Category Archives: बिहपुर

बिहपुर : जालसाजी कर जमीन बेचने के मामले में केस दर्ज ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर- कोरचक्का निवासी गनोरी सिंह ने जालसाजी कर जमीन बेच दी गई । मिली जानकारी के अनुसार सहोडी गांव निवासी प्रदीप सिंह एवं संतोष सिंह एवं मड़वा गांव के मुकेश चौधरी के द्वारा ज़मीन बेची गई । जिसे लेकर झंडापुर ओपी में मामला दर्ज कराई गई ।अपने आरोप में बताया हैं . की प्रदीप व संतोष सिंह ने 15 मई 2019 को जालसाजी कर जमीन जिसका खाता नंबर 712 एवं खसरा नंबर 2372 व 2373 जिसका रकबा 42 डिसमल हैं । जिसको दो फर्जी आदमी खड़ा कर जमीन मुकेश चौधरी को रजिस्ट्री करवा दिया । झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने बताया की केस दर्ज कर लिया गया हैं एवं मामले की जांच पीएसआई राजीव कुमार यादव कर रहें हैं […]

नवगछिया : जिला परिषद के लिए अनुमंडल कार्यालय में 11 प्रत्याशी ने करवाया नामांकन ||GS NEWS

DESK 040

जिला परिषद के लिए अनुमंडल कार्यलय में 11 प्रत्याशी ने नामांकन करवाया। इस संबंध में नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहपुर पुरव से सोनवर्षा निवासी नरेंद्र कुमार के पुत्र उत्तम कुमार, विक्रमपुर निवासी सुखदेव दास के पुत्र रघुनाथ दास ने नामंकन करवाया। नारायणपुर से जिला परिषद के पद के लिए नारायणपुर निवासी मु. अफजल आलम की पत्नी नजीश, साहपुर निवासी से मनोज मंडल की पत्नी किरण देवी, नारायणपुर निवासी रेखा कुमारी ने एनआर कटवाया। खरीक उत्तरी से ध्रूवगंज निवासी सागर महतो के पुत्र ललन महतो, नसीम अंसारी के पुत्र मु. सद्दाम, अंभो निवासी विश्वनाथ सिंह के पुत्र जयंत कुमार ने नामंकन करवाया। खरीक दक्षिण से छोटी अलालपुर निवासी मिथलेश कुमार क्रांति की […]

बिहपुर : स्वराज आश्रम में कांग्रेसियों ने मनाया गाँधी जयंती || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बिहपुर के ऐतिहासिक स्वराज आश्रम परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री का जयंती मनाया गया जिसकी अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष रोहित आनंद शुक्ला एवं संचालन बिहपुर विस के युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद सबरार आलम ने किया वही कांग्रेसियों ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया । इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष श्री शुक्ला ने कहा की हम सभी युवाओं को गांधी जी एवं शास्त्री जी के नक्शे कदम पर चलना चाहिए तब जाकर कही देश व समाज का विकास होगा । इन्होंने देश के लिए जो क्या आज पूरी दुनिया उन पर गर्व करती है । वही युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सबरार आलम ने कहा कि गांधी जी एवं शास्त्री जी का […]

बिहपुर : युवक को पीटकर किया घायल ,छीने रूपये ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – प्रखंड के बभनगामा निवासी गोपाल कुमार ठाकुर ने गले में गमछा लगाकर देशी कट्टे के बट से पीटकर रुपया छीन लेने का आरोप लगाते हुये थाने में केस दर्ज कराया हैं जिसमें उसने गांव के ही वार्ड नंबर दस निवासी सत्यम चौधरी को नामजद आरोपी बनाया हैं । अपने आरोप में बताया हैं की 29 सितंबर की शाम सात बजे राशन खरीदने बजार जा रहा था इसी दौरान उपरोक्त नामजद शराब के नशे में मुझसे टकरा गया और गाली गलौज करने लगा एवं जब मैने मना किया तो गले में गमछा लगाकर देशी कट्टा तान दिया । उसने गमछे को इतनी जोर से खीचा की मेरी सांस रुकने लगी । मैने बचने का प्रयास किया तो कट्टे के […]

बिहपुर : छात्रों के चहेते शिक्षक भी बने दरोगा जी ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर :- बिहपुर थाना प्रभारी राजकुमार सिंह एक और जहां अपराधियों के लिये काल बन गए हैं बनी इनका सौम्य सभ्य छवि एक शिक्षक के रुप में भी प्रखंड में चर्चा का विषय बन गया है । आए दिन चाक चौबंद व्यवस्था के कारण एक और जहां लगातार अपराधीयों की गिरफ्तारी हो रही हैं वहीं दूसरी ओर व्यस्तता के बावजूद बच्चों को पढा भी रहे जिसके कारण छात्र काफी उत्साहित होकर उनका क्लाश लेना चाह रहे हैं । सोमवार को चुनाव की गश्ती करने के क्रम में जब थाना प्रभारी सत्यदेव महाविद्यालय पहूँचे तो बच्चों ने घेर लिया और विज्ञान पढाने को कहने लगे । बच्चों के आग्रह पर थाना प्रभारी ने बच्चों कुछ समय दिया और भोतिकि का पाठ […]

नवगछिया : मोबाईल चोरी के आरोप में युवक गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया :- बिहपुर बाज़ार में शानिवार को तब खलबली मच गई जब नवगछिया जीआपी के द्वारा कांग्रेश नेता सह बिहपुर मुखिया प्रत्याशी की दावेरी दे रहे ईरफान के बेटे आरीफ के दुकान पर नवछिया जीआपी के द्वारा छापेमारी की गई । छापेमारी में चोरी का मोबाईल भी बरामद कर लिया गया । नवगछिया जीआरपी थाने में मोबाईल चोरी का मामला दर्ज कराया गया था जिसके बाद सीडीआर के आधार पर गिरफ्तारी की गई है । प्रशासन मामले की पूरी छानबीन कर रही है ।ज्ञात हो की आरीफ बिहपुर के रेलवे परिसर में हीं मोबाईल के एसोसिरीज की दुकान पिछले कई वर्षों से चला रहा है । DESK 04

रंगदारी एवं छिनतई करने वाले दो युवक पुलिस के चढ़े हत्थे ||GS NEWS

DESK 040

पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने के प्रतिबद्धता को लेकर प्रशासन का चाकचौबंध व्यवस्था के कारण लगातार अपराधीयी गिरफ्त में आ रहे हैं लेकिन असमाजिक तत्व, उचच्के, बदमाश भी रंगदारी, छिनतई, मारपीट करने से बाज नही आ रहे हैं । शनिवार की सुबह झंडापुर ओपी पुलिस ने ट्रक चालक को पीट कर रंगदारी मांगने, रुपया छीनने के आरोप में दो बाइक सवार शराबी को गिरफ्तार किया । झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने बताया की पीएसआई राजीव कुमार यादव के लिखित बयान के आधार पर कांड दर्ज किया गया हैं जिसमें सोनवर्षा निवासी शेखर कुमार (28वर्ष )एवं लत्तीपुर निवासी राकेश कुमार (29 वर्ष ) को नामजद आरोपी बनाया हैं । दोनों युवक की जांच करने पर शराब पीने की […]