Category Archives: बिहपुर

नवगछिया के बिहपुर में भारी मात्रा में विदेशी शराब को घर से पुलिस ने किया बरामद ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया पुलिस जिला के झंडापुर ओपी थाना क्षेत्र स्थित सॉहरी गांव में भारी मात्रा में विदेशी शराब घर से बरामद किया गया है। झंडापुर ओपी थाना अध्यक्ष ने बताया कि रविवार की देर रात्रि गुप्त सूचना मिली की गांव में भारी मात्रा में विदेशी शराब छुपा के रखा गया है। हमने वरीय पदाधिकारी को सूचना देते हुए पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के सोहरी गांव भिखारी मंडल के घर की तलाशी ली वही घर के अंदर भूसा घर में 13 बंद कार्टून एवं पांच खुला कार्टून विदेशी शराब बरामद हुआ। छानबीन करने पर घर के पीछे ताजा गड्ढा जमीन के अंदर से 16 खुला प्लास्टिक का बोरा से विदेशी अलग-अलग ब्रांड के कुल 353 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी […]

बिहपुर सीएचसी में 95 लोगों की हुई जांच में नही मिला कोरोना संक्रमित मरीज
2000 लोगों ने लगाया टीका ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बुधवार को बिहपुर सीएचसी में एंटीजन कीट से 60 एवं आरटीपीसीआर से 35 लोगों का कोरोना जांच किया गया.जिसकी जानकारी देते हुए वीसीएम शमशाद आलम ने बताया की एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नही मिला हैं . वहीं प्रखंड के सभी पंचायतों में टीकाकरण अभियान चलाया गया गया।जो इस अभियान में 2000 लोगों ने टिका लगवाया.हालांकि इस अभियान से लोग इतने जागरूक दिखे की बढ़- चढ़कर टिका लगवाया. वहीं विक्रमपुर, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बिहपुर सहित अन्य कैम्प पर वैक्सिंन फ़ाइल की कमी की वजह से बिना वैक्सीन लिए ही घर लौटना पर गया. DESK 04

बिहपुर में इथेनॉल उद्योग को ले विधायक व उद्योगपति ने किया स्थल निरीक्षण ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बुधवार को एन एच 31 किनारे मड़वा बहियार, जयरामपुर – नन्हकार एवं झंडापुर बहियार में इथेनॉल उद्योग लगाने को लेकर बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र एवं भारत प्लस इथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अखिल सिंघल ने स्थल निरीक्षण किया.इस निरीक्षण में उद्योगपति श्री सिंघल के साथ गिरीश नारंग, विजय कपूर, जितेंद्र पूरी, कमल गुप्ता व हरमीत सिंह भी मौजूद थे. वही स्थल निरीक्षण के बाद उद्योगपति ने बताया की बिहपुर मक्के के हब के रूप में जाना जाता हैं यहां कृषि आधारित इथेनॉल उद्योग लगने की पूरी संभावना हैं. विधायक ई शैलेंद्र ने बताया की मैने अपनी पहली पारी में 195 किलोमीटर सड़क, सीएचसी, स्टेडियम एवं ग्रिड का निर्माण करवाया अब दूसरी पारी में युवाओं को रोजगार देना, उद्योग […]