आते जाते थे। पहले इनको बोला था कि शादी करेंगे लेकिन यह शादी नहीं किया […]

सीनियर नेशनल कबड्डी चैम्पियनशिप मे बिहार टीम द्बारा कांस्य पदक जितने पर बधाई // GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर- चंडीगढ विश्वविद्यालय स्टेडियम में 1 अप्रैल से चल रहे सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में बिहार की पुरूष टीम सेमीफाइनल में हरियाणा से 21-13 से पराजित होकर तीसरे स्थान पर रहकर कांस्य पदक हासिल किया.बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय सहित भागलपुर जिला कबड्डी संघ के सचिव गौतम कुमार प्रीतम ने टीम को बधाई-मुबारकबाद दी है. भागलपुर जिला कबड्डी संघ के दो खिलाड़ी बिहार टीम से खेल रहे थे.जिसमें सिकंदरकांत विश्वकर्मा व मिथुन कुमार शामिल थे. दोनो खिलाड़ी को भी भागलपुर जिला के सभी खिलाड़ी व खेल प्रेमियों ने बधाई-मुबारकबाद दी है. बधाई देने में प्रो. शाहिद रजा, डाॅ पवन पोद्दार, अभिमन्यू सिंह, भागलपुर जिला खो-खो संघ के सचिव पवन सिन्हा, भागलपुर जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव नसर […]