Category Archives: बिहपुर

बिहपुर प्रखंड के दो – दो विद्यालय का ताला तोड़ चोरी ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर प्रखंड के उच्च विद्यालय गौरीपुर लत्तीपुर में गुरुवार की रात अज्ञात चोरों द्बारा विद्यालय के कंप्यूटर रूम का ताला तोड़कर चोरी करने का मामला सामने आया हैं जिसको लेकर प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने मामला दर्ज कराने को लेकर आवेदन दिया हैं। जिसमें बताया की अज्ञात चोरों द्बारा छत के ऊपर से ताला तोड़कर अंदर घुसकर कर कंप्यूटर के रूम का ताला तोड़कर चार मॉनिटर एवं एक 40 इंच का एलइडी टीवी की चोरी कर लिया हैं। इस चोरी की सूचना पर बिहपुर पुलिस ने विद्यालय पहुंच कर सघन पड़ताल किया. उधर मध्य विद्यालय गौरीपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक मृत्युंजय कुमार के ने भी अज्ञात चोरों के खिलाफ विद्यालय का ताला तोड़कर चोरी करने के मामले को लेकर केस दर्ज […]

बिहपुर के हत्यारोपी अभियुक्त गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बिहपुर थाना प्रशासन के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की शाम हरिओ गांव में छापेमारी कर श्रवण कुमार हत्याकांड के नामजद आरोपी रौशन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया की गिरफ्तार आरोपी बहुत दिनों से पुलिस को चकमा दे रहा था। ज्ञात हो हरिओ के कोसी खेसरिया धार से युवक श्रवण कुमार के शव बरामद किया गया था। मामला प्रेम प्रसंग के चलते युवक की गई हत्या की गई थी। घर से भागी युवती की मां ने हत्या का जाल रचा था। इस मामले हरिओ से रौशन कुमार को गिरफ्तार कर लिया था एवं इसके निशानदेही पर इस हत्याकांड के एक आरोपी गुलशन यादव को सहोडी से गिरफ्तार कर जेल भेज […]

बिहपुर में बाइक के धक्के से महिला की गयी जान ||GS NEWS

DESK 040

मंगलवार को सुबह छह बजे के करीब सोनवर्षा दोमुही चौक पर एक अज्ञात तेज रफ्तार बाइक ने एक महिला को धक्का मार दिया जिसके कारण महिला के सिर में गंभीर चोट आई।परिजनों ने महिला को इलाज के लिये बिहपुर सीएचसी लाया गया जहां डाक्टरों के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। मृतक महिला की पहचान विक्रमपुर वार्ड नंबर नौ निवास मनोज यादव की पत्नी करुणा देवी के रूप में हुआ।महिला की मौत की सूचना पर पुत्र हंसराज कुमार, अधिराज कुमार एवं कर्ण कुमार का रो- रो बेहाल हो रहा था.परिजन उसी चुप कराने का प्रयास कर रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार महिला घर से टहलने के लिये निकली थी.इसी दौरान वह बाइक की चपेट में आ गई। इधर महिला […]

बिहपुर : मैरचा में स्थिति भयावह, स्थानीय लोगों के लिये यह सुनामी से कम नही ||GS NEWS

DESK 040

खरीक – बिहपुर विधानसभा के विधायक इ शैलेन्द्र ने कहा कि मैरचा को कोसी कटाव से बचाने के लिये हर संभव प्रयास कर रहे हैं. विधायक ने कहा कि मैरचा गांव में स्थिति भयावह है. स्थानीय लोगों के लिये यह किसी सुनामी से कम नहीं है. शैलेन्द्र ने कहा कि जैसे ही उन्हें मालूम हुआ तो वे कटाव स्थल पर पहुंचे. वहां पहुंचते ही महिला, बच्चे, बूढ़े एवं सभी ग्रामीण मुझ पर गुस्से का इजहार करने लगे. शैलेन्द्र ने कहा कि उनलोगों का गुस्सा लाजमी था. आखिर उनका अधिकार तो मेरे ऊपर ही बनता है. शैलेन्द्र ने कहा कि उन्होंने कटाव के की स्थिति को मुख्यमंत्री को फोन पर बताया फिर जल संसाधन मंत्री और प्रधान सचिव से बात किया. […]

बिहपुर : बढते जमीन विवाद के लिए अंचल कार्यालय बड़ा कारण||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर :- जमीन का विवाद एक ऐसा विवाद माना जाता है जो अपराध का सबसे बड़ा कारण माना जाता है । सबसे अधीक अपराधीक मामले यदि लंबित हैं तो जमीनी विवाद से जुड़े है । जमीन का विवाद एक ऐसा विवाद माना जाता है जो कई पुस्तों तक नही सुलझ पाती हैं । जमीन का विवाद प्रशासन को वर्षों से चुनौती देता रहा है । जमीन के विवाद में सगे भाई भी आपस में जान लेने तक से नही चूकते । इन तमाम बातों से ऐसा नही है की सरकार या प्रशासन अन्जान होते हैं पर जमीनी विवाद सुलझे भी तो कैसे ? जमीनी विवाद में आग में घी डालने जैसा काम करती है अंचल कार्यालय । हजारों ऐसे मामले […]

बिहपुर : केंद्रिय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला दहन ||GS NEWS

DESK 040

मेडिकल कॉलेजों में नीट के जरिए दाखिले में ओबीसी की हकमारी के खिलाफ बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन(बिहार) ने आज झंडापुर अंबेडकर चौक से शहीद फौदी मंडल स्मारक तक पैदल मार्च कर प्रतिवाद प्रदर्शन किया और शिक्षा मंत्री धर्मेंन्द्र प्रधान का पुतला फूंका. इस मौके पर बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन के सचिव अनुपम आशीष और पांडव शर्मा ने कहा कि नरेन्द्र मोदी राज में मेडिकल कॉलेजों में नीट के जरिए दाखिले में ओबीसी के हिस्से की हजारों सीटों की लूट पिछले 4 साल से जारी है.यह सामाजिक न्याय की हत्या है,संविधान पर हमला है.इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन के कार्यकारिणी निर्भय और गौरव पासवान ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों में नीट के जरिए दाखिले के ऑल इंडिया […]

बिहपुर : विधायक ने करोड़ों की लागत वाले दो सड़कों का किया शिलान्यास ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – बिहपुर विधानसभा के विधायक ई कुमार शैलेन्द्र ने नारायणपुर प्रखंड में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत दो सड़कों का शिलान्यास किया है. जिसमें बिहपुर गनौल रोड से मिडिल स्कूल नवटोलिया से बासा बांध तक बनने वाली सड़क की लागत एक करोड़ साठ लाख की लागत है. दूसरी तरफ विधायक ने पीएमजीएसवाई रोड रायपुर पश्चिम टोला तक बनने वाली सड़क का भी शिलान्यास किया. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि विधानसभा का विकास द्रुतगति से हो इसके लिये वे संकल्पित हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि शनिवार 17 जुलाई को खरीक के घ्रुवगंज के कन्हैया कुमर के घर से जगतपुर गांव का बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया जाएगा. इस अवसर पर दिनेश यादव, डॉ संजीव कुमार, […]