Category Archives: बिहपुर

बिहपुर पुलिस के चादर पोशी के साथ समाप्त हुआ उर्स ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – मिल्की गांव स्थित दाता मांगन शाह रहमतुल्ला अलेह उर्स मेला बिहपुर थाना अध्यक्ष रमेश सिंह द्वारा चादर पोशी कर समापन किया गया. समापन समारोह का अध्यक्षता बिहपुर के कोनेन खां फरिदी ने किया और संचालन उर्स इंतेजामिया कमेटी के नायब सदर मो. इरफान आलम ने की . मौके पर बिहपुर थाने एसआई राधव सिंह, उपेन्द्र मुखिया, रविंद्र कुमार सिंह, एके पान्डेय, दफेदार डोमी मंडल, सहित नवगछिया के पुलिस पदाआधिकों सहित बिहपुर थाने के शसस्त्र बल मौजूद थे. सभी पुलिसकर्मियों को इंतेजामिया कमिटी की ओर मेले कोरोना गाइडलाइन के साथ सफल बनाने के लिए सम्मानित भी किया गया. उधर कांग्रेस नेता अजीत शर्मा द्वारा भी चादर पोशी किया गया. मौकै पर कई दल नेता सहित ग्रामीण भी मौजूद थे. […]

बिहपुर : विधायक प्रतिनिधि ने मांगन शाह मजार पर की चादर पोशी||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – मंगलवार को जदयू कार्यकर्ता ने किया सैयद पीर मांगन शाह मजार पर गोपालपुर विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि त्रिपुरारी कुमार भारती के नेतृत्व में चादरपोशी की गयी है. मौके पर जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ दीपक कुमार साह, बिहपुर के प्रखंड अध्यक्ष मनोज लाल भी मौजूद थे. बढ़ते करोना महामारी से बचाव के लिए तथा बिहार में शांति-अमन चेन कायम रहे इसके लिए मांगन सा से सामूहिक रूप से दुआ मांगी. इस अवसर पर मेला कमेटी के अध्यक्ष इरफान आलम ने सम्मानित सभी प्रतिनिधियों को चादर देकर सम्मानित किया. मौके पर सदानंद मंडल, मनोज लाल, चंदन कुमार, संजीव कुमार, देवेंद्र कुमार, लालमोहन मंडल आदि मौजूद थे. DESK 04

बिहपुर : झंडापुर से दो लीटर देशी शराब के साथ महिला गिरफ्तार, वही शराब पीते तीन लोगों को भी दबोचा||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर : सोमवार को झंडापुर के चोरहर ढाला के समीप एन एच 31किनारे एक झोपड़ी नुमा घर से गुप्त सूचना पर छापेमारी कर देशी शराब बनाने के उपकरण एवं दो लीटर देशी शराब के साथ एक महिला तस्कर को पकड़ लिया एवं वही देशी शराब पी रहे तीन लोगों को भी दबोच लिया ओपी प्रभारी हरिशंकर कश्यप ने बताया की गिरफ्तार महिला तस्कर हीरामनी देवी एवं नशे में झूम रहे मनोज राम (हिरदीचक औलियाबाद), मंटू सिंह औलियाबाद एवं निरंजन चौधरी झंडापुर हैं. वही देशी शराब बनाने के उपकरण मे दो ऐलुमिनियम का बर्तन और कुछ समान शामिल हैं. ओपी प्रभारी ने बताया की शराब तस्करों के खिलाफ यह छापेमारी अभियान जारी रहेगी. पुलिस के इस छापेमारी से शराब बेचने वाले […]

बिहपुर : भ्रमरपुर से 217 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर – बिहपुर पुलिस ने रविवार की शाम करीब आठ बजे बिहपुर थानाक्षेत्र के भ्रमरपुर मे गुप्त सूचना पर छापेमारी कर भाड़ी मात्रा मे अंग्रेजी शराब बरामद किया. बिहपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया की रॉयल स्टेग प्रीमियम 375 मिली का 67 बोतल एवं इंपीरियल ब्लू 375 मिली का 150 बोतल शराब बरामद हुआ हैं. वही मौके से चार तस्कर को धर दबोचा गया हैं. गिरफ्तार तस्कर में कृष्णा उर्फ लालू व अंकित कुमार दोनो साकिन भ्रमरपुर एवं मोहम्मद तौसीफ ईसीपुर (बाराहाट ) भागलपुर एवं सुशील कुमार थाना मेहरमा जिला गोड्डा (झरखंड ) शामिल हैं . बता दें की मोहम्मद तौसीफ व सुशील कुमार भ्रमरपुर मे अंकित के घर के पास शराब उतारकर बैठकर आपस मे बात कर रहा था. […]

बिहपुर : कहारपुर में आग लगने से आठ घर जल कर राख ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – प्रखंड के हरियो पंचायत के कहारपुर के वार्ड न.पांच में बीते रात करीब एक बजे दिया के ढिबरी से फुस के घर में आग लग गई. आग लगने से कुल आठ घर जल कर खाख हो गया. गांव के रामवरण पासवान, निरंजन पासवान, रुपेश पासवान, सालीग्राम पासवान, मुकेश पासवान, रिकेश पासवान, मिथलेश पासवान, बगद्दू पासवान, का घर जल कर खाख हो गया. माल जाल की कोई छति नहीं हुई है. मौके पर काजल देवी और उनके बच्चे रितिक कुमार जख्मी हो गए जिनका ईलाज पीएचसी बिहपुर में चल रहा है. वहीं मौके पर मुखिया चंचला देवी द्वारा राहत सामग्री दिया गया और बिहपुर अंचलाधिकारी को सुचित किया गया. DESK 04

बिहपुर विधायक ने की चादरपोशी ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर- दाता मांगन शाह रहमतुल्ला अलेह उर्स मेले क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से जायरिनों का ताता लग रहा. वही छठे दिन दाता मांगन साह उर्स के अवसर पर दाता के मजार पर चादर पोशी करते हुए बिहपुर विधायक कुमार ई. शलेन्द्र ने चादर पोशी की . मौके पर मंडल प्रखंड अध्यक्ष प्रभु नंदन चौधरी, भाजयुमो रुपेश कुमार रुप, जिला परिषद घंटू सिंह, जिला प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार , संजय राय, संतोष सार्वण, गोपाल चौधरी, बबलू मोदी, विक्की चौधरी, प्रो. गौतम कुमार, सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे. मौके पर ई. कुमार शलेन्द्र ने कहा कि दाता का महिमा अपार है. इस दर से कोई आज तक खाली हाथ नहीं लौटता. हमारे विधायक फंड से जो भी कार्य होगा हम जरुर करेंगे. […]