Category Archives: बिहपुर

बिहपुर के खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया मे उर्स ए पाक व जश्न ए मेराजे मुस्तफा उर्स बाबू ||GS NEWS

DESK 04 B0

प्रतिनिधि बिहपुर – प्रखंड स्थित खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया बिहपुर शरीफ में धर्म गुरू सूफी संत हजरत सैयदना बाबू हुजूर नेहाल अहमद खॉ फरीदी रहमतुल्लाह अलैह के याद में सालाना उर्स ए पाक व जश्न ए मेराजे मुस्तफा उर्स ए बाबू हुजूर शुक्रवार को आयोजित हो गया खानका ए फरिदिया के सज्जादा नशीं हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी एवं नायब सज्जादा नशीं हजरत मौलाना अली शब्बर खां फरीदी की सदारत में उर्स ए पाक व जलसा का आयोजन किया गया. जलसे में आये नेपाल के मशहूर मौलाना हजरत मो0 इब्राहिम साहब चतुर्वेदी, वोकारो के हजरत मौलाना मो जुनैद जमाली साहब, भागलपुर के हजरत मौलाना मो अबूसालेह फरीदी, ने कहाकि बाबू हुजूर अलैहरहमा का सारा जीवन नेकी भलाई में गुजरा […]

बिहपुर : मड़वा में महाशिवरात्रि पर उमड़े लाखों की भीड़ || GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर – भागलपुर जिले के बिहपुर प्रखंड में विख्यात मड़वा गांव में बाबा बलेश्वर धाम में इस बार महाशिवरात्रि महोत्सव पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु भीड़ उमड़ पड़ी .यहां कोरोना काल के बाद बेगूसराय, खगड़िया, पूर्णिया, एंव अगवानी से भी भक्त जल चढ़ऐ. वहीं ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील चौधरी, सचिव दिलीप गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोरंजन राय,विक्की चौधरी, रिक्की झा, हरेराम चौधरी, संजय चौधरी, जयकृष्ण झा ने बताया कि बाबा ब्रजलेश्वरनाथ की झाकी मड़वा, सोहड़ी, जमालपुर, मड़वा महंत स्थान चौक हेते हूए मड़वा शिव मंदिर लाया गया. विधि पूर्वक शिव पार्वती की शादी संपन्न हुई. मौके पर बिहपुर थाना प्रभारी निरज कुमार एवं झंडापुर ओपी प्रभारी मनोज चौधरी दलबल के मौजूद थे. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज बाबा बलेश्वर धाम में […]

बिहपुर : खानकाह में दो दिवसीय उर्स ए पाक शुरू || GS NEWS

DESK 04 B0

प्रतिनिधि बिहपुर- प्रखंड के खानका ए आलिया फरिदिय मोहब्बतिया शरीफ मे हर साल की तरह इस साल भी गुरूवार को धर्म गुरू सुफी संत सैयदना बाबू हुजूर नेहाल अहमद खान फरीदी रहमतुल्लाह अलैह का दो दिवसीय सालाना उर्स ए पाक व जश्न ए मेराजे मुस्तफा शुरू हुआ खानका के सजजादानशीं हजरत अली कौनैन खान, फरीदी एवं नायव सजजादानशीं हजरत मौलाना शब्बर खान, फरीदी व शहजादगाने बाबू हुजूर की आगवाई में मगरीब की नमाज के बाद बाबू हुजूर के मजार शरीफ पर चादर पोशी, गुल पोशी, फुल पोशी, व नियाज फातिहा कर अमन चैन की दुआ मांगी. चादर पोशी का सिलसिला आम लोगो दूारा देर रात तक जारी था उर्स ए पाक में दूर दराज के के मुरीदीन जायरीन के अलावा […]

बिहपुर : नि:शुल्क वॉलिवॉल प्रशिक्षण के लिए नामांकण प्रारंभ || GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर – प्रखंड के वॉलीबॉल का नर्सरी कहे जाने वाले गाँव सोनवर्षा के उच्च विद्यालय मैदान में वॉलीबॉल को बढावा देने के लिए क्रीड़ा भारती के तत्वावधान में नवगछिया वॉलीबॉल संघ के द्वारा 21 मार्च से तीस दिवसिय निशुल्क वॉलीबॉल प्रशिक्षण सिविर का आयोजन किया जाएगा. प्रशिक्षण शिविर के लिए आवेदन 10 मार्च से 20 मार्च तक आवेदन लिया जाएगा. प्रशिक्षण शिविर में पूरे अनुमंडल से आवेदन लिए जाएँगे. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रशिक्षक निलेश कुमार ने बताया की 100 खिलाड़ियों को प्रशिक्षण का लक्ष्य रखा है. एक बैठक कर यह निर्णय लिया गया जिसमें उत्तर बिहार क्रीड़ा भारती प्रांत कार्यकारिणी सदस्य कुमार धनंजय सुमन , प्रशिक्षक निलेष कुमार , राजवर्धन कुमार , साहेब ,बमबम कुमार ,विभूती कुमार, उत्तम […]