Category Archives: बिहपुर

बिहपूर में चला राजद का सदस्यता अभियान || GS NEWS

DESK 04 B0

राष्ट्रीय जनता दल द्वारा शनिवार को बिहार के डाकबंगला परिसर में प्रखंड अध्यक्ष मोईन राईन की अध्यक्षता में एक दिवसीय सदस्यता अभियान एवं विशेष बैठक का आयोजन किया गया कार्यक्रम का संचालन राजद नेता नंदू यादव ने किया इस अवसर पर काफी संख्या में लोगों ने राजद की सदस्यता ग्रहण किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान ने कहा कि राजद संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए गांव गांव में सदस्यता अभियान चलाकर आम लोगों को राजद की सदस्यता दिलाकर पार्टी मजबूत करेगी  वहीं कार्यक्रम में अतिथि युवा राजद के जिलाध्यक्ष कान्तेश कुमार ने कहा कि किसी भी पार्टी का मजबूत पक्ष उनका संगठन होता है इसलिए कार्यकर्तागण सदस्यता अभियान के लिए मजबूती से कार्य करेंवहीं कार्यक्रम की […]

Noimg

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च ||GS NEWS

DESK20250

शिक्षित बेरोजगार युवा ले सकते हैं योजना का लाभ भागलपुर के लिए है 138 रिक्ति भागलपुर। 21 से 24 वर्ष तक के 10वीं, 12वीं स्नातक उत्तीर्ण या आईटीआई या पॉलिटेक्निक डिग्री धारी बेरोजगार या अंशकालीन कार्यरत भारतीय युवाओं को भारत के 500 शीर्ष कंपनियों में इंटर्नशिप का अवसर प्रदान कर उनके शैक्षणिक एवं व्यावसायिक कौशल बढ़ाने हेतु कारपोरेट कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना संचालित की जा रही है, जिसमें 2 सरे सेशन के लिए 31 मार्च 2025 तक पंजीयन करने की अंतिम तिथि निर्धारित हैं।www.pminternshipqmca.gov.in के माध्यम से online पंजीयन करवाया जा सकता है। DESK2025

स्मार्ट सिटी भागलपुर के जाम की चपेट में आए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन||GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर,स्मार्ट सिटी भागलपुर की सड़कों पर अक्सर जाम का महाजाल बिछा नजर आता है और आम नागरिकों को इस चरमराती ट्रैफिक व्यवस्था की वजह से रोजाना मुसीबत उठानी पड़ती है लेकिन आज आम नागरिकों के साथ-साथ भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन भी जाम का शिकार नजर आए, दरअसल तिलकामांझी चौक पर ट्रैफिक लाइट होने के बावजूद अक्सर लंबा जाम लगा रहता है, इसी क्रम में आज तिलकामांझी से कचहरी चौक रोड में खुद भागलपुर के जिलाधिकारी का काफिला भी फंसा नजर आया और उनके सुरक्षा गार्ड्स जाम को छुड़वाने के लिए कड़ी मशक्कत करते नजर आए करीव 10 से 15 मिनट तक जाम में फंसने के बाद जिलाधिकारी की गाड़ी आगे बढ़ पाई। DESK 04 B

सुलतानगंज थाना का निरक्षण करने एस एसपी बाबुराम पहुचे,एक महिला सीसीटीएनएस सिपाही, एंव एक एएसआई को करेंगे सम्मानित|| GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर सुलतानगंज थाना का निरक्षण करने एस एसपी बाबुराम पहुचे।इस दौरान एसएसपी बाबु राम ने डीएसपी डॉ.गौरव कुमार,सीटीएसपी , थानाध्यक्ष लाल बहादुर ,के साथ संयुक्त बैठक किए।इस दौरान मिडिया को बताया कि थाना के एसआई उमाशंकर एंव महिला सीसीटीएनएस सिपाही प्रियंका भारती को अच्छे कार्य के लिए सम्मानित करने कि बात कही।साथ ही शहर सहित अन्य जगहों जाम के सवाल के कहा कि थानाध्यक्ष आपस मे ताल मेल रखे जाम कि समस्याओं पर देख कर तुरंत कार्यवाही करते हुए जाम हटाने कि बात कही।वहीं एस आई उमाशंकर ने अपना श्रेय डीएसपी डॉ.गौरव कुमार को दिए।साथ ही महिला सीसीटीएनएस सिपाही प्रियंका भारती ने अच्छे कार्य का श्रेय वरिय पदाधिकारी को दिए।इस दौरान थानाध्यक्ष लाल बहादुर ,इस्पेक्टर रत्न लाल ठाकुर सहित पुलिस […]

Noimg

संगठन नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम बिहार द्वारा वर्चुअल बैठक आयोजित||GS NEWS

DESK 040

देश में पुरानी पेंशन लागू कराने के लिये प्रतिबद्ध संगठन नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम बिहार द्वारा सभी जिलों में टीम गठन की शुरुआत किया जा चुका है। इसी क्रम में 30 जनवरी, 2022 को रविवार के दिन 12बजे अपराह्न में प्रदेश अध्यक्ष वरुण पाण्डेय के अध्यक्षता में वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बिहार के भागलपुर जिला के विभिन्न विभागों में कार्यरत नई पेंशन स्कीम से आच्छादित कर्मियों द्वारा भाग लिया गया। संगठन के प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा भागलपुर जिला के लिये जिलाध्यक्ष के पद पर व्याख्याता बृजेश कुमार ट्रेनिंग कॉलेज भागलपुर जिला सचिव के रूप में शशिकांत शशि, सहायक निदेशक, कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। दोनों पदाधिकारियों को पंद्रह दिन में जिला […]

कई मामलों में चला पुलिस का डंडा, गिरफ्तार कर भेजा जेल||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर थाना क्षेत्र में विशाल कुमार सौरभ कुमार उर्फ गौरव कुमार दोनों पिता विनोद साह, सुनील साह पिता स्वर्गीय बनारसी सभी बभनगामा निवासी को बिहपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । वहीं बिहपुर थाना क्षेत्र के बभंगामा निवासी संजय सिंह परिसर स्वर्गीय उपेंद्र सिंह को बिहपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । मद्य निषेध मामले में आरोपी पवन कुमार परवाना पिता उमेश सिंह घर पकड़ा थाना नवगछिया को नवगछिया पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । परबत्ता थाना क्षेत्र के अरविंद मंडल पिता दासु मंडल उर्फ दशरथ मंडल साकिन राघोपुर बिन टोली थाना परबत्ता को नवगछिया पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। DESK 04

राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन टीम में नवगछिया के राहुल,अंकित व अमित ||GS NEWS

DESK 040

बिहार टीम के प्रशिक्षण शिविर के लिए चयनित पुरूष व महिला खिलाड़ियों की सूची हाजीपुर में 17 से 19 दिसंबर,2021 तक सम्पन्न हुए 28वीं बिहार राज्य सीनियर बाल बैडमिंटन चैंपियनशिप के प्रदर्शन के आधार पर जारी कर दी गयी है। चयनित खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सात से 15 फरवरी,2022 तक कुशवाहा आश्रम,हाजीपुर (वैशाली) में होगा।यह जानकारी देते हुए राज्य प्रवक्ता सह नवगछिया पुलिस जिला संघ के सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि बिहार राज्य सीनियर पुरूष बाल बैडमिंटन टीम में नवगछिया/बिहपुर के राहुल,अंकित व अमित का चयन हुआ है। ज्ञातव्य हो कि मैंगलोर (कर्नाटक) में 24 से 28 फरवरी तक आयोजित होने वाली 67वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप (पुरूष व महिला) में अंतिम रूप से चयनित 10 […]

नारायणपुर बिहपुर स्टेशन के बीच कैपिटल एक्सप्रेस में छिनतई की अफवाह ||GS NEWS

DESK 040

कटिहार बरौनी रेलखंण्ड के नारायणपुर एवं बिहपुर रेलवे-स्टेशन के बीच समपार संख्या 19 सी के पास शुक्रवार की अहले सुबह लगभग 4:50 बजे डाउन कैपिटल एक्सप्रेस संख्या को वैक्यूम करके बदमाशों द्वारा करीब आधे घंटे तक यात्री से छिनतई का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों ने बताया की घटना को लेकर एसी बोगी की महिला समेत अन्य यात्री घटना बाद हंगामा कर रहे थे। सुचना पर बिहपुर जीआरपी एवं भवानीपुर पुलिस घटनास्थल पहुंच छानबीन की है। घटना को लेकर जीआरपी प्रभारी थानाध्यक्ष अजय कुमार सहनी ने बताया की किसी प्रकार की घटना नहीं हुई है लोगों के द्वारा अफवाह फैलाई गई है। बिहपुर जीआरपी एवं आरपीएफ जॉच में जुटी हुई है। किसी यात्री ने बिहपुर से लेकर कटिहार तक […]