Category Archives: बिहपुर

बिहपुर : कहारपुर में आग लगने से आठ घर जल कर राख ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – प्रखंड के हरियो पंचायत के कहारपुर के वार्ड न.पांच में बीते रात करीब एक बजे दिया के ढिबरी से फुस के घर में आग लग गई. आग लगने से कुल आठ घर जल कर खाख हो गया. गांव के रामवरण पासवान, निरंजन पासवान, रुपेश पासवान, सालीग्राम पासवान, मुकेश पासवान, रिकेश पासवान, मिथलेश पासवान, बगद्दू पासवान, का घर जल कर खाख हो गया. माल जाल की कोई छति नहीं हुई है. मौके पर काजल देवी और उनके बच्चे रितिक कुमार जख्मी हो गए जिनका ईलाज पीएचसी बिहपुर में चल रहा है. वहीं मौके पर मुखिया चंचला देवी द्वारा राहत सामग्री दिया गया और बिहपुर अंचलाधिकारी को सुचित किया गया. DESK 04

बिहपुर विधायक ने की चादरपोशी ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर- दाता मांगन शाह रहमतुल्ला अलेह उर्स मेले क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से जायरिनों का ताता लग रहा. वही छठे दिन दाता मांगन साह उर्स के अवसर पर दाता के मजार पर चादर पोशी करते हुए बिहपुर विधायक कुमार ई. शलेन्द्र ने चादर पोशी की . मौके पर मंडल प्रखंड अध्यक्ष प्रभु नंदन चौधरी, भाजयुमो रुपेश कुमार रुप, जिला परिषद घंटू सिंह, जिला प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार , संजय राय, संतोष सार्वण, गोपाल चौधरी, बबलू मोदी, विक्की चौधरी, प्रो. गौतम कुमार, सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे. मौके पर ई. कुमार शलेन्द्र ने कहा कि दाता का महिमा अपार है. इस दर से कोई आज तक खाली हाथ नहीं लौटता. हमारे विधायक फंड से जो भी कार्य होगा हम जरुर करेंगे. […]

बिहपुर : हिन्दू – मुस्लिम एकता का प्रतीक है दाता – रेणू चौधरी ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – प्रखंड के मिल्की गॉव स्थित हजरत सैयदना दाता मंगनशाह रहमतुल्लाह अलैह के उर्स का इतिहास करीब दो सौ वर्ष पुराना है यहॉ हर साल लाखो लोग की संख्या में जायरीन व अकीदतमंद दाता की जीयारत व चादर पोशी करने आते. वही तीसरे दिन चादर पोशी करते हुए. कान्तिकुमार महिला विकास केंद्र के सचिव रेणू चौधरी के द्वारा चादर पोशी किया गया. उन्होंने ने कहा कि दाता मांगन शाह रहम तुल्ला अलेह हिन्दू मुस्लिम कोमी एकता का प्रतिक है. मौके पर समाजिक कार्यकर्ता चंदन कुंवर राजद के नेता तिरुपति नाथ यादव, मेराज अख्तर खान, अलख निरंजन पासवान, राजद , मोईन राइन, शाहादत हुसैन, वंश राज कुमार, छतीश यादव,मुखिया गुलाम सरवर मुस्तकीम, तारीख खान, बिट्टू खान, कलीम खान, के द्वारा […]

बिहपुर : तपती धूप पर भी भारी पड़ी आस्था, डेढ़ लाख जायरीनों ने की जियासत || GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर – दाता मंगनशाह के दरबार में उमडी जायरीनों की भीड़ प्रखंड के मिल्की गांव स्थित हजरत दाता मंगनशाह रहमतुललाह अलैह का सालाना उर्स ए पाक परवान पर है. दाता के दरबार में दस्तक देने बाले जा़रीनों को कडी धूप पर भी भारी आस्था है. उर्स के तीसरे दिन गुरूवार तक डेढ लाख जायरीनों ने दाता की जियारत की यहॉ हर समुदय के लोग एक साथ माथा टेकने आते हैं इससे बिहपुर की धरती को शांति व भाई चारे का प्रतिक माना जाता है उर्स ए इन्तेजामिया कमिटि ने बताया कि डेढ लाख जायरीनो ने दाता की जियारत कर चुके है गली महल्ला जायरीनों से अटा पडा है जिनकी मुराद पुरी हुई हैं वे ढोल नगाडे के साथ दाता के […]

बिहपुर : दाता मांगन शाह रहम तुल्ला अलेह उर्स में नहीं हो रहा है कोरोना गाइडलाइन पालन || GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर – प्रखंड के मिलकी गॉव स्थित हजरत सैयदना दाता मंगनशाह रहमतुल्लाह अलैह के उर्स का इतिहास करीब दो सौ वर्ष पुराना है यहॉ हर साल लाखो लोग की संख्या में जायरीन व अकीदतमंद दाता की जीयारत व चादर पोशी करने आते हैं इस बार 30 मार्च को शुरू हुए दाता के सालाना उर्स ए पाक के पहली चादर पोशी हिन्दू कायस्थ परिवार के उज्जवल कुमार दास के परिवार से चादर पोशी की गई. वही चादर पोशी बिहार अंचलाधिकारी के द्वारा किया गया .करीब पॉच हजार जायरीनों ने दाता की चादर पोशी एव एक लाख लोगो ने दाता की जियारत की. दाता मंगनशाह के उर्स में पहुँच ने बाले जायरीनों में सभी धर्मो के लोग सामिल है. उर्स ए पाक […]

बिहपुर : राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन टीम में नवगछिया के राहुल का चयन || GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर – 31 मार्च से 4 अप्रैल तक जयपुर (राजस्थान) में आयोजित होने वाली 66वीं राष्ट्रीय सीनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता( पुरूष व महिला ) में भाग लेने वाली बिहार टीम में नवगछिया के एक खिलाड़ी का चयन हुआ है।इसका चयन पिछले दिनों कुशवाहा आश्रम,हाजीपुर वैशाली में 18 से 20 मार्च तक आयोजित 27वीं बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता ( पुरूष व महिला ) के प्रदर्शन के आधार पर चयन किया गया है। यह जानकारी राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि बिहपुर बाजार निवासी राजकिशोर साह के छोटे पुत्र राहुल कुमार का चयन हुआ है। राज्य टीम में चयनित होने पर नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के मुख्य संरक्षक सह बिहपुर […]