Category Archives: बिहपुर

बिहपुर : धूम धाम से मना नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ के 10वां वर्षगांठ ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर के रेलवे मैदान पर शनिवार को नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ ने अपना 10वां वर्षगांठ समारोह पूर्वक मनाया। समारोह की अध्यक्षता संघ के उपाध्यक्ष मो इरफान आलम व संचालन मो शमीम मुन्ना कर रहे थे। वर्षगांठ समारोह के मुख्य अतिथि बिहपुर बीडीओ सतीश कुमार व थानाध्यक्ष बिहपुर राजकुमार सिंह थे.मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। साथ ही अपने सम्बोधन में संघ के द्वारा ग्रामीण खेल व खिलाड़ियों को आगे लाने के लिए किया जा रहे प्रयास की सराहना किया.इस मौके पर उत्तम कुमार, मनोज लाल,कल्याण झा, संजय राय, बबलू मोदी,मुकेश पोद्दार,सन्नी पोद्दार अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स फाइट,राहुल कुमार व अंकित कुमार शर्मा के. अलावा राष्ट्रीय खिलाड़ी राकेश कुमार,अमन कुमार,रवि राहुल कुमार,नंदनी कुमारी,चांदनी कुमारी,जोति कुमारी ,अविनास कुमार,गुलशन कुमार,सन्नी कुमार ,मुकुल […]

बिहपुर : नहीं थमा रहा गुवारीडीह में पुरातात्विक स्थल के पास भीषण कटाव ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर के जयरामपुर के गुवारीडीह बहियार में पुरातात्विक स्थल गुवारीडीह टिल्हे के पास कोसी की जलस्तर में वृद्धि होने के कारण पश्चिम दिशा में भीषण कटाव हो रहा हैं . अभिनाश चौधरी, पैक्स अध्यक्ष विकास कुमार, शुभम कुमार, विपिन, महेश कुमार, विनोद कुमार, देवराज तिवारी, टोनी कुमार, व राजीव साह ने बताया की. गुवारीडीह टिल्हे कोसी कटाव के खतरे में हैं .कोसी के पानी का अत्यधिक दबाव के कारण टिल्हे के पश्चिम दिशा से भीषण कटाव हो रहा हैं.कोसी का पानी घटने के बाद टिल्हे में और कटाव होगा. वही बाढ़ नियंत्रण अवर प्रमंडल नवगछिया के एसडीओ धीरेंद्र कुमार ने बताया की कोसी के पानी का अत्यधिक दबाव के कारण मिट्टी का क्षरण शुरू हुआ था . लेकिन बोम्बो रॉल, […]

बिहपुर खानका ए फरिदिया में दो दिवसीय उर्स – ए-पाक तैयारी शुरू ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर- प्रखंड के खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया में सुफी संत धर्म गुरू हजरत सैयदना हुजूर मोहब्बत शाह रहमतुल्लाह अलैह व हजरत सैयदना अलैहदाद शाह रहमतुल्लाह अलैह का दो दिवसीय सालाना उर्स ए पाक 6 एवं 7 अगस्त से प्रारंभ होगा । इसके लिये अभी से खानका मे तैयारी शुरू कर दी गई हैं खानका के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी एवं नायव सज्जादानशीं हजरत अली शब्बर खॉ फरीदी ने कहा कि 6 अगस्त को सुबह में कुरान खानी व नियाज फातिहा,शाम को मगरीब की नमाज के बाद खानकाही झंडा फहराया जायेगा । इसके बाद शानदार जलसे का आयोजन किया जायेगा । इसमें बाहरी औलमाए कराम व शायरे इस्लाम शिरकत करेंगे.खानकाही कबबाली का भी कार्यक्रम किया जायेगा । उसके […]

नवगछिया के बिहपुर में पुलिस को मिली बड़ी सफ़लता, शराब की बड़ा खेप धराया, तस्कर फरार ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर- गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की देर रात प्रखंड के सहोडी गांव स्थित एक भूसखार से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप झंडापुर पुलिस के हाथ लगी हलांकि शराब तस्कर पहले हीं भाग निकला । पुलिस को सूचना मिली की सहोडी गांव में तस्करों के द्वारा भारी मात्रा में शराब लाई गई हैं जिसे गांव में बेची जाएगी । पुलिस तुरंत हरकत में आई और ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार एवं दारोगा पवन सिंह ने सहोडी में छापेमारी किया तो कई बोरे में छुपा कर रखी गई शराब बरामद हुई । ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने बताया की शराब सहोडी निवासी हर्वेश्वर यादव के भुसखार से बरामद हुआ हैं जिसमें शराब की 180 मिली की बोतलें हैं […]

बिहपुर पुलिस की बड़ी सफलता ,कुख्यात चंदन गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर के सोनवर्षा दियारा क्षेत्र का कुख्यात अपराधी चंदन कुमर को बिहपुर थाना प्रभारी राजकुमार सिंह के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया । चंदन का अपराधिक इतिहास रहा है । चंदन पर मड़वा निवासी नवगछिया कोर्ट के वकील प्रमोद राय की हत्या का भी आरोप है । चंदन के जेल का सफर लगातार बना रहता है । कुछ दिनो पूर्व में बड़ी योजना बना रहे चंदन के छोटे भाई बिट्टु उर्फ चमन को देशी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया था जिसने प्रशासन को कई जानकारी दी जिसके आधार पर चंदन को गिरफ्तार किया गया है। बीते तीन माह में चंदन और उसके चचेरे भाई कन्हैया के आपसी विवाद में कई बार गोलियां चल चुकी हैं […]

बिहपुर : देशी पिस्तोल के साथ करकुन चौधरी गिफ्तार ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर :- सोमवार को लत्तीपुर दक्षिण पंचायत के संरपंच मोहम्मद आलमगीर से रंगदारी मांगने एवं जान से मारने की धमकी देने वाले गौरीपुर निवासी करकुन चौधरी को बिहपुर थाना प्रभारी राजकुमार सिंह के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर घर से हीं लोडेड देशी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया । 10 मई को दिनदहारे करकुन चौधरी और राजीव यादव के द्वारा सरपंच आलमगीर को बाईक से टक्कर मारकर गिराया गया था एवं मारपीट करने के बाद पिस्तौल सटा कर एक लाख की रंगदारी मांगी गई थी । घटना के बाद करकून (गौरीपुर) और राजीव यादव (जमालदीपुर) के विरुद्ध प्राथमिकि दर्ज कराई गई थी । DESK 04

बिहपुर : मड़वा में आरामिल के डस्ट व धुआं से होनेवाली परेशानी से बचाने को लगाया प्रशासन गुहार ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – प्रखंड के मड़वा गांव निवासी परशुराम सिंह ने झंडापुर ओपी में आरामिल से निकलने वाले आवाज, डस्ट व धुआं से होनेवाली परेशानी से बचाव को लेकर आवेदन दिया हैं . जिसकी प्रतिलिपि डीआईजी ,डीएम व एसपी को भी भेजा हैं .जिसमें बताया हैं की मेरा भाई आधे मकान में आरामिल चलाता हैं . आरामिल के चलने से मेरा मकान दरक चुका हैं .मिल के आवाज ,डस्ट व धुआं से मेरे घर के परिवार बीमार व मानसिक रूप से परेशान रहते हैं, नींद नही आती हैं.मेरी पत्नी अक्सर बीमार रहती हैं.मिल के संचालन से हर किसी का जीना मुहाल हो गया हैं. मुझ गरीब को वो घर से बेघर करने का प्रयास करते आ रहा हैं. मुझे मेरे भवन […]

बिहपुर : झंडापुर में बकाया रुपया मांगने के विवाद में किया जानलेवा हमला ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर- झंडापुर में बकाया रुपया मांगने के विवाद में वार्ड नंबर 1 शेख टोला निवासी शेख इसराफील पर लकड़ी काटने वाला आड़ी एवं कुल्हाड़ी से सिर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर देने का मामला सामने आया हैं . इस बाबत शेख इसराफील ने थाने में केस दर्ज कराने को आवेदन दिया हैं. जिसमें उसने झंडापुर शर्मा टोला के मनोज शर्मा एवं गौतम शर्मा को नामजद आरोपी बनाया हैं . उसने आरोप में बताया हैं की मैने मनोज शर्मा के यहां छ्ह हजार पुत्री की शादी में समान बनाने को दिया था . उसने समान बनाकर समय पर नही दिया.उसी बकाये रूपये को लेकर 24 जुलाई को फोन करके रुपया मांगा. उपरोक्त नामजदों ने मोमिन टोला बुलाया.में जैसे […]

नवगछिया : दहेज में एक लाख रूपये और मोटरसाइकिल नहीं देने पर विवाहिता को घर से भगाया ||GS NEWS

DESK 040

–    नवगछिया एसडीपीओ कार्यालय पहुंची पीड़िता नवगछिया : गोपालपुर थाना क्षेत्र के अभिया गांव से दहेज नहीं देने पर विवाहिता को घर से भगा देने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत विवाहिता गोपालपुर थाना क्षेत्र के अभिया गांव निवासी मो जुबेर की पुत्री 22 वर्षीय गुलसफा खातून ने अपने पूर्णियां जिले के मीरगंज बाजार इमली टोला निवासी पति मो रिजवान, ससुर मो मोबारक, सास जुलेखा खातून, देवर मो इमरान, ननद रजीना खातून, सुलेखा खातून पर दहेज के. रूप में एक मोटरसाइकिल और एक लाख रूपये की मांग करने और मायके वालों द्वारा देने में असमर्थता जाहिर करने पर तरह तरह की प्रताड़ना देने और ससुराल से भगा देने का आरोप लगाते हुए नवगछिया के एसडीपीओ कार्यालय पहुंच कर लिखित […]