Category Archives: बिहपुर

बिहपुर : एनएच 106 सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने पर पहल ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर- शुक्रवार को हरिओ कोसी त्रीमुहान घाट से एनएच 31 तक एनएच 106 सड़क के दोनों किनारे अवैध रूप से अतिक्रमण कर झुग्गी एवं झोपड़ी बना कर रह रहे लोगों को सड़क अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर पहल प्रारंभ कर दी गई । अंचलाधिकारी बलिराम प्रसाद ने बताया की अतिक्रमणकारियों को 48 घंटे का समय दिया गया हैं अगर वो तय समय सीमा में सड़क को अतिक्रमण मुक्त नही करेंगे तो बलपूर्वक झोपड़ी को हटा दिया जाएगा । झोपड़ी हटाने में खर्च भी इन्ही लोगों से वसूला जाएगा ।ज्ञात हो की हरिओ पंचायत के महादलित गांव गोविंदपुर के कोसी में समा जाने के बाद गांव के लोग के सड़क एवं बांध किनारे रह रहे हैं । एनएच 106 सड़क किनारे […]

बिहपुर में स्कार्पियो से बरामद हुआ शराब की बड़ी खेप ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर के महंथ स्थान चौक पर झंडापुर ओपी भूपेंद्र कुमार वाहन चेकिंग के क्रम में महंत स्थान चौक के पहले स्कॉर्पियो रूकी और गाड़ी से चार तस्कर केला बगान में भागे । पुलिस ने तत्काल स्कॉर्पियो को कब्जे लेकर पड़ताल शुरू किया तो पुलिस के होश उड़ गये ।स्कॉर्पियो के अंदर तहखाना जैसा बना कर शराब को छुपा कर रखी गई थी । ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने बताया की एक उजला स्कॉर्पियो में इंपीरियल ब्लू 375 मिली की 132 बोतल, इंपीरियल ब्लू के 750 मिली की 6 बोतल एवं रॉयल स्टेग की 375 मिली की 36 बोतल कूल मिलाकर 174 बोतल शराब हुआ । पुलिस के लगातार क्षेत्र में वाहन चेकिंग की जा रही हैं जिस कारण इलाके में […]

Noimg

बिहपुर : मशरुम पोषक तत्वों का भंडार एवं वैकल्पिक उद्योग – सर्वेश कुमार ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर :- प्रखंड के सोनवर्षा गांव स्थित सर्वेश मशरुम उत्पादन केंद्र में बिहपुर, खरीक एवं नारायणपुर के किसानों को मशरुम की ऑर्गेनिक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया । प्रशिक्षक सर्वेश ने बताया की किसानों को खेती के अलावे मशरुम का उत्पादन वैकल्पिक रुप से करना चाहिये जो कम लागत एवं कम जगह में एक बेहतर लघुउद्योग हो सकता है । शिक्षण शिविर में महिला एवं पुरुष दोनों ने भागीदारी निभाई । नवगछिया प्रखंड के तकनीकी प्रबंधक कुमार गौतम , खरीक सहायक प्रबंधक गौरव कुमार , बिहपुर तकनीकी प्रबंधक सन्नी कुमार के द्वारा केंद्र का निरक्षण भी किया गया एवं किसानों को मशरुम उत्पादन की नई तकनीक की जानकारी दी । DESK 04

बिहपुर : भदवी पूर्णिमा पर विभिन्न शिवालयों में हुआ शिव का का जलिभिषेक ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर :- भदवी पूर्णिमा के अवर पर सवेरे तीन बजे से पूरा प्रखंड शिव के जयघोष से गूँजायमान रहा । भारवी पूर्णिमा के कारण मड़वा ब्रजलेश्वर धाम में हजारों श्रद्धालुओं के द्वारा कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए जलाभिषेक किया गया । प्रखंड के सोनवर्षा स्थित रामनगर घाट और नन्हकार घाट पर श्रद्धालुओं की भारी संख्या में गंगास्नान कर भगवान शिव का जलाभिषेक किया । मिनी देवघर के नाम से विख्यात मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वर धाम की विशेष मान्यता है । यहाँ ऐसी मान्यता है की भगवान शिव स्वं भादो मास के पूर्णिमा के दिन विराजमान कहते हैं जिसके कारण लोग यहाँ मन्नते लेकर आते हैं । वर्षों मड़वा गांव में बड़े स्तर पर मेले का आयोजन किया […]

नवगछिया : झंडापुर के युवक का आम के पेड़ में दुपट्टे से लटकता हुआ मिला शव, परिजनों ने जताया हत्या की आशंका ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया पुलिस जिला के बिहपुर थाना क्षेत्र के झंडापुर एनएच 31 चोरहर ढाला के समीप जोगी कुंवर के ईट प्लांट के पास बदल बाबा स्थान के समीप रविवार की अल सुबह आम के पेड़ में लाल रंग के दुपट्टे से लटकता हुआ एक युवक का शव लोगों ने देखा। वही शव मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग जुट गये। वही लोगों ने इसकी सूचना झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार को दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा वही मृतक युवक की पहचान झंडापुर वार्ड नंबर एक निवासी स्व दयानंद राय के 24 वर्षीय पुत्र तूफानी राय के रूप में हुआ। मिली जानकारी के अनुसार युवक का जिस स्थान पर शव […]

बिहपुर : गंगा दियारा क्षेत्र में पुलिस का अपराधियों में आतंक ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर -पंचायत चुनाव की तारीख नजदीक आ रही हैं और बिहपुर पुलिस भी फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी तेज कर दी हैं ।इसी क्रम में बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने शुक्रवार को जमालदी, खैरपुर, लत्तीपुर, नरकटिया, राम नगर सोनवर्षा गंगा में बदमाशों के खिलाफ नदी में नाव से सघन छापेमारी किया । इस दौरान पुलिस के हत्थे बदमाश तो नही चढ़े लेकिन बदमाशों में प्रशासन का खौफ जरुर छा गया है । बिहपुर पुलिस थानाक्षेत्र में बदमाशों की गिरफ्तारी को ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है । ताकि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष पंचायत चुनाव को संपन्न कराया जा सकें । इस छापेमारी में एएसआई सतेन्द्र सिंह एवं पुलिस के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे । DESK 04