Category Archives: बिहपुर

दूसरे जाति के प्रत्याशी को दिया वोट तो समाजिक एवं धार्मिक रूप से किया बहिस्कृत ||GS NEWS

DESK 040

पंचायत चुनाव में दूसरे जाति के प्रत्याशी को वोट देने पर समाजिक एवं धार्मिक रूप से बहिष्कृत कर दिया। इस संबंध में बिहपुर थाना के बभनगांवा निवासी मु. पुतुल की पत्नी शैला खातुन ने नवगछिया एसपी, नवगछिया एसडीपीओ को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई हैं। महिला द्वारा दिए आवेदन के अनुसार पंचायत चुनाव में मेेरे पति मु. पुतुल दूसरे जाति के मुखिया प्रत्याशी का समर्थन कर रहे थे। उसका प्रचार भी करते थे। प्रचार के दौरान 19 अक्टूवर को गांव के ही आरिफ व मु. उमर ने मेरे घर आकर कहा कि तुम दूसरे जाति का प्रचार नहीं करोंगे। हम लोग के जाति का तीनों मुहल्ला के लोग एक हो चुके हैं। सिर्फ तुम्हारा परिवार ही विद्रोही बने हुए […]

बिहपुर में, कपिलदेव दास की मौत को लेकर पत्नी ने एसडीपीओ से की शिकायत ||GS NEWS

DESK 040

अपराधी द्वारा केश उठाने की दी जा रही धमकी, थाना नहीं कर रहे कार्रवाई. ढोलबज्जा: बीते 23 अक्टूबर को बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनवर्षा गांव निवासी कपिल देव दास के मौत के 24 दिनों बाद उसके पत्नी मीना देवी ने मंगलवार को नवगछिया एसडीपीओ को एक आवेदन देकर अपराधियों द्वारा धमकी देने व बिहपुर थाना द्वारा कार्यवाही नहीं करने की शिकायत की है. आवेदन में मीना देवी द्वारा बताया गया है कि- 23 अक्टूबर को मेरे पड़ोसी घुटर दास के बेटे तेजनारायण दास व रोहिण दास के बेटे संतोष कुमार ने मेरे पति को अपने चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए घर से बुलाकर साथ ले गए थे. जिसके साथ अन्य छः व्यक्ति भी थे, जिसको हम नहीं पहचानते हैं. सभी ने […]

नवगछिया : दीपावली एवं छठ को लेकर शांति समिति की बैठक||GS NEWS

DESK 040

नवगछियाअनुमंडल के इस्माइलपुर थाना परिसर में शुक्रवार को इस्माइलपुर थाना अध्यक्ष मनी पासवान एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। जिसमें दीपावली काली पूजा एवं छठ को लेकर के कोरोना गाईड लाइन के तहत सभी पूजा संपन्न कराने की बात कही। इस मौके पर थानाध्यक्ष ने बताया कि पूजा समिति के लोगों द्वारा बताया गया कि मेले में सत प्रतिशत कोरोना वैक्सीन लगाने के साथ-साथ कोविड गाइडलाइन का पालन किया जाएगा वहीं इस मौके पर उन्होंने बताया कि. हम लोग प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार के साथ विभिन्न छठ घाटों का भी निरीक्षण किया जहां पर संवेदनशील घाटों पर लोगों को दूर रहने की बात कही उन्होंने कहा कि लगभग आधे […]

बिहपुर : सोनवर्षा में शराब पीने से एक युवक की मौत, वार्ड सदस्य उम्मीदवार ने पिलाया था शराब ||GS NEWS

DESK 040

मायागंज ले जाने के दौरान रास्ते में मौत मृतक ठेला चला कर परिवार का करता था गुजारा बिहपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया नवगछिया – बिहपुर प्रखंड के बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनवर्षा वार्ड नंबर 15 रविदास टोला में शनिवार की शाम शराब पीने से कपिलदेव दास उर्फ कापो (उम्र 40 वर्ष) की मौत हो गया. मृतक युवक के बडे भाई पप्पू रविदास ने बताया की दोपहर करीब 12 बजे पंचायत चुनाव में वार्ड सदस्य पद पर चुनाव लड़ रहे तेजू रविदास एवं उसका दोस्त संतोष दास ने अपने घर पर ले जाकर शराब पिलाया. जब मृतक कपिलदेव रविदास नशे में बेहोश हो गया तो दोनों ने सोनवर्षा दोमुही चौक पर छोड़कर फरार हो गया. उसके बाद मृतक […]

नवगछिया : पुस्तक “इन्नर, बारहबाना और प्रभाती का हुआ विमोचन ||GS NEWS

DESK 040

गोसाइँ गाँव, नवगछिया में विभूति भूषण झा द्वारा सम्पादित हिन्दी साहित्य की पुस्तकों इन्नर, बारहबाना और प्रभाती का एक सादे समारोह में महिलाओं ने विमोचन किया। ज्ञात हो कि संपादक स्वयं के खर्च पर नये और स्थापित रचनाकारों की रचनाओं को समाहित कर पुस्तक निकालते हैं. यह कार्यक्रम सिर्फ महिलाओं के द्वारा होने के कारण अनूठा था। मौके पर सम्पादक विभूति बी. झा ने कहा कि यह कार्य माताजी के कहने पर पुस्तक अवली से प्रारम्भ होकर यहाँ तक पहुँचा है. अभी तीन पुस्तकें पल पल दिल के पास, कथरी और चदरिया झीनी रे झीनी आने को हैं. कार्यक्रम में बेली झा, माधुरी झा, मधुमती ठाकुर, रूपम कुमारी, संगीता कुमारी, तरुण कुमार, ममता झा, अमरनाथ झा, कुमार गौरव, गौतम और […]